Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) जो झारखण्ड राज्य में बिजली वितरण का कार्य करती है। आज के समय में भारत के लगभग सभी गांव -घरों में बिजली पहुंच ही चुकी है। बहुत कम ही गांव होगा, जहाँ बिजली अभी तक नहीं पहुंची हो। वैसे तो जिन क्षेत्रो में बहुत अधिक वन-जंगल हो इन क्षेत्रो में बिजली पहुंचने में भी दिक्क्त होती है। जिसके वजह से भी बिजली नहीं पहुंची होगी। लेकिन सरकार लगातार हर क्षेत्रो में बिजली पहुंचाने में कोशिश कर रही है। इस पोस्ट में हम जानेगें झारखण्ड के बिजली विभाग के बारें में जैसे- बिजली बिल भुगतान करना,बिल कितना, JBVNL Bijli Bill Status Check 2022 और अन्य महत्पूर्ण जानकारियां के बारे।
Page Contents
JBVNL (Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited) 2022
Company | Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) |
State | Jharkhand |
Department | Energy department, Govt. of Jharkhand |
Active Years | 2014 – present |
Register Consumer No. | 3.2 millions+ |
Pick Load | 2150 mega watt |
Services | Electricity bill pay,view,bill status check etc. |
JBVNL Site URL | jbvnl.co.in |
झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड क्या है?
झारखण्ड राज्य के लगभग सभी गांव में अब बिजली पहुंच चुकी है और झारखण्ड राज्य के बिजली के वितरण के लिए झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा ही उपलब्ध किया जाता है। कंपनी का परिचालन 2014 में शुरू किया गया। झारखण्ड स्टेट में बिजली के खपत को पूरा करने में ये कंपनी काम करती है। कंपनी के पास लगभग 32 लाख पंजीकृत उपभोक्ता है और 2150 मेगा वाट का पीक लोड है। कंपनी सात बिजली आपूर्ति क्षेत्रो में जिनमें कुछ श्रेणी जैसे- HT, LTIS, DS, NDS, IAS आदि के लिए बिजली वितरण में शामिल है।
› Jharkhand E Challan Payment करें।
बिजली (JBVNL) का बिल कैसे देखें-
- पहले JBVNL साइट के इस लिंक को खोलें- https://secure.urjamitra.in/onlinepay/
- फिर, Search Bill By पर क्लिक करना है जिससे Consumer No और Bill No का विकल्प (Option) दिखाई देगा।
- इनमें से ‘Consumer No.’ को ही Select करना है। तभी Current Bill देख सकते है। क्योंकि Bill No से चेक करने पर उस बिल नंबर का Current Dues शो करेगा।
- ‘Consumer No.’ को सेलेक्ट करने के बाद ‘Sub Division’ को चुनें और ‘Consumer No’ को डालें।
- अब “Submit” पर क्लिक करे। इसके बाद Consumer Basic Details,Current Bill Dues तथा Monthly Wise Billing Details देख सकते है।
बिजली बिल Payment (भुगतान) कैसे करें?
- सबसे पहले आप JBVNL के इस लिंक पर जाएँ– https://secure.urjamitra.in/onlinepay/
- फिर,Search Bill By पर क्लिक करने पर दो विकल्प (Option) दिखाई देगा- (a) Consumer No. और (b) Bill No.
- आपको ‘Consumer No.’ को Select करना है और अपना ‘Sub Division’ को चुने।
- इसके बाद Consumer No. को भरे और “Submit” पर क्लिक कर दें।
- अब,Consumer Basic Details दिखाई देगा और ‘Current Dues’ में बिजली बिल भी शो होगा।
- बिजली बिल पेमेंट करने के लिए ‘Monthly Wise Billing Details’ के सबसे ऊपर SN0# 1 सेक्शन के Action के View पर क्लिक करना है।
- इसके बाद तीन बटन दिखाई देगा- Print Bill,Online Payment,NEFT/RTGS Payment आदि।
- बिजली बिल पेमेंट के लिए “Online Payment” पर क्लिक करना है। फिर,बिल अमाउंट दिखेगा।
- Then, आपको “Pay Now” पर क्लिक करना है और Debit Card, Credit Card,Net Banking,UPI,EMI या Wallet किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं।
› RNFI का ID कैसे बनायें और लॉगिन करे?
New Connection Report चेक कैसे करें?
- सबसे पहले Official Website के इस लिंक पर जाएँ – http://suvidha.jbvnl.co.in/report.aspx
- फिर, एक New विंडो Open होगा जिनमें जिला चुनें और Date Select करें कब से कब तक का Report देखना चाहते हैं।
- Then, “Display Report” पर Click करें।
JBVNL में Mobile Number अपडेट कैसे करे?
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट के JBVNL Mobile Number Update के लिंक पर क्लिक करे-https://jbvnl.co.in/consMobileUpdate.php
- फिर, “Consumer Number” और “K No.” को भरे।
- जिस मोबाइल नंबर को जोड़ना चाहते हैं,उस नंबर को डालें।
- Consumer Name और Email ID को भी डाले। फिर, “Next” बटन पर क्लिक करे।
- अब, डालें गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा। OTP डाल कर Verify करे। इस तरह से आप मोबाइल JBVNL Portal में नंबर जोड़ सकते हैं।
How to Registration on JBVNL Portal?
