- ADVERTISEMENT -

Wbregistration: Land Market Value, Property Details & Stamp Duty

- ADVERTISEMENT -

पश्चिम बंगाल के फाइनेंस एवं राजस्व विभाग द्वारा ‘Wbregistration‘ पोर्टल को जारी किया गया है। जिसका उपयोग शायद आपने भी कभी न कभी किया होगा। पोर्टल की मदत से ज़मीन से सबंधित कार्य को ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। हर किसी का सपना होता है की “उनका बड़ा सा जमीन हो और बड़ा सा घर अपने लिए बनायें”।

परन्तु, जमीन खरीदने के बाद हमें उस भूमि का Registration भी करना होता है। ताकि सरकार को भी पता चल सके की इस जमीन को किसने ख़रीदा और इसका मालिक अब कौन है। इसके आलावा जमीन के रजिस्ट्रेशन से जमीन के मालिक होने का सबूत भी मिल जाता है।

West Bengal WB-Registration Portal 2023

PortalDirectorate of Registration and Stamp Revenue
Authority byGovernment of West Bengal
ServicesLand value,registration,stamp and registration charge fee etc.
Department byFinance Dept. Govt. of West Bengal
Official site URLwbregistration.gov.in

WB Registration पोर्टल क्या है?

पश्चिम बंगाल के राज्य सरकार द्वारा जारी एक पोर्टल है, जिसमें Land Registration, Market Value of Land,Stamp Charge आदि से सबंधित कार्य के लिए ऑनलाइन उपयोग किया जाता है। साइट की मदत से आसानी से किसी जमीन के रेजिट्रेशन फीस,स्टाम्प चार्ज कितना लगेगा भी इसे चेक किया जा सकता है।

इसके अलावा बहुत कार्य जमीन से सबंधित इस पोर्टल से ऑनलाइन कर सकते हो। किसी जमीन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए हमें इसके फीस देनी पड़ती है। जिसमें ज़मीन जिन क्षेत्रो में स्थित है, इसके आधार पर फीस लिया जाता है। इसके आलावा Stamp Duty Charge भी अलग से देना पड़ता है।

WBRegistration में Login कैसे करे?

  • सबसे पहले Wbregistration के होम पेज को खोल लेना है।
  • खुल जाने के बाद उपलब्ध Login के बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर, ‘User Name’ और ‘Password’ को बॉक्स में डालें।
  • Security कोड को भर ले और “Log In” पर क्लिक करना है।
Wbregistration Login

Market Value of Land Check

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट पर जाएँ और E-Service में Calculator बटन पर क्लिक कर दें।
  2. इसके बाद “Market Value of Land” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. फिर एक नया विंडो खुलेगा जिसमें पता,प्लॉट नंबर,खतियान नंबर,जमीन के क्षेत्रो और अन्य विवरण को भरें जो माँगा गया हो।
  4. “Captcha” नंबर को भरें और “Display Market Value” पर क्लिक करें।
  5. अब, आप जमीन के मार्केट वैल्यू और अन्य विवरण देख पायेंगें।

Stamp Duty और Registration Fee

  • ऑफिसियल वेबसाइट के “Stamp Duty and Registration Fee” के लिंक पर क्लिक करें।
  • Transaction Major और Transaction Minor को Select करें।
  • इसके बाद Local Body को भी सेलेक्ट कर लें।
  • अब, मार्केट वैल्यू रुपये डालें। जो आपका जमीन का मार्केट वैल्यू है।
  • “Captcha code” को डालें और “Display” लिखें बटन पर क्लिक करें।
Stamp Duty and Registration Fee Check Online

Seller,Buyer तथा Party Name देखें-

  1. पहले Wbregistration वेबसाइट के Seller/Buyer and Party Name के पेज को Open करें।
  2. इसके बाद ‘First’ और ‘Last Name’ को लिखें।
  3. फिर, “Year” को चुनें जिस वर्ष में जमीन की लेन-देन की गयी हो।
wbregistration buyer and seller
  1. जिला (District) चुनें और “Captcha” नंबर को भी भरें।
  2. अब, “Display” पर क्लिक करें इसके बाद सभी Details दिखाई देगा तथा View Property के “View” लिंक से अधिक Details देख सकते हैं।

