Upstox आज के समय में भारत के टॉप ब्रोकर में से एक है। क्या आप भी शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाना चाहते हो? Share Market में लोग रोज लाखों रुपये कमाते भी है और गवाते भी है। खास कर जो नये लोग इस फील्ड में आते तो अधिक हानि कर जाते है। भारत में कोई सारे ब्रोकर कंपनी मौजूद है उन्हीं में से एक Upstox भी है। जो Stock Buy / Sell ,Mutual Funds, IPO और digital Gold आदि में Investment करने का सुविधा प्रदान करता है। इस पोस्ट में हमनें Upstox क्या है? इससे पैसा कमाने के तरीके,इससे होने वाला लाभ और हानि,उपयोग कैसे करना है? आदि सबंधित टॉपिक को शामिल किया है। अगर Upstox में Account खोलना चाहते हो तो नीचे स्थित लिंक पर क्लिक कर के अकाउंट आसानी से खोल सकते हो।
What is Upstox?
इंडिया के टॉप शेयर मार्केट ब्रोकर कंपनी में से एक है। जिसे पहले RKSV Securities के नाम से जाना जाता था। But अब नाम बदल कर “Upstox” रखा गया है। कंपनी द्वारा अच्छी सर्विस देने की वजह से कुछ सालों में ही तेजी से अपना ग्राहक बना लिया। अभी के समय में लाखों की संख्या में यूजर Upstox से जुड़े हुए है। यदि आप भी लाखों यूजर में शामिल होना चाहते है तो पहले Upstox में Registration करना होगा और अकाउंट बना लेना है। इसमें अभी के समय में Stock Investment,Tranding,IPO,Future & Option,Digital Gold और Mutual Funds की सुविधा उपलब्ध है।
› Jaa Lifestyle Registration and Login प्रक्रिया।
How to Create Upstox Account?
सबसे पहले Upstox Account Opening के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड,पैन कार्ड,मोबाइल नंबर,बैंक पासबुक आदि होना अनिवार्य है। इसके अलावा डिजिटल हस्ताक्षर करना होगा और सेल्फी फोटो लाइव खींचना होगा। सभी आवश्यक डिटेल्स भरने के बाद कंपनी द्वारा अप्रूवल किया जायेगा। जिसमें 1-3 दिनों तक में कम्पलीट हो जायेगा और Username,पासवर्ड प्रोवाइड किया जायेगा। अपना पासवर्ड को चेंज कर अपने अनुसार एक मजबूत पासवर्ड बना लें और मोबाइल ऐप पर लॉगिन करे।
Note: कंपनी द्वारा कोई बार ऑफर जारी किया जाता है जिससे यूजर कम से कम Registration चार्ज पर अकाउंट बना सकता है। लगातार Upstox के यूजर बढ़ रहे है जिसके कारण शायद Feature में Account Opening Charge बढ़ सकता है। इसलिए आज ही अकाउंट खोलें और लाभ उठा लें।
Earn from Upstox-
नीचे हमने मुख्य दो तरीके बताया है जो अधिकतर इस माध्यम से ही पैसा कमाते हैं। इसके अलावा भी अन्य तरीके हैं जिससे Upstox से पैसा कमाया जा सकता है।
1# Stock Buy and Sell
अगर आप Share Market से पैसा कमाने का सोच रहे है तो फिर Upstox एक अच्छा ऑप्शन है। इस ऐप की मदत से हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हो। शेयर मार्केट में लोग कुछ ही समय में करोड़ रुपये भी कमाते है। लेकिन अगर सही से रिसर्च और बिना जानकारी में ही भारी मात्रा में पैसा लगाने के बाद अगर लॉस हुआ। तो फिर कंगाल होने में देर नहीं लगेगी। इसकी मदत से रोज़ Stock Buy और Sell करके भी पैसे कमा सकते हो। जैसे माना की आपने किसी कंपनी के एक स्टॉक को 100 रु० की दर से ख़रीदा और फिर उसी स्टॉक को 150 रु० में बेच दिया। इस तरह से आप एक स्टॉक में 50 रु० का मुनाफा कमाया। अगर आप उसी एक स्टॉक खरीदेने के जगह आपने 100,1000 स्टॉक खरीद लेता तो कितना पैसा होता आप निकाल सकते हो।
