Mukhyamantri Sukanya Yojana Jharkhand PDF Form Download

झारखण्ड राज्य के महिला बाल, विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए इस योजना को शुरु किया गया है। पहले योजना का नाम “मुख्यमंत्री सुकन्या योजना” रखा गया था। परन्तु अगस्त-2022 में इसका नाम बदलकर ‘सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना‘ रखा गया है। इस योजना के तहत बालिकाओं को सहायता के तौर पर उचित राशि प्रदान करने का प्रावधान रखा गया। जिससे राज्य के बालिकाओं का ओर अधिक प्रगति बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया। So, यदि योजना का लाभ लेने के इच्छुक है तो पहले ‘Mukhyamantri Sukanya Yojana Form 2023‘ के योग्यता तथा आवेदन प्रक्रिया को जरूर जान लेना चाहिए।

Jharkhand Mukhyamantri Sukanya Yojana 2023

स्कीममुख्यमंत्री सुकन्या योजना
स्कीम का नया नामसावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
राज्यझारखण्ड
लाभार्थीराज्य के सभी बालिकायें
आवेदन प्रकारऑफलाइन
योजना की स्थिति चालू (Active)
फॉर्म (फॉर्मेट)PDF

मुख़्यमंत्री सुकन्या योजना झारखण्ड क्या है?

झारखण्ड सरकार द्वारा 2019 में शुरू किया गया एक योजना है, जिसमें राज्य के सभी बालिकाओं को आर्थिक मदत हेतु उचित राशि दिया जाएगा। योजना का शुभारंभ झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास द्वारा किया गया था। इस योजना का मुख्य लक्ष्य की गरीब बालिकाओं को अधिक शिक्षित करना और समाज में महिला सह-शक्तिकरण को बढ़ाना। योजना के मदत से लड़कियों की शिक्षा,विकास और सामाजिक प्रतिष्ठा की प्रगति में बढ़त्तरी होगी।

Mukhyamantri sukanya yojana jharkhand

मुख़्यमंत्री सुकन्या योजना 2023 के तहत पैसे कोई किस्तों में बालिकाओं के बैंक खाते में दिया जाता है। स्कीम के तहत लाभार्थी बालिका को उम्र 2 से 20 वर्ष तक लाभ मिलेगा। आवेदन फॉर्म भरने के प्रक्रिया ऑफलाइन तरीके से स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र या ब्लॉक से कर सकते है।

 झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन।

मुख़्यमंत्री सुकन्या योजना के क्या पात्रता है?

इस योजना के लाभ पाने के लिए इसके पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा। तभी योजना का लाभ मिल सकता है। इस योजना के कुछ शर्ते जो निम्न है-

  • परिवार अंत्योदय वर्ग की सूची में होना चाहिए अर्थात परिवार के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके परिवार का “SECC-2011” के लिस्ट में नाम होना चाहिए।
  • आवेदक झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी हो।
  • बालिका का आयु (Age) कम से कम दो वर्ष तक और अधिकतम 20 वर्ष तक होना चाहिए।

मुख़्यमंत्री सुकन्या योजना झारखण्ड का आवेदन कैसे करें?

इस योजना का आवेदन ऑफलाइन तरीके से करना होगा। अभी तक विभाग के तरफ से ऑनलाइन विधि से आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया है। But, जैसे ही ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा। हम इस पोस्ट को अपडेट करेंगें। इसलिए Mukhyamantri Sukanya Yojana PDF Form 2023 को फिलहाल ऑफलाइन ही फॉर्म भरा जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने के प्रक्रिया निम्न प्रकार है-

  1. सबसे पहले फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकल लें और फॉर्म को सही से भर लें।
  2. जिसका भी हस्ताक्षर और मुहर चाहिए करा लें जैसे- मुखिया,आंगनवाड़ी सेविका,पंचायत सचिव,माता या पिता, प्रधानध्यापक का हस्ताक्षर आदि।
  3. फिर, फॉर्म को आंगनवाड़ी केंद्र या फिर ब्लॉक में जमा कर सकते है।

Mukhyamantri Sukanya Yojana के आवश्यक दस्तावेज-

यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो कुछ महत्पूर्ण डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। जो निम्न प्रकार के कागजात हो-

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक खाता (Passbook)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) का फोटो कॉपी, यदि 18-20 वर्ष के हो तो Voter ID का फोटो कॉपी।
  • यदि शादी हुई हो तो विवाह निबंधन प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी।
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

योजना के तहत मिलने वाले राशि का विवरण:

चरण (Step)राशि रुपये में (Rs.)
आठवीं कक्षा में2,500/-
नवीं क्लास 2,500/-
दसवीं कक्षा5,000/-
11वीं क्लास5,000/-
बारहवीं कक्षा 5,000/-
बालिका का 18 वर्ष पूरा होने पर20,000/-
कुल राशि 40,000/-

Mukhyamantri Sukanya Yojana से होने वाले लाभ- 

झारखण्ड के बालिकाओं के लिए ये योजना काफी सहायक है। इस योजना से होने वाले लाभ के कुछ बिंदु निम्न प्रकार है-

  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को राहत मिलेगा।
  • बालिकाओं के शिक्षा में बढ़त्तरी होगी।
  • बालिकाओं के प्रगति और शक्तिकरण मजबूत होगा।
  • समाज में कन्या के प्रति और अधिक सम्मान बढ़ेगा।
  • शिक्षा और आर्थिक विकास में सहायक होगा।
  • बालिकाओं का बाल विवाह रुकेगा।
  • बालिकाओं का स्कूल जाने में रूचि बढ़ेगी।

झारखण्ड आय,जाति और स्थानीय प्रमाण पत्र कहाँ से बनता है?

