Udyam Certificate: Download, Registration and Benefits

Udyam Certificate: भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म,लघु और मध्यम प्रकार उद्यम को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। इसके लिए सरकार आम लोगों के पास विभिन्न स्कीम को ला रही है। ताकि इन स्कीम के लाभ प्राप्त कर अपने बिज़नेस को ओर विस्तार कर सके। क्या आपके मन में भी आता है की मैं ये बिज़नेस करूँगा / मैं वैसा बिज़नेस करूँगा? सिर्फ सोचने से बिज़नेस खड़ा नहीं होगा। बल्कि इसके लिए मेहनत करना और सही फैसला लेना होगा। तभी आप छोटे से बिज़नेस को भी धीरे-धीरे बढ़ाने में सफल होंगें।

Overview of Udyam Certificate Registration 2023

TopicUdyam Registration
DepartmentMinistry of Micro, Small and Medium Enterprises
BenefitsBusiness growth
BeneficiaryIndividual or Organisation
Official site URLudyamregistration.gov.in

Udyam Registration तथा Certificate

Udyam Registration: भारत सरकार द्वारा छोटे-छोटे बिज़नेस को ओर अधिक बड़ा करने में या फिर कह सकते है व्यापार को Next लेवल तक पहुंचाने में मदद हेतु लोन दिया जाता है। चूँकि, बहुत से बैंकों द्वारा बिना Udyam प्रमाण के लोन नहीं दिया जाता है। इसके लिए यूजर को Udyam Portal (udyamregistration.gov.in) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है।

Certificate: जब उद्यमी द्वारा आवेदन प्रक्रिया को सफ़लता पूर्वक पूर्ण किया जाता हो तो उसे “उद्यम प्रमाण-पत्र” प्रदान किया जाता है। जिसका लाभ का जिक्र आगे के Paragraph में Explain किया गया है।

IIBF Certificate Download

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे-

  1. पंजीकरण के लिए ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://udyamregistration.gov.in/UdyamRegistration.aspx
  2. फिर, आधार कार्ड नंबर और नाम लिखें जो आधार में मौजूद हो।
  3. ‘Validate and Generate OTP’ बटन पर क्लिक OTP वेरीफाई करना है।
  4. संगठन टाइप को चयन करे और पैन कार्ड नंबर को लिखें तथा “PAN Validate” बटन पर क्लिक कर दें।
Udyam registration
  1. इसके बाद ITR,GSTIN आदि ऑप्शन को चयन करे।
  2. मोबाइल नंबर और ईमेल को भरे तथा केटेगरी,जेंडर,दिव्यांग के विकल्प को चुनें।
  3. उद्यम नाम,यूनिट,पता,ऑफिस पता,बैंक डिटेल्स,स्टाफ की संख्या एवं टर्नओवर विवरण को लिखें।
  4. Then, आगे के स्टेप को भी ‘Yes’ या ‘No’ के विकल्प के अनुसार सेलेक्ट करे।
  5. I agree के बॉक्स में टिक मार्क कर “Submit & Get Final OTP” बटन पर क्लिक करे।

इससे होने वाला लाभ-

  • आवेदक को किसी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं। बिलकुल फ्री में अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते है।
  • बैंक में आसानी से लोन मिलने का सुविधा।
  • यूजर को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
  • पंजीकरण के बाद रिन्यूअल करने की कोई जरूरत नहीं।
  • प्रमाण पत्र उद्यम का आधारभूत पहचान होगा।

Udyam Certificate Download

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
  2. साइट के मेनू में स्थित ‘Print Udyam Certificate’ लिंक पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर,मोबाइल संख्या और ओटीपी सत्यापन के बाद लॉगिन करे।
  4. लॉगिन हो जाने के बाद “Print Certificate” ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते है।
Udyam certificate download

FAQs for Udyam Certificate Registration 2023

Q. क्या आधार के साथ मोबाइल लिंक होना आवश्यक है?

बिलकुल, क्योंकि ओटीपी वेरीफाई करना होगा। इसके लिए आधार मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

Q. क्या यह प्रमाण पत्र सबके लिए लाभदायक है?

इस सर्टिफिकेट का ख़ास उपयोग केवल बिज़नेस उद्देश्य के लिए है। अर्थात उद्यमी लोगों के लिए ही है चाहे व्यापार छोटे स्तर का ही क्यों न हो।

Q. इस ओर किस नाम से जाना जाता है?

इसे अन्य नाम जैसे- ‘उद्यम आधार’ से भी लोग जानते है।

Q. इसके पंजीकरण में कोई गवर्नमेंट आईडी की भी जरूरत होती है क्या?

नहीं, इच्छुक आवेदक स्वयं से भी रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा कर सकते है।

Leave a Comment