2# Upstox Refer and Earn
अगर आप Upstox के Refer लिंक को दूसरे के साथ शेयर करते हो और कोई आपके दिए गए लिंक से ऐप में अकाउंट बना लेता है। तो ऐसे में Upstox आपको एक कमीशन देगा जो 100-1000 रु० तक में से होगा। इस तरीके से प्राप्त राशि को ऐप के Refer and Earn सेक्शन देख सकते हो।
3# Trading Earning Process
Stock Market में आज-कल ट्रेडिंग में भी बहुत तेजी से यूजर रूचि रख रहे हैं। ट्रेंडिंग से रोज हजारों-लाखों रूपये कमाया जा सकता है। But,इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है। अगर सही से ट्रेडिंग नहीं करने पर हजारों का लॉस कुछ मिनटों में भी हो सकता है। इसलिए जब भी Stock Market Trading में शुरुआत करने वाले है उससे पहले अच्छी तरह से ट्रेडिंग की नॉलेज प्राप्त कर लें,फिर Try करना चाहिए।
Stock Market Timings in India जानें।
Benefits of Upstox
- इस ऐप की मदत से पैसा कमा सकते हो।
- मोबाइल ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है।
- म्यूच्यूअल फण्ड,डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करना सरल है।
- Refer लिंक शेयर करके पैसे कमाया जा सकता है।
- किसी प्रकार के समस्या होने पर कस्टमर केयर से संपर्क करना आसान है।
- कम से कम चार्ज पर सर्विस प्राप्त होना।
How to Download Mobile App?
- सर्वप्रथम अपने डिवाइस के अनुसार Google Play या Apple App Store को खोले।
- फिर,डाउनलोड करने के बाद ‘Install’ कर लेना है।
- इसके बाद सभी Permission को Allow करने के पश्चात ‘Open’ कर सकते है।
नोट: कंपनी द्वारा दो मोबाइल ऐप प्ले स्टोर में पब्लिश किया गया है। आप अपने पसंद अनुसार किसी को भी इनस्टॉल कर उपयोग कर सकते है।
User | Registration | Login |
Mobile App | Download |
Official Website | Click Here |
Frequently Asked Questions (FAQs):
यदि किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते वक्त कोई चार्ज नहीं लगता है,But जब उसे Sell करोगे तो चार्ज लगता है।
हाँ,यूजर अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन करने के किसी भी कंपनी का स्टॉक प्राइस के ऊपर-नीचे ग्राफ को चार्ट की मदत से देख सकता है।
पहली बार अकाउंट खोलने पर चार्ज लगता है। ये चार्ज कम-अधिक होते रहता है ऑफर के अनुसार।
CDSL का फुल फॉर्म ‘Central Depository Services Ltd’ होता है।
चूँकि Upstox का पुराना नाम ‘RKSV SECURITIES INDIA PRIVATE LIMITED’ है। इसलिए NSE में इसी नाम से कंपनी रजिस्टर्ड है।
अपस्टोक्स एक निजी कंपनी है, जिसे सेबी द्वारा मान्यता दिया गया है।
कंपनी के कस्टमर केयर से बात कर हेल्प पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा। इसके अलावा ईमेल कर के भी सहायता ले सकते है।
हाँ, ईमेल में यूजर को शेयर सबंधित चार्ट,रिपोर्ट,नोटिस आदि प्रत्येक कार्यकाल दिनों में प्राप्त होता है।
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश (Investment) करने से पहले कंपनी के बारे में जानकारी जुटा लें। क्योंकि शेयर मार्केट जोखिम (Risk) से भरा होता है।