क्या आप ‘What is Web Hosting in Hindi’ टॉपिक पर जानना चाहते है? होस्टिंग की जरूरत सभी वेबसाइट ओनर को पड़ती है। यदि आप भी कोई वेबसाइट क्रिएट करना चाहते है या फिर क्रिएट कर चुके है तो Best Hosting Provider in India का ही होस्टिंग उपयोग करे। इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होती हैं। जिसे यूजर अधिक पसंद करते है। इस पोस्ट में होस्टिंग से सबंधित जानकारियां दी गयी है। जानने के इच्छुक है तो पूरा तक जरूर पढ़ लें।
Page Contents
Overview of Web Hosting Company 2022
Category | Hosting |
Membership | Paid |
Users | Blogger,Apps & Site owner |
Service Available | Worldwide |
Plan Service | Monthly and Yearly Based |
Site Required | Domain,Hosting & Theme etc. |
What is Web Hosting?
वेब होस्टिंग को सिंपल शब्दों में कहे तो किसी भी वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोरेज करता है। जब कोई यूजर वेबसाइट के URL से वेबसाइट को Open करने का कोशिश करता है तो होस्टिंग यूजर के Request पर उस कंटेंट को शो करता है। जिससे यूजर को वेबसाइट के कंटेंट दिखाई देता है। वेब होस्टिंग कोई प्रकार के होते है,साइट एडमिन अपने जरूरत के हिसाब से होस्टिंग के प्लान को खरीद सकता है।
वेब होस्टिंग की आवश्यकता क्यों होती है?
Web Hosting सभी लोगों के लिए काम का नहीं है। इसे केवल ब्लॉगर,वेबसाइट और ऐप बनाने वाले ही लोग ही होस्टिंग को खरीदते है और उसमें होस्ट करते है। किसी साइट ओनर का ही जिम्मेवारी है की वह यूजर को Best Experience प्रोवाइड करे। इससे यूजर दोबारा वापस आएगा और ओनर को अधिक ट्रैफिक प्राप्त होगा। इसलिए हमेशा अच्छी होस्टिंग में ही अपनी साइट को होस्ट करना चाहिए।
Top Hosting Company in India?
- Siteground
- Cloudways
- Hostinger
- A 2 Hosting
- Bluehost
- Hostgator
FAQs for ‘What is Web Hosting in Hindi’ Topic 2022
हाँ, यदि आप फ्री में होस्टिंग खोज रहे है तो आपको Blogger / Blogspot में वेबसाइट को बनाना होगा। But, पहले Blogger / Blogspot के लिमिट फीचर के बारे जाने लें, फिर इसमें वेबसाइट Create करे।
कंपनी अपने सर्विस के अनुसार चार्ज लेती है। इसलिए प्राइस में अंतर होती है।
लगभग सभी होस्टिंग कंपनी द्वारा अधिक दिनों के प्लान में काफी डिस्काउंट दिया जाता है।
सभी Hosting Company द्वारा समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर करते है। इसके अलावा कूपन कोड का उपयोग करना चाहिए।
हाँ,इन सभी होस्टिंग कंपनी द्वारा Affiliate Program का भी सुविधा कस्टमर प्रदान करते है। जिसे यदि को आपके लिंक से जा कर होस्टिंग खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा।
हाँ,कोई सारी होस्टिंग कंपनी डोमेन बुकिंग का सर्विस भी प्रदान करते है।
क्लाउड हूटिंग में शेयर होस्टिंग की तुलना में अधिक स्पीड पाई जाती है।