Vinoba Bhave University: Student Registration,Admission and login

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी (VBU) झारखण्ड में स्थित एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है। जिसमें प्रति वर्ष हजारों की संख्या में स्टूडेंट एडमिशन लेते है। क्या आप भी यहाँ पर प्रवेश लेना चाहते है? तो प्रवेश प्रक्रिया से आसानी एडमिशन ले सकते है। Vinoba Bhave University का स्थापना 1992 किया गया। ताकि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार का दिक्क्त का सामना न करना पड़े।

Overview of Vinoba Bhave University 2023

University NameVinoba Bhave University
StateJharkhand
Established1992
Authority byState govt. of Jharkhand
Official site URLvbu.ac.in

About Vinoba Bhave University

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला में स्थित एक उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला विश्वविद्यालय है। यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्स का पढ़ाई होती है। सरकार द्वारा संचारित है जिसमें मुफ्त में विभिन्न कोर्स का पाठ्यक्रम को पूरा कर सकते है। इसके अंतर्गत 22 कॉलेजों को Managed किया जाता है। स्टूडेंट्स को डिग्री और शिक्षा प्रदान करने में महत्तपूर्ण योगदान है। यह झारखण्ड का प्रमुख यूनिवर्सिटी में से एक है। जिसमें हजारों की संख्या में विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी करते है।

PPK College Admission Process 2023

How to Students Registration?

  1. रजिस्ट्रेशन करने लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://www.vbu.ac.in/login
  2. स्टूडेंट लॉगिन पर क्लिक करने बाद ‘Account Create’ पर क्लिक करे।
  3. फिर, विद्यार्थी का नाम,कोर्स,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर आदि को लिखें।
Student login on vinoba bhave university portal
  1. इसके बाद मोबाइल में OTP आएगा,उसे वेरीफाई कर लेना है।
  2. फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करे और कैप्चा कोड को भरे।
  3. Create Account के बटन पर क्लिक कर दें।
  4. Then, स्टूडेंट का Registration Successful लिखा दिखाई देगा।

Available Main Services-

  • Migration Apply
  • Student Registration & Login
  • Duplicate Certificate
  • Application Form
  • Admit Card
  • University Admin

Login on vbu.ac.in

यदि आपने सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो Vinoba Bhave University के साइट में Login कर पायेंगें। लॉगिन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के लॉगिन पेज में जाएँ- https://www.vbu.ac.in/stdlogin
  2. Again, ‘Username’ और ‘Password’ को डालें।
  3. इसके बाद कैप्चा कोड को सही से लिखें तथा “Login” बटन पर क्लिक करे।
Student login on vbu.nic.in

e-विद्या वाहनी पोर्टल लॉगिन।

Contact Details of VB University

  • हेल्पलाइन नंबर: 8987791007, 06546-270982
  • मेल आईडी: bkgvbu59@gmail.com, ce@vbu.ac.in
  • पता: NH-33, सिन्दूर, हज़ारीबाग-825301

Important Links

StudentRegistration | Login
Official websiteGet Here

FAQs for Vinoba Bhave University 2023

Q. यूजर आईडी और पासवर्ड कहाँ प्राप्त होता है?

जब पंजीकरण प्रक्रिया करते है तो सफलता पूर्वक होने पर Username तथा Password को मोबाइल में मैसेज में प्राप्त होगा।

Q. क्या फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना अनिवार्य है?

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में फोटो और स्टूडेंट का सिग्नेचर को अपलोड जरूर करे अन्यथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा नहीं कर पायेंगें।

Q. VBU का Full Form क्या होता है?

VBU का फुल फॉर्म- ‘Vinoba Bhave University’ होता है। विनोबा-भावे यूनिवर्सिटी को संक्षेप में जाना जाता है।

Q. क्या इसमें फीस में लगती है?

चूँकि, ये एक सरकारी विश्वविद्यालय (University) है। इसलिए सभी कोर्स मुफ्त में कराया जाता है।

Q. स्टूडेंट को कॉलेज से सबंधित कोई समस्या हो तो क्या करे?

अगर किसी विद्यार्थी को कॉलेज से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हो रही है तो उसे कॉलेज में जा कर अपनी समस्या बतायें।

Q. पोर्टल में क्या HRMS रिपोर्ट तथा Pay Slip का सुविधा है?

बिलकुल, HRMS Report एवं Pay-Slip से सबंधित इन्फॉर्मेशन भी ऑफिसियल साइट में उपलब्ध कर दिया गया है। परन्तु इसके लिए यूजर को पहले लॉगिन करने की जरूरत होगी।

Q. रांची यूनिवर्सिटी के तुलना में यह यूनिवर्सिटी प्रसिद्ध है?

नहीं, रांची यूनिवर्सिटी के अपेक्षा विनोबा भाव यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स भी कम ही मौजूद हैं।

1 thought on “Vinoba Bhave University: Student Registration,Admission and login”

Leave a Comment