पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली मुहैया का कार्य करती है। जो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड का ही सहायक कंपनी है। क्या आप भी Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited के उपभोक्ता है? कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बिजली से सबंधित कार्य जैसे- बिल जाँच,भुगतान,बिजली मीटर,कनेक्शन आदि ऑनलाइन सुविधा प्रदान कराती है। अगर आप भी इसी बिजली विभाग के Consumer में से एक है तो शायद ये पोस्ट उपयोगी हो। So, विभाग के कार्यप्रणाली रिलेटेड इनफार्मेशन के लिए इसे पढ़ सकते है।
Page Contents
Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 2022
Company | Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Ltd. |
State | Uttar Pradesh |
Founded | July, 2003 |
Approx Consumers | 3.3 Millions+ |
Parent Company | UPPCL |
Official Site URL | puvvnl.up.nic.in |
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्या है?
यह Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) की सहायक कंपनी है। जो राज्य के वाराणासी,मिर्ज़ापुर,गाज़ीपुर,गोरखपुर,संत रविदास नगर,मऊ,आजमगढ़,देवरिया,बलिया,कुशीनगर,महराजगंज,संत कबीर नगर,सिद्धार्थनगर,प्रतापपुर,बस्ती,सोनभद्र,चंदौली,जौनपुर,प्रयागराज,फतहेपुर तथा कौशाम्बी आदि जिलों में बिजली प्रदान करती है। आज के समय में बिजली लगभग सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पहुंच चुकी है।
› Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd. Bill Pay
बिजली बिल ऑनलाइन चेक प्रक्रिया-
अगर ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल चेक करके देखना चाहते है तो अपनी क्षेत्र जैसे- ग्रामीण या शहरी के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नीचे दिये गए कुछ स्टेप को फॉलो करके देख सकते है-
- सबसे पहले वेबसाइट के ‘ग्रामीण‘ तथा ‘शहरी‘ लिंक पर क्लिक करना है।
- फिर, “Consumer” का “Account No” को भर लेना है।
- कैप्चा कोड (Verification code) को डाले।
- इसके बाद Submit / View पर क्लिक करना है। अब Consumer का विवरण और ‘Due Amount’ दिखाई देगा।
पोर्टल में उपलब्ध सुविधा
- बिल पेमेंट तथा लॉगिन
- बिल देखने
- बिल रिमाइंडर
- कंप्लेंट रजिस्टर
- कंप्लेंट Track ऑनलाइन
बिजली बिल भुगतान कैसे करे?
यदि बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करके सफलतापूर्वक PUVVNL का Bill Pay कर सकते है-
- इसके लिए पहले ऑफिसियल साइट के “शहरी” तथा “ग्रामीण” लिंक पर क्लिक करे।
- Then, “Account No” तथा ‘कैप्चा कोड’ को भर लेना है।
- इसके पश्चात अमाउंट दिखाई देगा, “Pay” के लिंक पर क्लिक करे।
- अब, कार्ड,नेटबैंकिंग,UPI आदि से पेमेंट कर सकते है तथा स्लिप को Save भी कर पायेंगे।
Contact Details of PUVVNL Department
- Helpline Number: 1912
- WhatsApp No: 8010968292
- Email ID: [email protected]
- More Details- Get Here
Important Links
बिजली बिल चेक एवं भुगतान | ग्रामीण | शहरी |
Official Website | Click Here |
FAQs for Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 2022
यदि उपभोक्ता को PUVVNL से रेलेटेड को सवाल या समस्या हो तो उपलब्ध संपर्क विवरण से कांटेक्ट करना चाहिए।
PUVVNL का Full Form- ‘Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited’ होता है।
हाँ,यदि कोई बिजली का नया कनेक्शन लेने का इच्छुक है और ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन सबमिट कर सकता है।
मेरा बिजली का बिल 1000₹ से ज्यादा हर महीने आता है मेरा खाता संख्या-7517020XXXXX है और मै ग्रामीण क्षेत्र का उपभोक्ता हूँ मैं एक सैनिक हूँ अत: मेरी समस्या का उचित निवारण करने की कृपा करें
जयहिंद
798XXXXXX मेरा फोन नंबर है
Syed shabbir Husain, Helpline no me contact kare.