मुख़्यमंत्री सुकन्या योजना आवश्यक क्यों?

झारखण्ड के बेटियों के लिए ये योजना बहुत आवश्यकता थी। भारत में आज भी लिंग अनुपात में काफी अंतर है। बालिकाओं की संख्या लड़कों की तुलना में कम ही है। जिसका असर हमे समाज में दिखने को भी मिलता है। देश के बेटियों के लिए इस तरह के योजना से लड़कियों का मनोबल अधिक बढ़ेगा। बालिकाओं के लिए ये योजना शिक्षा में,दैनिक जीवन,शादी आदि में भी सहायक साबित होगी।

SECC-2011 क्या होता है?

भारत सरकार द्वारा 2011 में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनगणना किया गया था। जो सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना के आधार पर किया गया था। SECC का Full Form Socio Economic and Caste Census होता है। जिसे हिंदी में सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना कहते हैं।

फॉर्म को डाउनलोड करे-

योजना नाम बदल जाने के पश्चात नया फॉर्म को ही आवेदन के रूप में स्वीकार किया जायेगा। परन्तु हमनें दोनों फॉर्म को यहाँ उपलब्ध कराया है। जिसे डाउनलोड एवं प्रिंट करने के बाद फॉर्म को भर सकते है।

सावित्री बाई फुले योजना फॉर्म Get Here
सुकन्या योजना फॉर्म Click Here

Mukhyamantri Sukanya Yojana से Related FAQs:

Q. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते है? 

आवेदन फिलहाल ऑफलाइन ही भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने का सुविधा अभी तक शुरू नहीं किया गया है। इसलिए यदि आवेदन करना चाहते है तो ऑफलाइन कर सकते हैं।

Q. योजना का नया नाम क्या है?

अगस्त महीने 2022 में झारखण्ड के राज्य सरकार द्वारा योजना का नाम बदलकर ‘सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना’ रखा गया।

Q. किसी भी बालिका को कितनी उम्र तक इसका लाभ मिल सकता है?

बालिका को अधिकतम उम्र 20 वर्ष तक लाभ मिल सकता है।

Q. ऑफलाइन फॉर्म को कहाँ जमा करना होगा?

भरे हुए ऑफलाइन फॉर्म को आंगनवाड़ी केंद्र या अपने ब्लॉक में जमा कर सकते है।

Q. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना फॉर्म कहाँ मिलेगा?

फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते है। इसके अलावा स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र या ब्लॉक में भी मिल सकता है।

Q. आवेदन के घोषणा पत्र में क्या ग्रामीण और शहरी के लिए योग्यता समान होगा?

ग्रामीण और शहरी परिवार के परिस्थिति अलग-अलग होती है,इसलिए हो सकता है योग्यता पात्रता में भी अंतर हो।

Q. क्या फॉर्म के सभी हस्ताक्षर करना अनिवार्य है?

हाँ,फॉर्म में जितने भी आवश्यक हस्ताक्षर कराने की जररूत है। सभी हस्ताक्षर को जरूर करा लें,अन्यथा आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

Q. आवेदन फॉर्म में किसका-किसका हस्ताक्षर चाहिए?

यदि आप आप ऑफलाइन फॉर्म भर रहे हो तो फॉर्म में स्थित आंगनवाड़ी,पंचयात सचिव,मुखिया,माता,आवेदक और प्रधानध्यपक का हस्ताक्षर अनिवार्य है।

Q. आवेदन का स्थिति कैसे जान सकते है?

इस योजना का आवेदन स्टेटस ऑनलाइन चेक नहीं किया जा सकता है। आवेदन का Status जानने के लिए अपने ब्लॉक/तहसील जाना होगा।

Q. योजना का नाम बदलने का कारण क्या है?

हमारे अनुमान आधार पर राज्य में भाजपा की सरकार वक्त सुकन्या योजना रखा गया था। परन्तु बाद में सरकार बदलने की वजह से नाम में बदलाव किया गया।

11 thoughts on “Mukhyamantri Sukanya Yojana Jharkhand PDF Form Download”

  1. लड़की और पापा का ज्वाइंट अकाउंट है तो क्या सुकन्या योजना का लाभ मिल सकता है या फिर सिर्फ लड़की का सिंगल अकाउंट होना चाहिए।
    क्या प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली लड़की इस योजना का लाभ ले सकती है?

    Reply
    • Vijay Kumar Pandit, हाँ ज्वाइंट अकाउंट भी चलेगा और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली लड़की भी लाभ ले सकती है।

      Reply

Leave a Comment