(PUVVNL) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक एवं डाउनलोड

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली मुहैया का कार्य करती है। जो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड का ही सहायक कंपनी है। क्या आप भी Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited के उपभोक्ता है? कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बिजली से सबंधित कार्य जैसे- बिल जाँच,भुगतान,बिजली मीटर,कनेक्शन आदि कार्य ऑनलाइन द्वारा ही सुविधा प्रदान कराती है। अगर आप भी इसी बिजली विभाग के Consumer में से एक है तो शायद ये पोस्ट उपयोगी हो। So, विभाग के कार्यप्रणाली रिलेटेड इनफार्मेशन के लिए इसे पढ़ सकते है।

Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd. Bill Pay

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

यह Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) की सहायक कंपनी है। जो राज्य के वाराणासी,मिर्ज़ापुर,गाज़ीपुर,गोरखपुर,संत रविदास नगर,मऊ,आजमगढ़,देवरिया,बलिया,कुशीनगर,महराजगंज,संत कबीर नगर,सिद्धार्थनगर,प्रतापपुर,बस्ती,सोनभद्र,चंदौली,जौनपुर,प्रयागराज,फतहेपुर तथा कौशाम्बी आदि जिलों में बिजली प्रदान करती है।

आज के समय में बिजली लगभग सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पहुंच चुकी है। उत्तर प्रदेश स्टेट में अन्य बिजली सप्लाई कंपनी भी मौजूद है जो अपने निर्धारित सीमा पर बिजली का वितरण कार्य करती है।

Highlights: Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Ltd.

  • State: Uttar Pradesh
  • Company: Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited
  • Founded: July, 2003
  • Consumers (Approx): 3.3 Millions+
  • Helpline No: 1912

बिजली बिल ऑनलाइन चेक प्रक्रिया-

अगर ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल चेक करके देखना चाहते है तो अपनी क्षेत्र जैसे- ग्रामीण या शहरी के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नीचे दिये गए कुछ स्टेप को फॉलो करके देख सकते है-

  1. सबसे पहले वेबसाइट के ‘ग्रामीण‘ तथा ‘शहरी‘ लिंक पर क्लिक करना है।
  2. फिर, “Consumer” का “Account No” को भर लेना है।
  3. कैप्चा कोड (Verification code) को डाले।
  4. इसके बाद Show / View पर क्लिक करना है। अब Consumer का विवरण और ‘Due Amount’ दिखाई देगा।

पोर्टल में उपलब्ध सुविधा

  • बिल पेमेंट तथा लॉगिन
  • बिल देखने
  • बिल रिमाइंडर
  • कंप्लेंट रजिस्टर
  • कंप्लेंट Track ऑनलाइन
  • नया कनेक्शन हेतु आवेदन।

बिजली बिल भुगतान कैसे करे?

यदि बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करके सफलतापूर्वक PUVVNL का Bill Pay कर सकते है-

  1. इसके लिए पहले ऑफिसियल साइट के “शहरी” तथा “ग्रामीण” लिंक पर क्लिक करे।
  2. Then, “Account No” तथा ‘कैप्चा कोड’ को भर लेना है।
  3. इसके पश्चात अमाउंट दिखाई देगा, “Pay” के लिंक पर क्लिक करे।
  4. अब, कार्ड,नेटबैंकिंग,UPI आदि से पेमेंट कर सकते है तथा स्लिप को Save भी कर पायेंगे।

PUVVNL की आवश्यकता क्यों?

राज्य में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कंपनी की बिजली उपलब्ध कराने बहुत बड़ा हाथ है। क्योंकि यूपी के कोई जिलों में प्रतिदिन बिजली आपूर्ति इसी कंपनी द्वारा की जाती है। वर्तमान समय में बिजली की महत्त्व तो हम सभी को पता ही है की सभी कार्यों में बिजली का कितना योगदान है।

इसकी वजह से ही मनुष्य के लिए बहुत से कार्य सरल हो गए हैं। बिजली की वजह से लोगों का जीवन बहुत सुखद और सरल हुआ है। क्योंकि इसकी मदद से कोई प्रकार के कार्य को पूरा आसानी से किया जा सकता है।

How To: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि० (Short Q&A)

  1. कैसे जाने की किस महीनें तक का बिजली भुगतान किया गया हो?

    ऑफिसियल साइट पर उपभोक्ता का डिटेल्स डालने के बाद बिल हिस्ट्री (Bill History) चेक कर जान सकते है।

  2. Consumer पर कैसे स्थिति में बिजली चोरी का आरोप लगता है?

    यदि Consumer द्वारा बिजली का उपयोग अनियमित तरीके से किया जाता है। जैसे- मीटर न लगाना,कनेक्शन न लेना या फिर बिल से हेराफेरी करना आदि।

Usefully Links

बिजली बिल चेक एवं भुगतानग्रामीण | शहरी
Official WebsiteOpen Here

Contact Details of PUVVNL Department

  • हेल्पलाइन नंबर: 1912, (0542) 2318348
  • व्हाट्सऐप नं०: 8010968292
  • ईमेल: mdpurvanchalvvnl@gmail.com
  • पता: भिखारीपुर,वाराणसी- 221004
  • अधिक जानकारी- Get Here

Note: किसी एक अधिकारी के ध्यान न देने पर उसी विभाग के अन्य अफसर से संपर्क करे। इसके अलावा उस अधिकारी का भी शिकायत दर्ज करायें।

FAQs for Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 2024

Q. अगर Consumer को PUVVNL से सबंधित कोई दिक़्क़त हो तो क्या करे?

यदि उपभोक्ता को PUVVNL से रेलेटेड को सवाल या समस्या हो तो उपलब्ध संपर्क विवरण से कांटेक्ट करना चाहिए।

Q. PUVVNL का फुल फॉर्म क्या होता है?

PUVVNL का Full Form- ‘Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited’ होता है।

Q. क्या बिजली के नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है?

हाँ,यदि कोई बिजली का नया कनेक्शन लेने का इच्छुक है और ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन सबमिट कर सकता है।

Q. उत्तर प्रदेश में कितने प्रमुख बिजली विभाग कंपनी मौजूद है?

वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में चार प्रमुख बिजली विभाग कार्यरत है।

Q. क्या शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग पोर्टल है?

विभाग ने ग्रामीण तथा शहरी एरिया के लिए दो अलग-अलग वेबसाइट जारी की है। जिसका उपयोग उपभोक्ता अपने निवास क्षेत्र के अनुसार भुगतान,बिल चेक आदि कार्य के लिए कर सकते है।

Q. कंपनी की तरफ से क्या प्रीपेड स्मार्ट मीटर का रिचार्ज सुविधा है?

विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ता के सुविधा हेतु प्रीपेड स्मार्ट मीटर रिचार्ज फीचर भी वेबसाइट में उपलब्ध किया गया है।

Q. क्या PUVVNL की साइट से अन्य राज्य का भी बिजली बिल पेमेंट होगा?

नहीं, क्योंकि पीयूवीवीएनएल पोर्टल को केवल उत्तरप्रदेश स्टेट के लिए ही सर्विस मुहैया किया गया है।

Q. PTW कनेक्शन क्या होता है?

PTW यानि Private Tube Well होता है जो निजी नलकूप हेतु कनेक्शन से सबंध है।