MIS Portal Haryana को राज्य के ‘School Management Information System‘ विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिसे “सक्षम हरियाणा एजुकेशन पोर्टल” भी कहा जाता है। सक्षम पोर्टल सामान्यत: स्टेट के एजुकेशन सिस्टम में उपलब्ध सुविधा को सरल करने के उद्देश्य से बनाया गया है। यदि आप भी हरियाणा राज्य के शिक्षक,स्टूडेंट या शिक्षा विभाग के अधिकारी है तो ‘MIS Portal Haryana‘ आपके लिए भी उपयोगी हो सकता है। इस पोस्ट में हमने MIS Portal Login, SAT Report,पासवर्ड रिसेट आदि कार्य को विस्तार से बताया है। इसके अलावा पोर्टल से सबंधित अन्य उपलब्ध कार्य का भी उल्लेख किया है।
MIS Portal Haryana (hryedumis.gov.in) 2023
Portal | Saksham Haryana Education Portal |
Other Name | MIS Portal Haryana |
Authority by | Govt. of Haryana |
Helpline No. | 01725049801 |
Beneficiary | Teachers,students and employees etc. |
Official site URL | hryedumis.gov.in |
MIS Portal Haryana क्या है?
हरियाणा राज्य के एजुकेशन विभाग द्वारा MIS पोर्टल को शुरू किया गया है। इस वेबसाइट को ‘Saksham (सक्षम)‘ पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। जिसका उपयोग कर राज्य के शिक्षक,स्टूडेंट और विभाग के अधिकारी लाभ ले सकते है। यूजर को इसके लिए पहले लॉगिन करना होगा। राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा अन्य पोर्टल Department of School Education (DSE Haryana) को भी उपलब्ध कराया गया है।
› Intra Haryana Employee Portal
MIS Portal Haryana में Login
पोर्टल में मुख्यत: तीन प्रकार के लॉगिन स्टेप में विभाजित किया गया है। जिनमें से School & Employee,Applicant’s और Admin Login स्टेप शामिल है। लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले MIS Portal के Login पेज को खोलें- https://mis.oneschoolsuite.com/
- फिर, ‘User Name’ और ‘Password’ को लिखें।
- इसके बाद “Sign in” के बटन पर क्लिक करे। (Note: पासवर्ड को देखने के लिए Eye के आइकॉन पर क्लिक करे)

नोट: लॉगिन करते वक्त यदि OTP Verification का Required हो तो OTP Verify जरूर कर लें।
पासवर्ड रिसेट कैसे करे?
- इसके लिए पहले MIS Portal के वेबसाइट को खोलना है।
- होम पेज में स्थित उपलब्ध Login विकल्प पर क्लिक करे। जिससे लॉगिन करने का पेज खुलेगा,लॉगिन बटन के नीचे ‘Forget Password’ लिखा लिंक पर क्लिक करना है।
- फिर, “Username” को बॉक्स में डालें तथा ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद कैप्चा कोड को भरे और “Proceed” पर क्लिक करे।
- अब मोबाइल और ईमेल आईडी शो होगा। इनमें से किसी एक एक का चयन करे जिसमें Verification कोड आएगा। फिर ‘Proceed’ पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद OTP को वेरीफाई कर लेना है। अब नया पासवर्ड बनाना होगा।
- ‘New Password’ और ‘Confirm Password’ भरने के ऑप्शन में पासवर्ड को डाले।
- उसके पश्चात “Change Password” पर क्लिक करना है।
› Meri Fasal Mera Byora Payment Status
MIS Haryana पोर्टल में उपलब्ध सर्विस
- Online Application for Admission
- Management Information System
- Students Assessment Data Entry and Dashboard Login
- Statistics & Reports
- Apply for Admission of your all students
Student Assessment Test रिपोर्ट देखें-
- सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट के इस पेज में जाएँ- |Get Here|
- इसके बाद जिस भी लेवल का देखना है जैसे- State Level,District,Block,School और Teacher Level में से सेलेक्ट कर लें।
- फिर, वर्ष सत्र (Year Session),महीना,स्कूल लेवल और Block / School Code / District में से चयन करे।
- Then, ‘Show Dashboard’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Details शो होगी। जिसका प्रिंट भी निकाल सकते है।
Technical Support Form Submit
- इसके लिए पहले Official पेज के इस लिंक को Open करना है- https://www.surveygizmo.com/s3/4598427/AMS-Help
- नाम,फ़ोन नंबर,ईमेल आईडी,वर्तमान पद,Employee ID तथा समस्या कारण आदि विवरण भर लेना है।
- Then, Next बटन पर क्लिक कर सभी Details को भर लेना है।
नोट: डिपार्टमेंट द्वारा लॉगिन सबंधित समस्या के लिए गूगल फॉर्म भी उपलब्ध कराया है जिसमें प्रॉब्लम को सबमिट कर सकते है।
Student Assessment Data Entry Status
- दिए गए इस लिंक पर पहले क्लिक करे- https://hryedumis.gov.in/
- फिर,’School and Employee Login’ पर क्लिक करना है और लॉगिन कर लें।
- MIS पर क्लिक करे और “Reports” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Reports दिखाई देगा। जिसमें District,Block तथा School के आधार से रिपोर्ट देख सकते है। इन ऑप्शन में “School Wise Marks Entry Status Report” पर क्लिक करना है।
- जिला नाम,ब्लॉक,महीने और क्लास आदि को सेलेक्ट करे तथा Search बटन पर क्लिक करे।
- अब,PDF,HTML और Excel में से किसी फॉर्मेट को क्लिक कर रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते है।
› Uttar Haryana Bijali Vitran Nigam (UHBVN) Bill Payment करे।
Saksham विभाग के सम्पर्क विवरण
- Helpline Number: 01725049801
- Address: DSE (Directorate of School Education) Panchkula, Plot No. 1/B, Shiksha Sadan,Sector-5, [Haryana]
नोट: उपलब्ध हेल्पलाइन से मदद न मिलने के स्थिति में कार्यालय में संपर्क करे।
Important Links
Login (All) | Get Here |
Official Website | Click Here |
FAQs for MIS Portal Haryana (hryedumis.gov.in) 2023
सक्षम पोर्टल हरियाणा राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है। जिसे राज्य के शिक्षकों,विद्यार्थियों और शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपयोग कर सकते है।
MIS का फुल फॉर्म ‘Management Information System’ होता है।
किसी भी यूजर को लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। इसके लिए अपने विभाग से संपर्क करके प्राप्त कर पायेंगें।
हाँ, सिंगल लॉगिन से आप अपने सभी बच्चे का एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हो।
विभाग द्वारा पोर्टल में AMS Help का सुविधा प्रदान किया गया है। कोई Issue हो तो इस सुविधा का भी सहारा ले सकते है।
हाँ, कोई भी यूजर बिना लॉगिन किये भी राज्य के सभी प्राइवेट स्कूल का लिस्ट एवं स्कूल कोड को देख सकता है।
N/A
WHAT IS THE PAYEE CODE IN MIS PORTAL
how to school name change in hbse
How I can do MIS On Haryana education portal if I have Jan Adhaar instead of PPP( Haryana)