यदि आप एक ब्लॉगर है तो ‘WP Rocket‘ का नाम तो जरूर सुना होगा। वर्डप्रेस यूजर इसका उपयोग करते है जो अपनी वेबसाइट की स्पीड बूस्ट करना चाहते है। WP रॉकेट एक ‘Premium WordPress Plugin‘ है जो वेबसाइट के लिए ‘Best Caching Plugin‘ के नाम से भी ज्यादा उपयोग किया जाता है। यदि आप भी अपनी साइट की स्पीड बढ़ाने का सोच रहे तो यह Plugin आपके लिए उपयोगी है।
What is WP Rocket?
यह एक वर्डप्रेस प्लगइन है जो वेबसाइट का Speed Boost करने में सहायक है। But, इस प्लगइन को फ्री में उपयोग नहीं किया जा सकता है क्योंकि ये एक प्रीमियम प्लगइन है। इसका उपयोग करने के लिए यूजर को ऑफिसियल वेबसाइट पर Sign Up करना होगा। इसके पश्चात Plugin को Buy करना होगा।
How to User Login on WP Rocket?
यदि आप वेबसाइट में Sign Up कर चुके है तो लॉगिन भी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से डाल कर लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
- वेबसाइट के मेनू (Menu) में स्थित ‘Sign In’ पर क्लिक करना है।
- इसके बाद लॉगिन बॉक्स खुलेगा जिसमें ‘Email’ और ‘Password’ को डालना है।
- अब, “Login” के बटन पर क्लिक करे।
Alternative and Coupon Code
(a) Alternative Plugins: सभी प्रोडक्ट के मार्केट में Alternatives होते है। WP Rocket के भी Competitors हैं जो काफी पॉपुलर हैं। जिनमें कुछ Paid और Free Version के भी उपलब्ध है। जो निम्न प्रकार के है-
- WP Super Cache
- Lite Speed Cache
- WP Optimize
- WP Fastest Cache
- W3 Total Cache
(b) Coupon Code: कंपनी अपने प्रोडक्ट को ओर अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए समय-समय पर कूपन कोड से भी छूट दी जाती है। जिसका उपयोग बहुत से यूजर करते है। जिससे यूजर का पैसा भी बचता है और प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को नया ग्राहक भी मिल जाता है।
Message Send (For Any Question)
- सबसे पहले इसके लिए कंपनी के Contact पेज को Open करे।
- फिर, टॉपिक को चुनें जिससे सबंधित हो।
- फर्स्ट और लास्ट नाम को लिखना है।
- इसके बाद Email और Summary को लिखें।
- अब,मैसेज बॉक्स में अपनी समस्या को लिखना है और प्राइवेसी पॉलिसी को चेक मार्क करे तथा कैप्चा कोड को डालें। “Send” के बटन पर क्लिक करे।
WP-Rocket website | Get Here |
Homepage (Our) | Click Here |
Frequently Asked Questions (FAQs):
हाँ, यदि यूजर को Plugin पसंद न आये तो एक महीनें (30 Days) के भीतर Refund के लिए Request किया जा सकता है। जिसमें बिना किसी सवाल का रिफंड किया जाता है।
वर्डप्रेस के Plugins स्टोर में WP Rocket उपलब्ध नहीं है। इसलिए इसे यहाँ से इनस्टॉल और एक्टिव नहीं किया जा सकता है।
हाँ, क्रेडिट कार्ड के फिर PayPal के माध्यम से यूजर भुगतान कर सकता है।
कंपनी द्वारा अपने कस्टमर को Renewal करते वक्त डिस्काउंट प्रदान करती है। जिसका लाभ WP राकेट यूजर उठा सकते है।
नहीं, कूपन कोड को कुछ दिनों या महीनों भर के लिए Active होता है। इसके बाद वह Expire हो जाता है। जो किसी काम का नहीं होता है।
लगभग 80% तक Default सेटिंग Plugin की ओर से ही Activate के पश्चात कार्य करता है। बाकि बचे लगभग 20% को आप मैन्युअल भी कर सकते है।