How to Create Website Desktop Version View on Mobile Phone

Desktop Version Interface on Mobile Device : क्या आप अपने वेबसाइट को Mobile Device में भी Desktop Interface Look में दिखाना चाहते हैं? जब भी कोई User आपकी साइट को Open करेगा तो उसे Desktop Version View का Interface दिखाई दे। इसके लिए कुछ वेबसाइट/ब्लॉग का Example लिया है जो Already इसे फीचर को एक्टिव कर रखा है। भारत में Most Popular वेबसाइट जैसे- Sarkariresult.com,Freejobalert.com आदि साइट पर एक्टिव है।

TopicDesktop version view on mobile device
CategoryTech
PlatformWordPress / Blogger
Mobile Friendly Not
UsersSite Admin or blog creators

How to enable desktop view interface on phone device?

(1.) WordPress (Sites)

  • सबसे पहले WordPress Dashboard में जाएँ और ‘Appearance Section’ के “Theme Editor” पर Click करें।
website create a desktop version view on phone
  • फिर, “Theme Header” पर Click करें और <head> ढूंढे  इसके नीचे ये Code <meta content=’width=device-width, initial-scale=1′ name=’viewport’/> दिखाई देगा इसे Remove कर दे। 
  • फिर, “Update file”  पर क्लिक करके “Save” करें। अब आपका वेबसाइट मोबाइल फ़ोन में भी Desktop look Interface दिखाई देगा।

 RNFI से जुड़े और आधार कार्ड से पैसे निकालें।

(2.) Blogger (Sites)

  • सबसे पहले Blogger में Login होकर Dashboard में जाएँ।
  • फिर ‘Theme Section’ में जाएँ और उस पर Click करें।
  • और Edit HTML पर Click करना है।
View Desktop Version on Phone
  • अब आपको <head> खोज लें और उसके नीचे स्थित ये Code <meta content=’width=device-width, initial-scale=1′ name=’viewport’/> को Remove कर दें और “Save Theme” पर Click कर Save कर लें।
  • इसका बाद आपका वेबसाइट Mobile Device पर  Desktop Version में देखने के Ready हो चूका है।

Note: ये Tricks बहुत से  Theme / Template में Enable कर सकते हैं। But, कुछ Theme / Template में ये Tricks काम नहीं करता है। जिस Theme में ये Code मौजूद नहीं हो उसी थीम को कस्टमाइज किया जा सकता है।

Maximum ये Code इस तरह के हो सकते है – 

<meta name=”viewport” content=”width=device-width, initial-scale=1″>

<meta content=’width=device-width, initial-scale=1′ name=’viewport’/>

<meta name=”viewport” content=”width=device-width, initial-scale=1, maximum-scale=10.0, user-scalable=yes”>

Desktop version view interface on phone device

जब किसी वेबसाइट को Mobile  Device में open करने पर वेबसाइट का Look ,Desktop या  Laptop में Open करने पर दिखाई देता हो वैसा हो तो उसे Desktop version view interface on phone device कह सकते हैं। इसे “Desktop Site Version” भी कहा जाता है। लेकिन ये मोबाइल फ्रेंडली नहीं होता है और सर्च रिजल्ट में इसका असर पड़ सकता है।

Advantage and Disadvantage

चूँकि हम जानते ही है की हर चीज या कार्य में लाभ तथा हानि को जरूर तौला जाता है। इसी प्रकार से इसका भी Advantage तथा Disadvantage है जिन्हें एक-एक को दर्शाया गया है।

Advantage (लाभ):

  • वेबसाइट का Interface बिलकुल Expand जाता है और हम आसानी से देख सकते हैं।
  • किसी भी Website को Zoom In और Zoom Out कर के देख सकते हैं।
  • वेबसाइट में Table में अधिक Word, Row/Column हो तो अच्छे से Table को Read नहीं किया जा सकता है। But,Desktop Enable हो तो टेबल को आसानी से पढ़ सकते हैं।
  • कोई बार किसी Online Form को Apply करते समय हमें Desktop Version or Desktop Site करना पड़ता है।

Disadvantage:

  • इससे वेबसाइट ‘Mobile Friendly’ नहीं होता है।
  • साइट को Open करने पर वेबसाइट का Interface छोटा होता है। जिससे अक्षरों को पढ़ने के लिए हमें Page को Zoom करना पड़ता है।
  • सबसे अधिक Problem SEO पर पड़ता है। SEO [Search Engine Optimization] के लिए Google हमेशा Mobile Friendly Page को Recommend करता है। जिसके कारण Mobile Friendly Page हमेशा ऊपर Rank करते हैं।
  • ये User friendly नहीं होता है जो SEO and Visitor के लिए Important होता है।
  • Earning में प्रभाव पड़ना। क्योंकि मोबाइल यूजरों की संख्या अधिक होती है और Desktop साइट करने पर Ads शो ठीक से नहीं होता है।

Desktop site on Google Chrome

अगर किसी भी वेबसाइट को मोबाइल डिवाइस में डेस्कटॉप साइट में देखना चाहते है तो आसानी से Chrome Browser से कर सकते है। इसके लिए वेबसाइट को खोलने के पश्चात क्रोम ब्राउज़र के दाएं तरफ ऊपर में थ्री डॉट पर क्लिक करना है। जिससे वेबसाइट ‘Desktop Version’ View में कन्वर्ट हो जायेगा। इसके अलावा भी कोई अन्य ब्राउज़र में भी डेस्कटॉप साइट करने का विकल्प दिया रहता है। जिसे जब चाहे Enable या Disable कर सकते है। केवल क्रोम में ही होगा यह कहना गलत होगा।

Usefully Links

WordPressGet Here
BloggerClick Here

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या इससे वेबसाइट की Page Speed घट जाती है?

नहीं, इससे वेबसाइट की Speed में कोई फर्क नहीं पड़ता है। परन्तु साइट के View में फर्क दिखाई देगा।

Q. क्या हमें Website को Desktop Version Enable करना चाहिए?

नहीं, यदि आपके Website में Desktop Version Site करना अनिवार्य हो तो कर सकते है। Other wise आप इसे Enable नहीं करें। क्योकि इससे SEO पर फर्क पड़ता है।

Q. क्या Desktop Version Enable सभी Theme में Enable कर सकते हैं? 

Ans: ऊपर दिए गए Tricks से सभी Theme में Enable नहीं कर सकते हैं क्योंकि कोई-कोई थीम में ये कोड नहीं मिलता जिसके कारण Enable नहीं हो पाता है।

Q. क्या हम Blogger Website में भी Enable कर सकते हैं?

हाँ, Blogger हो या WordPress दोनों में Enable कर सकते हैं।

Q. क्या वेबसाइट को कोई भी यूजर Interface look में Change कर सकता है?

नहीं, कोई भी यूजर अपडेट नहीं कर सकता है। वेबसाइट का एडमिन ही कर सकता है।

Q. क्या Theme Update करने पर भी साइट का Look में Change होगा?

जब नया Version थीम को अपडेट करने पर कोड रिमूव हो जाता है। इसलिए फिर से कोड को डालकर Submit कर देना है।

Q. इससे Earning पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Desktop Version में Earning काफी घट जाती है क्योंकि मोबाइल डिवाइस में अच्छे से Ad दिखाई नहीं देते हैं।

Q. वर्डप्रेस और Blogger में से कम खर्च किस में होती है?

वर्डप्रेस की तुलना में Blogger में कम खर्च होती है। जिसका कारण फ्री में होस्टिंग प्रदान करना है।

Leave a Comment