- ADVERTISEMENT -

What is Unified Payments Interface? UPI ID Kya Hai

- ADVERTISEMENT -

क्या आपको मालूम है की UPI पेमेंट सिस्टम को भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में एक नया डिजिटल लेन-देन में क्रांति माना जाता है। क्योंकि इसका भुगतान प्रक्रिया बहुत ही आसान,फ़ास्ट एवं सिक्योर होता है। UPI के कारण VISA,MASTER CARD जैसी कंपनी का नींद उड़ गयी है। इसका कारण है इसके यूजर का लगातार वृद्धि होना और पसंद करना। भले आज के समय में UPI का दबदबा भारत में ही है। परन्तु धीरे-धीरे इसका उपयोग अन्य देशों में भी किया जायेगा।

TopicUnified Payments Interface
Payment ModeOnline
CountryIndia
Developed by National Payments Corporation of India
Users100m+ (Monthly Active)

What is Unified Payments Interface?

National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा एक ऑनलाइन भुगतान सिस्टम विकसित किया गया। जिसका नाम ‘Unified Payments Interface’ रखा गया है। जिसे संक्षेप में “UPI” नाम से भी जाना जाता है। यह एक डिजिटल पेमेंट प्रणाली है जिसे मोबाइल द्वारा ही किया जा सकता है। इसका उपयोग करने के लिए यूजर को UPI आईडी Create करना होता है। इसके पश्चात अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन भुगतान,मनी ट्रांसफर,बिल भुगतान आदि कार्य को कर पायेंगें।

Unified Payments Interface, UPI

About UPI ID

UPI ID: जब कोई यूजर यूपीआई पेमेंट सिस्टम में अपना अकाउंट बनता है तो उस यूजर का एक यूनिक आईडी बनता है। जिसे ‘यूपीआई आईडी‘ भी कहा जाता है। सामान्यतः यूपीआई आईडी विभिन्न ऐप जैसे- BHIM, PhonePe, Google Pay, PayTM आदि में अलग-अलग होता है। यूपीआई आईडी पर भी ऑनलाइन पेमेंट कार्य को कर सकते है।

What is Web Development?

How to Use UPI?

इसके लिए यूजर के पास बैंक पासबुक,मोबाइल नंबर तथा एटीएम कार्ड होना चाहिए। परन्तु मोबाइल नंबर बैंक खाता से जुड़ा रहना चाहिए। तभी सफलतापूर्वक यूपीआई का उपयोग कर सकते है।

  • सबसे पहले कोई एक यूपीआई ऐप जैसे- BHIM,PayTM, PhonePe या G-Pay को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।
  • बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Sign Up करे और OTP वेरीफाई करे।
  • इसके बाद Bank को Add करना होगा जिसमें बैंक नाम को सेलेक्ट करे तथा OTP सत्यापन करे।
  • अपना डेबिट कार्ड का नंबर विवरण को भी भरना होगा।
  • जब Successfully वेरिफिकेशन कार्य हो जायेगा तो अपना बैंक बैलेंस,ट्रांसफर आदि कर आसानी से कर सकते है।

Top Mobile UPI Apps List

  • PhonePE
  • PayTM
  • G Pay (Google Pay)
  • BHIM UPI
  • Amazon Pay

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. बैंक के साथ मोबाइल रजिस्टर्ड होना जरुरी क्यों?

इसका सीधा सा कारण है की जब भी यूपीआई से सबंधित कार्य जैसे- Account Create, Password Reset, ID Re-Activated इत्यादि में OTP का सत्यापन जरुरी है।

Q. UPI PIN क्या होता है?

यूपीआई पिन हर उस यूजर को आवश्यकता होती है जो UPI का उपयोग करता है। क्योंकि यह एक 4-6 अंकों का नंबर होता है जो यूजर स्वयं पासवर्ड के रूप में बनाता है। इस पिन की जरूरत हर पेमेंट करते वक्त होती है। आप इसे सिक्योरिटी पिन या पासवर्ड के तौर पर भी कह सकते है।

Q. UPI का Full Form क्या होता है?

UPI का फुल फॉर्म- Unified Payments Interface होता है।

Q. UPI उपयोग करने के लिए कितना बैंक में पैसा होना चाहिए?

अकाउंट बनाने या उपयोग के लिए कोई न्यूनतम बैंक बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती है। आप जीरो बैलेंस से भी अपना यूपीआई खाता बना सकते है। But, कोई भी ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अकाउंट में उतने पैसे होना चाहिए जितना पेमेंट करना है।

Q. डेबिट कार्ड कहाँ से और कैसे प्राप्त करे?

डेबिट कार्ड के लिए यूजर को बैंक जाना चाहिए,जहाँ पर अकाउंट हो वहां से डेबिट कार्ड की मांग करे।

Q. यूपीआई पिन कितने संख्या का होता है?

बैंक के अनुसार चार या छह संख्या का गुप्त नंबर होता है।

Q. एक दिन में एक यूपीआई अकाउंट से कितना तक Send किया जा सकता है?

एक दिन अधिकतम एक लाख तक पेमेंट भेज सकते है।

Leave a Comment