उत्तर प्रदेश राज्य के Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited (PVVNL) विभाग की बिजली उपयोग हजारों घरों द्वारा किया जाता है। क्या आप भी उन्हीं परिवारों में से एक हैं जो पश्चिमअंचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड को नियमित बिजली भुगतान करते है। विभाग द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली वितरण का कार्य पूरा किया जाता है। नये बिजली उपभोक्ता भी आसानी से बिजली कनेक्शन लेने के पश्चात उपयोग कर सकते है। डिपार्टमेंट ने Consumers के सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से भी सबंधित सर्विस को उपलब्ध कराने का सफल प्रयास किया है।
Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd (PVVNL) 2023
Company | Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited |
State | Uttar Pradesh |
Founded | 2003 |
Toll Free No | 180018030002 |
Service Active Year | 2003-Present |
Official site URL | pvvnl.org |
पश्चिमांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड क्या है?
यह UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) की सहायक कंपनी है। कंपनी को 2003 में शुरू किया गया। जिनमें रामपुर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर,संभल, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, शामली, बिजनौर,मेरठ,मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, जेपी नगर और गाजियाबाद आदि जिले में कवर किया जाता है। So, अगर आप भी इन क्षेत्रों से आते है तो बिजली बिल भुगतान तथा बिल चेक जैसे कार्य ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट की मदत से कर सकते है।
› PUVVNL Bill Check and Payment
PVVNL में उपलब्ध प्रमुख सुविधा-
- Bill Pay Online (शहरी)
- Bill Pay Online (ग्रामीण)
- Prepaid Meter Recharge
- New Connection
- Manage Profile
- Complaint
- Contact Details
- Bill Calculator
- Theft Complaint Submit
बिजली बिल चेक कैसे करे?
यदि आप बिजली बिल देखना चाहते है तो अपने क्षेत्र के अनुसार शहरी तथा ग्रामीण में से चयन करके आसानी से बिल जाँच कर देख एवं डाउनलोड कर पायेंगें।
- इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘शहरी‘ एवं ‘ग्रामीण‘ लिंक पर जाएँ।
- फिर, Account No को सही से डालना है।
- कैप्चा कोड (Verification Code) को भरे और View / Submit लिखे बटन पर क्लिक करे।
- अब,बिजली बिल Amount और Consumer का Details दिखाई देगा।
बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया
अगर आप खुद का या किसी अन्य बिजली उपभोक्ता का बिल भुगतान (Payment) करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले Official साइट के ‘ग्रामीण (Rural)’ तथा ‘शहरी (Urban)‘ लिंक पर क्लिक कर Open कर लेना है।
- अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड को भरना है तथा Submit / View बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद बिजली बिल का अमाउंट शो होगा। बिल भुगतान के लिए Pay Now पर क्लिक करना है।
- पेमेंट माध्यम जैसे- कार्ड,UPI,नेट बैंकिंग आदि से पेमेंट करे।
मोबाइल नंबर तथा ईमेल अपडेट
- ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बदलने के लिए पहले PVVNL के साइट पर लॉगिन करे।
- लॉगिन करने पश्चात “Update Profile” पर क्लिक करना है।
- नया मोबाइल नंबर और ईमेल को लिखने के बाद “Update” पर क्लिक कर दें।
- Then, OTP वेरीफाई करने के बाद Successfully अपडेट हो जायेगा।
फीडबैक ऑनलाइन सबमिट करे
1. इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस Feedback पेज को खोलें- https://pvvnl.org/feedback/
2. फिर, नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि को लिखना है।
3. फीडबैक बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया लिखें।
4. मैथ Question को लिखें और ‘Send Feedback’ बटन पर क्लिक करना है।
नोट: फीडबैक में आप कंपनी के सर्विस से सबंधित प्रॉब्लम को भी Explain कर सकते है। ताकि विभाग द्वारा इसपर ध्यान दिया जाएँ।
Contact Details of PVVNL Department
- Toll Free Number: 180018030002, 1912
- WhatsApp Number: 7859804803
- Office Address: Victoria Park, Meerut-250001 (Uttar Pradesh)
Important Links
FAQs for Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd 2023
हाँ,विभाग तरफ से दोनों क्षेत्रो के लिए अलग वेबसाइट उपलब्ध कराया गया है। ताकि इसके उपभोक्ताओं को Confusion न हो।
PVVNL का फुल फॉर्म ‘Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited’ होता है।
हाँ,दोनों क्षेत्र के उपभोक्ता के Consumer अकाउंट संख्या अलग-अलग होता हो।
यदि आपको बिजली विभाग से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हो तो हेल्पलाइन नंबर तथा कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
उपभोक्ता के सुविधा के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में चार कैलकुलेटर को जैसे- Assessment, Consumption,Estimate और Bill Calculator आदि उपलब्ध है।
हाँ, इच्छुक यूजर बैलेंस शीट को PDF में ऑफिसियल साइट में उपलब्ध लिंक से डाउनलोड कर देख सकते हैं।
हाँ, New Connection के लिए Processing fee,Security deposit,Line charges,Meter cost आदि भुगतान करना होता है।
चूँकि कंपनी को फीडबैक के माध्यम से से यूजर के मांग,कमी और संतोषजनक का पता चलता है।
Please provide current E-Bill
My consumer ID is 7490XXXXX Please provide my present Bill.
My consumer id 4460XXXXXX please provide my bill paid copy
For new connection of rural areas charges.
SIR JAN,2020
MARCH,2020
MARCH2021
My bill
plz my bill
How to check bill payment history of urban ?