उत्तर प्रदेश राज्य के Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited (PVVNL) विभाग की बिजली उपयोग हजारों घरों द्वारा किया जाता है। क्या आप भी उन्हीं परिवारों से जो पश्चिमअंचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड को बिजली भुगतान करते है। विभाग द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली वितरण का कार्य पूरा किया जाता है। बिजली उपभोक्ता आसानी से बिजली कनेक्शन लेने के पश्चात उपयोग कर सकते है।
Page Contents
Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd (PVVNL) 2022
Company | Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited |
State | Uttar Pradesh |
Founded | 2003 |
Service Active Year | 2003-present |
Official Site URL | pvvnl.org |
पश्चिमांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड क्या है?
यह UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) की सहायक कंपनी है। कंपनी को 2003 में शुरू किया गया। जिनमें रामपुर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर,संभल, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, शामली, बिजनौर,मेरठ,मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, जेपी नगर और गाजियाबाद आदि जिले में कवर किया जाता है। अगर आप भी इन क्षेत्रों से आते है तो बिजली बिल भुगतान तथा बिल चेक जैसे कार्य ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट की मदत से कर सकते है।
PVVNL में प्रमुख फीचर-
- Bill Pay Online (शहरी)
- Bill Pay Online (ग्रामीण)
- Prepaid Meter Recharge
- New Connection
- Manage Profile
- Complaint
- Contact Details
बिजली बिल चेक कैसे करे?
यदि आप बिजली बिल देखना चाहते है तो अपने क्षेत्र के अनुसार शहरी तथा ग्रामीण में से चयन करके आसानी से बिल जाँच कर देख एवं डाउनलोड कर पायेंगें।
- इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘शहरी‘ एवं ‘ग्रामीण‘ लिंक पर जाएँ।
- फिर, Account No को सही से डालना है।
- कैप्चा कोड (Verification Code) को भरे और View / Submit लिखे बटन पर क्लिक करे।
- अब,बिजली बिल Amount और Consumer का Details दिखाई देगा।
बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया
अगर आप खुद का या किसी अन्य बिजली उपभोक्ता का बिल भुगतान (Payment) करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले Official साइट के ‘ग्रामीण (Rural)’ तथा ‘शहरी (Urbn)‘ लिंक पर क्लिक कर Open कर लेना है।
- अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड को भरना है तथा Submit / View बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद बिजली बिल का अमाउंट शो होगा। बिल भुगतान के लिए Pay Now पर क्लिक करना है।
- पेमेंट माध्यम जैसे- कार्ड,UPI,नेट बैंकिंग आदि से पेमेंट करे।
Contact Details of PVVNL Department
- Toll Free Number: 1800180300021912
- Office Address: Victoria Park, Meerut-250001
Important Links
FAQs for Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd 2022
हाँ,विभाग तरफ से दोनों क्षेत्रो के लिए अलग वेबसाइट उपलब्ध हैं।
PVVNL का फुल फॉर्म ‘Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited’ होता है।
हाँ,दोनों क्षेत्र के उपभोक्ता के Consumer अकाउंट संख्या अलग-अलग होता हो।
यदि आपको बिजली विभाग से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हो तो हेल्पलाइन नंबर तथा कार्यालय से संपर्क कर सकते है।