MP Shiksha Portal e-KYC and login, मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल रिपोर्ट चेक

ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल (MP Shiksha Portal) को राज्य के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया है। जिसमें शिक्षण कार्य से सबंधित जैसे- छात्रवृति योजना,लैपटॉप वितरण,क्लास आधारित eKYC,बच्चों एडमिशन,रिपोर्ट आदि का सेवाएं एवं इन्फॉर्मेशन उपलब्ध है। यदि आप भी मध्य प्रदेश से है और अपने स्टेट के शिक्षा पोर्टल में उपलब्ध सर्विस का उपयोग करने का इच्छुक है तो ऑनलाइन ही आसानी से कर सकते है।

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Shiksha Portal 2024

StateMadhya Pradesh
Department byEducation Dept. of MP
BeneficiaryStudents,Teachers,Guardian etc.
Version2.0
Servicese-KYC,Students tracking,School dashboard etc.
Official websiteshikshaportal.mp.gov.in

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल क्या है?

आज के समय में लगभग सभी सर्विस को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। ताकि आसानी से अधिक से अधिक उपयोगकर्ता (Users) के पास पहुँचाया जा सके। इसी प्रोग्रेस में सम्मिलित होते हुए मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा पोर्टल लांच किया गया। जिसका नाम MP Shiksha Portal रखा गया है। जिसमें Student tracking, School dashboard, Class wise e-KYC तथा अन्य सर्विस उपलब्ध किया गया है।

एमपी विमर्श पोर्टल में रिजल्ट देखें।

District wise eKYC Report

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के ‘जिला वार eKYC की सांख्यिकी रिपोर्ट‘ पर क्लिक करे।
  2. फिर, राज्य के सभी जिलें नाम दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है।
  3. ब्लॉक को सेलेक्ट करने के बाद स्कूल नाम के अनुसार ई०के०सी रिपोर्ट को देख पायेंगें।

Login on shikshaportal.mp.gov.in

  1. इसके लिए पहले मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल के लॉगिन पेज में जाएँ- https://shikshaportal.mp.gov.in/login/public/slogin.aspx
  2. इसके बाद ‘User Name’ और ‘Password’ को डालें।
  3. Then, कैप्चा कोड को सही से भरने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करे।
login on shikshaportal.mp.gov.in
Login on shikshaportal

Aadhaar eKYC ऑनलाइन करे?

  1. सबसे पहले MP Shiksha Portal वेबसाइट को Open करना है।
  2. होम पेज में स्थित “eKYC” के लिंक पर Click करे।
  3. मोबाइल नंबर को डाले और कन्फर्म के लिए दोबारा डालें।
  4. फिर, कैप्चा कोड को बॉक्स में भरे और “OTP प्राप्त करे” पर क्लिक कर दें।
  5. समग्र आईडी डालें और कैप्चा को भरे।
  6. इसके बाद विद्यार्थी का जानकारी देखें बटन पर क्लिक करना है।
  7. जिससे स्टूडेंट का सभी विवरण शो होगा। अब, “आधार eKYC करे” लिखें पर क्लिक कर दें।
  8. आधार कार्ड संख्या को भरना होगा तथा कन्फर्म के दोबारा आधार संख्या को लिखें।
  9. फिर, सत्यापन के लिए OTP और Biometric का ऑप्शन दिखाई देगा। जिससे आपको सत्यापन करना है उस पर क्लिक करे।
  10. वेरीफाई कर लेने के बाद एप्लीकेशन का Preview शो होगा और ‘Final Submit’ करे।
MP shiksha portal ekyc process

स्कीम आधारित रिपोर्ट देखें-

  1. फर्स्ट में ऑफिसियल Portal के इस लिंक पर जाएँ- Get Here
  2. Academic Year, Report Date और Department नाम को सेलेक्ट करे।
  3. अंत में कैप्चा कोड को भरने के बाद “Show Report” पर क्लिक करे।

अपणि सरकार पोर्टल के बारे जाने।

विभाग के संपर्क विवरण-

जिला वार विभिन्न पद के अधिकारी जैसे- MIS Coordinatior,Data Entry Operator,Programmer,MIS Incharge एवं अन्य कर्मचारी के मोबाइल नंबर,ईमेल पता आदि को ऑफिसियल पोर्टल में उपलब्ध कराया गया है। आप अपने जिला के अनुसार ऑफिसर का कांटेक्ट डिटेल्स निकाल सकते है।

Important Links

e-KYCClick Here
Official websiteGet Here

FAQs: Madhya Pradesh Shiksha Portal 2024

Q. अगर किसी का समग्रः आईडी में नाम नहीं है तो eKYC के लिए क्या करे?

इसके लिए समग्र आईडी में अपना नाम जोड़ लेना होगा। इसके बाद पुनः e-KYC के लिए Try करे।

Q. क्या पोर्टल में कोई भी लॉगिन कर सकता है?

नहीं, ऑफिसियल पोर्टल में लॉगिन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। जो हर किसी यूजर के पास नहीं होता है। विभाग के अधिकारियों के लिए ये विकल्प है।

Q. मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल का अन्य नाम क्या है?

पोर्टल को ‘Madhya Pradesh Education Portal 2.0’ के नाम से भी जाना जाता है।

Q. वेबसाइट में किसी प्रकार का Error दिखाई दे तो क्या करे?

ऐसे स्थिति में आपको कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करना चाहिए। साइट के सर्वर में समस्या की वजह से कोई बार Error शो करता है।

Q. पासवर्ड रिसेट कैसे करे?

पासवर्ड रिसेट की प्रक्रिया ‘mShikshaMitra’ मोबाइल ऐप की मदद से कर सकते है।

Q. Report Code L44 किस कार्य हेतु है?

समेकित छात्रवृत्ति स्कीम के लिए मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल में L44 रिपोर्ट कोड को दर्शाया जाता है।

Q. TCMS का Full Form क्या होता है?

TCMS का फुल फॉर्म- ‘Transfer Certificate Management System’ होता है।

Leave a Comment