(JBVNL) झारखण्ड बिजली वितरण निगम लि० का बिल जाँच एवं भुगतान

Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) कंपनी जो झारखण्ड राज्य में बिजली सप्लाई का कार्य करती है। आज के समय में भारत के लगभग सभी गांव-घरों में बिजली पहुंच ही चुकी है। बहुत ही कम गांव मौजूद है,जहाँ बिजली अभी तक नहीं पहुंची हो। वैसे तो जिन क्षेत्रो में बहुत अधिक वन-जंगल हो इन क्षेत्रो में बिजली पहुंचाने में विभाग को भी दिक्क्त होती है। जिसके वजह से भी आसानी से बिजली नहीं पहुंच पाती है। लेकिन सरकार लगातार हर क्षेत्रो में बिजली पहुंचाने में कोशिश कर रही है। झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का राज्य में बिजली सप्लाई में मुख्य योगदान है

Bill CheckPayment
JBVNL Department Jharkhand
CompanyJharkhand Bijli Vitran Nigam Limited
Helpline Number1912
Register consumer No.3.2Million+
Services (available)Bill check, New connection, Payment, bill history etc.
Official websitejbvnl.co.in

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) क्या है?

झारखण्ड राज्य के लगभग सभी गांवों में अब बिजली पहुंच चुकी है। राज्य में बिजली वितरण कार्य में झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का योगदान सबसे अधिक है। कंपनी का परिचालन की बात करे तो 2014 से ही शुरू किया गया है। झारखण्ड स्टेट में बिजली के खपत को पूरा करने में ये कंपनी काम करती है। JBVNL के पास लगभग 32 लाख से भी ज्यादा पंजीकृत उपभोक्ता है और इसमें ओर अधिक संख्या की बढ़तरी भी हो रही है। सात बिजली आपूर्ति क्षेत्रो (रांची,धनबाद,हज़ारीबाग,सिंहभूम,मेदिनीनगर,दुमका और गिरिडीह) में जिनमें कुछ श्रेणी जैसे- HT, LTIS, DS, NDS, IAS आदि के लिए बिजली वितरण में शामिल है।

भू नक्शा झारखण्ड का देखें।

बिजली बिल चेक ऑनलाइन करे

  1. सबसे पहले JBVNL साइट के इस लिंक को खोलें- https://suvidha.jbvnl.co.in/epi/login.aspx
  2. फिर, मोबाइल नंबर को डाले और I’m not a robot बॉक्स में क्लिक वेरीफाई कर लें।
  3. Next बटन पर क्लिक करने बाद डाले गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे डाल कर सत्यापन करे।
  4. Sign In करने के बाद Pay Your Bill के ऑप्शन पर क्लिक करे। ‘Consumer No.’ को लिखें और ‘Sub Division’ को चुनें।
  5. Get Data के बटन पर क्लिक करे। जिससे Consumer का नाम और बकाया राशि शो होगा।

झारखण्ड बिजली बिल पेमेंट

बिल भुगतान के लिए पहले यूजर को अपने मोबाइल नंबर से OTP वेरीफाई कर Sign In करना होगा। जहाँ पर फर्स्ट बिजली बिल चेक के प्रक्रिया को करना है। इसके बाद उपलब्ध पेमेंट के माध्यम से बकाया अमाउंट (Due Amount) को पेमेंट कर सकते है।

नया कनेक्शन रिपोर्ट देखें-

  • सबसे पहले Official Website के इस लिंक पर जाएँ – http://suvidha.jbvnl.co.in/report.aspx
  • फिर, एक New विंडो Open होगा जिनमें जिला चुनें और Date Select करें कब से कब तक का Report देखना चाहते हैं। 
  • Then, “Display Report” पर क्लिक करना है।  

JBVNL में Mobile Number Update

अगर कोई बिजली उपभोक्ता मोबाइल नंबर अपडेट करने करने का सोच रहा हो,तो कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से भी अप्लाई कर सकता है। इसके लिए नीचे दिए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना होगा-

  1. सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट के ‘JBVNL Mobile Number Update‘ के लिंक पर क्लिक करे।
  2. फिर, “Consumer Number” और “K No.” को भरे।
  3. जिस मोबाइल नंबर को जोड़ना चाहते हैं,उस नंबर को डालें।
  4. Consumer Name और Email ID को भी डाले। फिर, “Next” बटन पर क्लिक करे।
  5. अब, डालें गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा। OTP डाल कर Verify करे। इस तरह से आप मोबाइल JBVNL Portal में नंबर जोड़ सकते हैं।

यूजर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले Official Site के इस लिंक पर क्लिक करें – Open Here
  • फिर, “First Name” और “Last Name” को भरना होगा।
  • Email ID, Mobile No और District (जिला) नाम को भरें। 
  • अब, I’m not a robot पर क्लिक करना है और ‘Register’ पर क्लिक करे।
  • इसके बाद डालें गए मोबाइल नंबर और ईमेल में ‘User Id’ और ‘Password’ देख सकते है।
JBVNL User Registration
यूजर पंजीकरण का स्टेप

Login on jbvnl.co.in

1. फर्स्ट में JBVNL-पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- http://suvidha.jbvnl.co.in/login.aspx (Click Here)

2. जिसमें ‘Username’ और ‘Password’ को डालें।

3. और I’m not a robot पर Click करें। अब, “Login” के बटन पर क्लिक कर दें।  

JBVNL Jharkhand login
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन

पहले का बिजली बिल निकालें

यदि आप बिजली भुगतान के हिस्ट्री को देखना चाहते है तो सबसे पहले बिल देखने की प्रक्रिया को दुहरायें। जिसे पहले ही हमनें बताया है। इसके बाद Consumer Basic Details और Monthly Wise Billing विवरण शो होगा।इसके अलावा बाएं तरफ ‘Payment History’ का विकल्प दिखाई देगा। जिसे क्लिक करने बाद पेमेंट हिस्ट्री देख सकते है।

*Suggestion: अगर मोबाइल में Payment History का विकल्प दिखाई न दे तो पहले डेस्कटॉप साइट करना होगा। जिसे Chrome Browser के थ्री डॉट (:) पर क्लिक ‘Desktop Site’ ऑप्शन से कर सकते है।

नया कनेक्शन आवेदन कैसे?

