- ADVERTISEMENT -

What is Web Development? Benefits, Main Task and Why Needed

- ADVERTISEMENT -

Web Development: खुद से वेब डेवलपमेंट का कार्य करना मेरे अनुसार बहुत ही Independent वर्क होता है। अगर आपको भी ऐसे काम करने में मजा आता है जिसमें किसी का रोज़ाना ऑर्डर फॉलो करना न पड़े। इसके लिए आपको Independent Web Developer बनने की जरूरत है। वैसे तो बहुत से कार्यों या बिज़नेस में खुद भी बोस बन सकते है। But, इस पोस्ट में हमनें केवल वेब डेवलपमेंट की बात कर रहे है।

TopicWeb Development
WorkOnline from home or office
CoursePaid and Free Available

What is Web Development?

वेब डेवलपमेंट का सबंध वेबसाइट निर्माण से है। अर्थात किसी यूजर द्वारा वेबसाइट बनाना, डिजाइन करना,पब्लिश करना तथा वेबसाइट को इंटरनेट द्वारा यूजर विजिट करने समर्थ हो। ऐसे ही कार्य को सरल भाषा में ‘Web Development‘ कह सकते है। जिसमें वेबसाइट से सबंधित सभी कार्य को किया जाता है।

इंटरनेट विस्तार होते ही वेबसाइटों की संख्या भी बढ़ रही है। क्योंकि वेबसाइट की मदद से बहुत से कार्य आसान किया जा सकता है। साइट बनाना अब बहुत ही सरल हो गया है क्योंकि इसके लिए ब्लॉग पोस्ट तथा यूट्यूब वीडियो उपलब्ध है। जिससे एक बेसिक साइट आसानी से बना सकते है।

Web development

Main Task in this-

  • वेबसाइट डिजाइन करना।
  • पोस्ट और पेज बनाना।
  • सर्च इंजन में इंडेक्स कराना।
  • ट्रैफिक में बढ़त्तरी करना।
  • SEO तथा यूजर फ्रेंडली पोस्ट लिखना।
  • साइट स्पीड में वृद्धि करना।
  • साइबर अटैक से सुरक्षित रखना।
  • साइट को Publically उपलब्ध कराना।

Why Need Web Development?

जब से इंटरनेट में बूम आया है आईटी सेक्टर में इसके डेवलपर की भारी मांग होने लगी है। इंटरनेट बूम में वेबसाइट का भी बहुत हिस्सदारी है। क्योंकि दुनिया का प्रमुख सर्च इंजन गूगल भी यूजर को सर्च रिजल्ट में वेबसाइट ही शो करता है। जिस वजह से वेब डेवलपमेंट में इम्प्रूवमेंट होना तो था ही। परिणाम स्वरूप Web Development एक टॉप कोर्स में भी शामिल हुआ।

क्या आप भी वेब डेवलपमेंट में अपना रूचि रखते है? इसमें करियर बनाने का अपार अवसर है। अभी बहुत अच्छा समय है आज से ही सीखना शुरू करे और वेब डेवलपमेंट में एक्सपोर्ट बने।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. Web Development कैसे सीखें?

वेब डेवलपमेंट कोर्स को आप ऑनलाइन भी सिख सकते या फिर किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले कर सिख पायेंगें। आप अपने सुविधा अनुसार सही माध्यम का चयन करे।

Q. वेब डेवलपमेंट में करियर का क्या संभवना है?

इस फील्ड में अभी लगातार बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है।

Q. इस स्किल से क्या पैसा कमाया जा सकता है?

बिलकुल, आप स्वयं अपना प्रोजेक्ट शुरू कर सकते है तथा जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न कंपनी में इस स्किल की वजह से नौकरी पा सकते है।

Q. वेब डेवलपमेंट सीखने के लिए उम्र मायने रखता है?

चूँकि यह स्किल कोई भी यूजर / किसी भी उम्र के यूजर खुद से भी सीख सकता है। इसके लिए कोई उम्र सीमा मायने नहीं है बस प्रतिभा एवं जुनून होना चाहिए।

Q. इस क्षेत्र में सफल होने के लिए एक स्टार्टअप में क्या गुण होना चाहिए?

फ़ास्ट सफल होने के लिए प्रोजेक्ट से किसी यूजर को शत प्रतिशत Satisfaction होना चाहिए।

Leave a Comment