Jaa Lifestyle Login & Registration प्रक्रिया जानें।

WBRegistration में Complaint Submit

  • सर्वप्रथम,Official वेबसाइट के इस पेज पर जाएँ- |Click Here|
  • फिर,Suggestion/Complain Submission को सेलेक्ट करे।
  • नाम,पता विवरण,मोबाइल नंबर,ईमेल आदि को भर लें।
  • इसके बाद यदि शिकायत करना है,”Your Complaint” को चुने और कोई सुझाव देना है तो “Your Suggestion” को चुन लें।
  • जो भी सुझाव या शिकायत हो,उसे खाली बॉक्स में लिखें।
  • अगर फाइल अपलोड करना चाहते है,तो PDF फॉर्मेट में अपलोड करे। जो अधिकतम फाइल की साइज 1 MB हो।
  • अब,Captcha कोड को डालें और “Submit” पर क्लिक करे।

नोट: पहले ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराये और अगर इसमें कोई कार्रवाई न होने के स्थिति में कार्यालय में जाएँ।

शिकायत का स्टेटस चेक करे-

1. सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट के इस पेज को Open करना होगा।

2. फिर,दो ऑप्शन ‘Grievance ID’ और ‘Applicant’ शो होगा।

3.  इसके बाद चुने गए ऑप्शन के अनुसार Grievance ID,नाम,मोबाइल नंबर,तारीख आदि दिखाई देगा।

4. कैप्चा कोड को भरे और “Search” पर क्लिक करे।

Transacted Property Details

  • इसके लिए पहले wbregistration.gov.in के Transacted Property इस लिंक में जाएँ।
  • Property Distract और Property Thana को सेलेक्ट करे।
  • फिर, Local Body को चुनें तथा वर्ष चुनें जिस साल का देखना चाहते हो।
  • जिला चुनें जहाँ से Registered किए है। फिर दो विकल्प Road Wise Search और Mouza Wise Search इनमें से एक को चुनें।
  • Then, “Security Code” को डालें और “Display” बटन पर क्लिक करें।

 मुख्यमंत्री सुकन्या योजना आवेदन करें।

सबंधित विभाग के संपर्क विवरण-

Help Desk
Phone No.033-2225 9145
Email IDadsrerac.igr-wb@nic.in
Shri Abhijit Kumar Das
Mobile Number 033-2214 1566 / 9830596876
Email IDdabhi1962@gmail.com
Address Fortuna Tower, 9th Floor, 23A N.S. Road, Kolkata-700 001
Shri Anup Kumar Das
Mobile Number 033-2235 0063 / 9434530120
Email Idacsrberac.igr-wb@nic.in
Address Govinda Bhavan, 9th Floor, Brabourne Road, Kolkata-700 001

FAQs: West Bengal WB Registration Portal 2023

Q. क्या सभी राज्यों के लिए इस पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है? 

नहीं, ये पोर्टल खास कर केवल पश्चिम बंगाल राज्य के लिए ही जारी किया गया है।

Q. रजिस्ट्रेशन चार्ज और स्टाम्प चार्ज क्या अलग-अलग देना पड़ता है? 

बिलकुल, दोनों का चार्ज अलग-अलग लगता है। चार्ज की राशि देखने के ऑफिसियल वेबसाइट में देखें।

Q. क्या ज़मीन का पंजीकरण करना आवश्यक है?

हाँ, खुद के जमीन का रजिस्ट्रेशन जरूर करा लेना चाहिए। इससे जमीन भूमि मालिक के नाम पर कागज़ात बनता है।

Q. WBRegistration किस राज्य का ऑफिसियल पोर्टल है?

WB Registration वेस्ट बंगाल के पोर्टल है जो जमींन से सबंधित कार्य के लिए उपयोग होती है।

Q. स्टाम्प ड्यूटी रेट कितना प्रतिशत घटाया गया है?

स्टाम्प ड्यूटी रेट में 2% का Reduce किया गया है। इसके अलवा Circle Rate / IGR रेट में भी 10% तक घटाया गया है।

Q. क्या भूमि-खरीदारी में झगड़ा भी होता है?

बिलकुल भूमि से सबंधित लेन-देन में दो पक्षों में ज्यादा झगड़ा देखने को मिलता है।

Q. क्या पोर्टल में e-Service Analytics उपलब्ध किया गया है?

हाँ, यूजर के सुविधा हेतु पोर्टल के होम पेज में ही e-Service Analytics चार्ट को उपलब्ध कर दिया गया है।

Q. जमीन के खरीद-बिक्री में धोका-धोड़ी भी होता है?

बहुत से लोगों के ज़मीन के खरीदने या बेचने से सबंधित विवाद होता है। जिससे सालों तक कोर्ट में मुकदमा जारी रहता है।

Q. क्या शिकायत करते ही उसका समाधान हो जाता है?

नहीं, यूजर को कुछ वक्त इंतिजार भी करना पड़ सकता है। क्योंकि विभागीय कार्य में समय भी लगता है।

Leave a Comment