  • सबसे पहले JBVNL के Official साइट को खोलें।
  • Consumer Service के New Connection के LT,LTIS और HT को चुनें।
  • अपने ‘User ID’ और ‘Password’ से Login करें। फिर, फॉर्म को पूरा भरें।
  • Documents जैसे- Photo, Identity, Proof of ownership को अपलोड करे।
  • फिर, I Agree और “Finish” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Payment Slip देख पाएंगे। स्लिप का प्रिंट आउट निकाल लें।
  • अब, “Pay” पर क्लिक करे और पेमेंट ऑनलाइन करे।

अपना शिकायत सबमिट करे

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के कार्य सिस्टम से सबंधित शिकायत है। तो ऑनलाइन Complaint Submit भी घर बैठे ही किया जा सकता है। अपनी प्रतिक्रिया / शिकायत सबमिट करने हेतु नीचे उपलब्ध प्रक्रिया को दोहराएं-

1. फर्स्ट में JSEB वेबसाइट के ‘Complaint Register‘ पेज को खोलना है।

2. जिससे एक फॉर्म खुलेगा जिसमें Complaint category और Office address को चुनें।

3. फिर Consumer No या K-No में से एक सेलेक्ट करना है। चयन किये गए विकल्प का नंबर को बॉक्स में भर दें।

4. Existing Information में जैसे- नाम,पता,मोबाइल नंबर आदि को भरे।

5. इसके बाद Request Details में Complaint Date, Type और Remarks बॉक्स में शिकायत को लिखें तथा “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करे।

पासवर्ड भूल जाने पर रिकवर कैसे करना है?

यदि आपने ऑफिसियल-वेबसाइट में लॉगिन करने का Username और Password भूल जाते है तो भी इसे रिकवर किया जा सकता है। पासवर्ड रिकवर करने का तरीका नीचे दिया गया है-

Step-1: सबसे पहले झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की साइट के इस ‘पेज‘ को खोलें।

Step-2: इसके बाद JBVNL में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को डालें और Recover Password पर क्लिक कर दें।

Step-3: अब, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में Username और Password आएगा। फिर लॉगिन पेज में इससे डालकर लॉगिन कर लें।

 झारखण्ड राशन कार्ड के विवरण देखें।

Contact Details of JBVNL Department

यदि किसी भी Consumer को विभाग के कार्य प्रणाली या फिर सबंधित कोई भी समस्या हो। ऐसे परिस्थिति में डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर से कांटेक्ट कर सकते है। नीचे हमनें ईमेल,टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर तथा कार्यालय का पता विवरण को वर्णन किया है-

  • Address : Jharkhand Bijli Vitran Nigam Ltd., Engineer’s Building, Dhurwa Ranchi- 834001 (Jharkhand)
  • Phone : 1800-345-6570, 1800-1238745
  • Mail : contactus@jbvnl.co.in

FAQs: Jharkhand Bijli Vitran Nigam Ltd 2024

Q. क्या बिजली बिल JBVNL के ऑफिस जा कर भी जमा कर सकते हैं?

हाँ, यदि आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा नहीं करना चाहते है तो बिजली विभाग के ऑफिस जा कर भी जमा कर सकते हैं।

Q. बिजली बिल कब जमा करना पड़ता है?

जब कोई परिवार या व्यक्ति बिजली का उपयोग निजी सुविधा के लिए करता है। तब उसे बिजली बिल पेमेंट करना पड़ता है। बिजली बिल का अधिक या कम होना, उपयोग पर निर्भर करता है।

Q. बिजली के उपयोग को किससे मापा जाता है?

बिजली कितना खर्च किया गया। इसे मापने के लिए इलेक्ट्रिक मीटर होता है जो घरेलु उपयोग को मापा जा सके।

Q. JBVNL का Full Form क्या है?

JBVNL का फुल फॉर्म- ‘Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited’ होता है।

Q. क्या नया बिजली कनेक्शन लेने पर चार्ज देना पड़ता है?

हाँ, नया कनेक्शन लेने पर फीस पेमेंट करना पड़ता है। जिसमें राशि कनेक्शन के प्रकार पर निर्भर करता है।

Q. किसी उपभोक्ता का नाम क्या बदला जा सकता है?

यदि उपभोक्ता का नाम बदलना चाहते है तो पोर्टल की मदत से भी बदल सकते है। इसके अलावा सबंधित जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री पर संपर्क करे।

Q. बिजली बिल जमा नहीं करने पर क्या होगा?

जेबीवीएम हो या अन्य बिजली वितरण कंपनी सभी के उपभोक्ता को बिल भुगतान करने का प्रावधान है। इसलिए बिल पेमेंट नहीं करने पर बिजली का कनेक्शन हटा दिया जाता है तथा उपभोक्ता पर क़ानूनी कार्रवाई भी की जाती है।

Q. क्या बिल भुगतान के लिए सीएसी से ही लॉगिन करना पड़ता है?

नहीं, jbvnl.co.in में बिना CSC लॉगिन किये ही उपलब्ध सभी सुविधा का उपयोग कर सकते है।