- सबसे पहले Official Site के इस लिंक पर क्लिक करें- http://suvidha.jbvnl.co.in/newuser.aspx |ClickHere|
- फिर, “First Name” और “Last Name” भरें।
- Email ID, Mobile No और District (जिला) को भरें।
- अब, I’m not a robot पर click करें और Register पर click करें।
- इसके बाद डालें गए Mobile Number और Email ID में User Id और Password देख सकते है।
JBVNL Jharkhand Portal पर Login कैसे करे?
1. फर्स्ट में JBVNL Official Site के इस लिंक पर जाएँ- http://suvidha.jbvnl.co.in/login.aspx (Click Here)
2. जिसमें ‘Username’ और ‘Password’ को डालें।
3. और I’m not a robot पर Click करें। अब, “Login” पर क्लिक कर दें।
JBVNL का New Connection कैसे लें?
- सबसे पहले JBVNL के Official साइट को खोलें।
- Consumer Service के New Connection के LT,LTIS और HT को चुनें।
- अपने ‘User ID’ और ‘Password’ से Login करें। फिर, फॉर्म को पूरा भरें।
- Documents जैसे- Photo,Identity Proof,Proof of Ownership को अपलोड करे।
- फिर, I Agree और “Finish” पर क्लिक करे।
- इसके बाद Payment Slip देख पाएंगे। स्लिप का प्रिंट आउट निकाल लें।
- अब, “Pay” पर क्लिक करे और पेमेंट ऑनलाइन करे।
› फ्री फायर रिवार्ड्स कोड पाएं।
शिकायत सबमिट कैसे करे?
यदि किसी प्रकार का शिकायत है,झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से तो ऑनलाइन Complaint Submit किया जा सकता है।
1. फर्स्ट में JSEB वेबसाइट को Open कर लें।
2. खुलने के बाद होम पेज में स्थित Complaint पर क्लिक करने पर “Register Complaint” पर क्लिक करे।
3. अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें Complaint Category,Office Address और Consumer Search Criteria आदि को चुन लें।
5. फिर Consumer No,KNo और Consumer ID में से जिसे सेलेक्ट किया हो,उसका नंबर को बॉक्स में भर दें।
6. Exsiting Information में जैसे- नाम,पता,मोबाइल नंबर आदि को भरे।
7. इसके बाद Request Details में Complaint date & Type और Remarks बॉक्स में शिकायत को लिखें तथा “Submit” कर दें।
पासवर्ड भूल जाने पर रिकवर कैसे करना है?
यदि आपने JBVNL वेबसाइट में लॉगिन करने का Username और Password भूल जाते है तो भी इसे रिकवर किया जा सकता है। पासवर्ड रिकवर करने का तरीका नीचे दिया गया है-
- सबसे पहले झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की साइट के इस पेज को खोलें- https://suvidha.jbvnl.co.in/recover.aspx
- इसके बाद JBVNL में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को डालें और Recover Password पर क्लिक कर दें।
- अब, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में Username और Password आएगा। फिर लॉगिन पेज में इससे डालकर लॉगिन कर लें।
Contact Details of JBVNL Portal
- Address : Jharkhand Bijli Vitran Nigam Ltd., Engineer’s Building, Dhurwa Ranchi- 834001 (Jharkhand)
- Phone : 1800-345-6570, 1800-123-8745
- Mail : [email protected]
› झारखण्ड राशन कार्ड के विवरण कैसे देखें?
Important Links
बिजली बिल चेक | Click Here |
बिजली बिल पेमेंट | Click Here |
New connection | LT / LTIS / HT |
User | Register | Login |
Update mobile number | Click Here |
New application form | Download |
Solar connection | Apply |
Load calculator | Get Here |
Consumer list of defaulters | Click Here |
Complaint | Submit Here |
Official website | Click Here |
FAQs for Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) 2022
हाँ, यदि आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा नहीं करना चाहते है तो बिजली विभाग के ऑफिस जा कर भी जमा कर सकते हैं।
जब कोई परिवार या व्यक्ति बिजली का उपयोग निजी सुविधा के लिए करता है। तब उसे बिजली बिल पेमेंट करना पड़ता है। बिजली बिल का अधिक या कम होना, उपयोग पर निर्भर करता है।
बिजली कितना खर्च किया गया। इसे मापने के लिए इलेक्ट्रिक मीटर होता है जो घरेलु उपयोग को मापा जा सके।
JBVNL का फुल फॉर्म Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited होता है।
हाँ, नया कनेक्शन लेने पर फीस पेमेंट करना पड़ता है। जिसमें राशि कनेक्शन के प्रकार पर निर्भर करता है।
i want to pay electricity bill on- line,pl enable me
Gram Post kalakar thana barkattha Jilla Hazaribagh anumandal bhariye
kya jharkhand me bijli bill download kar sakte hai
Jharyojana, Yes
Can I view previous bills 6 months to 1 year old and check paid amount ?
A B PANDEY, Yes