(CSPDCL Bill) Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) द्वारा राज्य में बिजली की आपूर्ति की जाती है। विभाग ने उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए ऑनलाइन माध्यम से बिल चेक तथा भुगतान जैसे कार्य को उपलब्ध कराया है। यदि आप भी ‘Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited‘ के उपभोक्ता है तो ऑनलाइन ही बिजली से सबंधित कार्य कर सकते है।

Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited 2023

CompanyChhattisgarh State Power Distribution Company Limited (CSPDCL)
StateChhattisgarh
Toll Free No1800-2334687
CategoryElectricity
Official site URLcspdcl.co.in

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) क्या है?

राज्य में बिजली उत्पादन तथा सप्लाई के लिए बिजली विभाग कार्य करती है। जिससे पूरे राज्य भर में बिजली प्रदान किया जाता है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा राज्य में बिजली सप्लाई किया जाता है। कंपनी द्वारा 2009 से ही पुरे स्टेट में बिजली प्रदान किया जाता है।

CG Bhuiyan से खसरा विवरण निकालें।

बिजली बिल ऑनलाइन चेक

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के ‘Quick Bill Payment‘ लिंक पर जाएँ।
  2. फिर, बॉक्स में ‘B.P No’ को डालना है तथा Next आइकॉन पर क्लिक करे।
  3. कैप्चा नंबर को भरे और ‘Next’ पर क्लिक करे।
  4. अब, B.P No,Consumer Name,बिल नंबर तथा बिल अमाउंट आदि दिखाई देगा।
cspdcl bill check

CSPDCL का बिजली बिल भुगतान

यदि आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा करना चाहते है? तो घर बैठे ही अपने मोबाइल से भी जमा कर सकते है। इसके लिए पहले ऊपर दिए गए बिजली बिल चेक प्रक्रिया को करना होगा। इसके बाद ‘Pay Bill‘ लिंक पर क्लिक करना है और “Pay Now” पर क्लिक करे। इसके पश्चात पेमेंट गेटवे खुल जायेगा,जिसमें Debit /Credit Card,Internet Banking,QR,वॉलेट,UPI ID आदि से पेमेंट कर पायेंगे।

नोट: पेमेंट सफलता पूर्वक हो जाने के बाद Receipt स्लिप को जरूर रख ले या प्रिंट करे।

CSPDCL में उपलब्ध सर्विस-

  • ऑनलाइन बिजली बिल जाँच तथा बिल भुगतान।
  • नया कनेक्शन के लिए आवेदन।
  • शिकायत के लिए ऑनलाइन सुविधा।
  • विभाग का मोबाइल ऐप उपलब्ध।
  • उपभोक्ता का विवरण चेक।
  • Consumer तथा Employee के लिए लॉगिन करने की सुविधा।

विभाग के संपर्क विवरण

यदि किसी उपभोक्ता को बिजली विभाग के कार्य से समस्या हो या फिर कंपनी के सम्पर्क डिटेल्स की तलाश में है। इसलिए ऐसे स्थिति में हेल्पलाइन नंबर,ईमेल आईडी तथा पता का विवरण देख सकते है।

  • Helpline No (Toll Free): 1912, 18002334687, 07711912
  • Email ID: [email protected]
  • Address: Vidyut Seva Bhavan, Danganiya, Raipur-492013

Important Links

बिजली बिलचेक | भुगतान
Official WebsiteClick Here

FAQs for Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited 2023

Q. क्या विभाग ने मोबाइल ऐप भी जारी किया है?

हाँ, विभाग ने बिजली से सबंधित कार्य के लिए मोबाइल ऐप भी लांच किया है। जिसे फ्री में उपयोग कर सकते है।

Q. मोबाइल ऐप का नाम क्या रखा गया है?

विभाग द्वारा जारी मोबाइल ऐप का नाम ‘मोर’ रखा गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर उपयोग कर पायेंगे।

Q. CSPDCL का Full Form क्या होता है?

CSPDCL का फुल फॉर्म- ‘Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited’ होता है।

Q. यदि किसी उपभोक्ता को शिकायत हो तो क्या करे?

ऐसे परिस्थिति में उपभोक्ता ऑनलाइन भी शिकायत सबमिट कर सकता है। But, इसके अलावा कार्यालय में जा कर भी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Q. क्या कार्यालय में बिजली बिल जमा किया जा सकता है?

यदि उपभोक्ता चाहे तो बिजली विभाग के कार्यालय से भी बिल का राशि जमा कर सकते है।

Q. NEFT/RTGS पेमेंट सिस्टम से बिल भुगतान कर सकते हैं?

हाँ, RTGS/NEFT भुगतान प्रणाली का उपयोग कर भी बिजली बिल पेमेंट कर पायेंगें। परन्तु इसके लिए पहले यूजर को पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Q. क्या बिजली बिल सीएसी के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है?

बिलकुल, CSC के VLE भी ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राज्य के बिजली बिल भुगतान एवं चेक कर पायेंगें।

Leave a Comment