(सारथी परिवहन*) Sarthi Parivahan Sewa Portal से लाइसेंस आवेदन

सड़क,परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा सारथी परिवहन पोर्टल को जारी किया गया है। जिसमें ट्रांसपोर्ट से सबंधित कार्य लिए उपयोग किया जाता है। क्या आप ड्राइविंग लाइसेंस बनना चाहते है? तो सारथि परिवहन के पोर्टल से आवेदन कर सकते है। “Sarthi Parivahan” की मदत से ड्राइविंग लाइसेंस के अतिरिक्त अन्य लाइसेंस जैसे- Conductor,Learner license,Driving School लाइसेंस आदि का भी आवेदन कर सकते है। यदि आपने लाइसेंस के लिए आवेदन कर चुके है तो लाइसेंस के स्टेटस भी चेक ऑनलाइन माध्यम से कर पायेंगें।

Overview of Sarthi Parivahan Sewa Portal 2024

AuthorityGovernment of India
CategoryTransport
Helpline No01202459169
Dept. byMinistry of road transport and highways
Official site (URL)sarathi.parivahan.gov.in

सारथी परिवहन पोर्टल क्या है?

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है। जिसे खास कर नया ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन,रिन्यूअल,स्टेटस चेक आदि कार्य ऑनलाइन आसानी से किया जा सकता है। इसके तहत भारत के नागरिक को ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करने और सड़क परिवहन से सबंधित कार्य के लिए शुरू किया गया। यूजर Sarthi Portal की मदत से ऑनलाइन DL Apply,Driving School,Learner’s License अप्लाई और डाउनलोड भी कर सकते है।

Driving License Application Status

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्यता-

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए योग्यता की शर्ते लागू होती है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जरूर देख लेनी चाहिए। नीचे कुछ Point को बताया गया,जो योग्यता को पूरा करने के लिए अनिवार्य है-

  • आवेदक के उम्र बिना गियर वाले दो पहिया मोटर वाहन के लिए कम से कम 16 वर्ष होना चाहिए।
  • गियर वाले मोटर दो पहिया के लिए कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक को गाड़ी चलाना आना चाहिए जिस वाहन के लिए आवेदन कर रहा हो।
  • चार पहिया या अन्य वाहन के लिए कम से कम 18 वर्ष आयु होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है।
  • सड़क पर वाहन चलाने के नियम आना चाहिए।

झारखण्ड रोड टैक्स भुगतान।

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन का स्टेटस चेक

  1. सबसे पहले Sarathi Parivahan के Official पोर्टल पर जाएँ- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do
  2. आवेदक का राज्य (State) नाम का चयन करना होगा।
  3. फिर, ‘Application No’ और ‘Date of Birth’ को भरें।
  4. Captcha कोड को सही से डाले और “Submit” पर क्लिक करे।
Sarthi (sarathi.parivahan.gov.in)
Driving license application track

Sarthi Parivahan में Fee Payment

  • पहले सारथि परिवहन के Fee Payment के इस लिंक पर खोलें।
  • फिर, “Proceed” लिखें बटन पर क्लिक करे।
  • Application No. और ‘Date of Birth’ को डालें। फिर “Fee Calculate” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Fee पेमेंट का विवरण दिखाई देगा।
  • बैंक नाम को सेलेक्ट करे और “Captcha” कोड को डालें।
  • Then, “Pay Now” पर क्लिक करे।
  • पेमेंट करने के लिए Credit card, Debit card और Net banking आदि का उपयोग कर सकते है।

PM किसान योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

सारथी पोर्टल में Learner License आवेदन

यदि आपने पहले ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किये है तो पहले Learner License के लिए आवेदन करना होगा। Learner License Apply के लिए ये स्टेप को फॉलो करे-

  1. पहले सारथि पोर्टल को खोले और अपने राज्य को चुने।
  2. इसके बाद “Apply Learner Licence” पर क्लिक करना है।
  3. फिर, “Proceed” पर क्लिक करे। State और “RTO Office” को सेलेक्ट करे।
  4. Personal Details को भरे जैसे- Name,Date of Birth,Gender,Qualification,Mobile Number etc.
  5. Address Details (Present and Permanent) को भी भरे जैसे- State,District,C.D Block and Village आदि।
  6. फिर,जिस Vehicles के लिए आवेदन कर रहे उससे सेलेक्ट कर लें।
  7. Agree को पढ़े और चेक मार्क करे और “Submit” पर क्लिक करे।
  8. कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे- Address Proof,Age Proof और Self Declaration Form की आवश्यकता होगी।
  9. Slot Date बुकिंग करे एवं इसके अलावा फोटो और ‘Signature’ को अपलोड करना होगा।
  10. अब, Fee Payment भी करना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया-

यदि आपका Learner Licence बन गया है और अब क्या आप Permanent Driving License बनाना चाहते है? Driving License (DL) आवेदन करने के लिए Learner License नंबर का होना अनिवार्य है। ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • सर्वप्रथम Sarathi Parivahan साइट को खोलें और आवेदक का राज्य को सेलेक्ट कर लें।
  • फिर, ‘Apply for Driving License’ पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Application के Instructions Show होगा। फिर “Continue” पर क्लिक करे।
Sarthi Parivahan Driving Licence Apply
  • Learner Licence Number और Date of Birth को डालें तथा “OK” पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आवेदक का सभी विवरण दिखाई देगा। इसमें कोई “Details Change” नहीं करना है।
  • फिर, आवेदक को डॉक्युमेंट्स अपलोड करना होगा जैसे- Address Proof,Learner Licence आदि।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क पेमेंट करना होगा। जो राज्यों के अनुसार अलग-अलग चार्ज हो सकता है।
  • ऑनलाइन पेमेंट के लिए “Payment Gateway” सेलेक्ट कर लें और “Pay Now” पर क्लिक करे एवं पेमेंट करें।
  • फिर, Slot बुकिंग करे और Booking Receipt को भी प्रिंट कर लें।

Note: आवेदन पूरा होने के बाद जिस तारीख को Slot Booking किया गया हो,उस तारीख को अपने RTO ऑफिस में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाएँ।

Driving Licence Renewal कैसे करे?

1. सर्वप्रथम Official वेबसाइट को Open करे और स्टेट को चयन करे।

2. फिर, ‘Apply for DL Renewal’ बटन पर क्लिक करना है।

3. Driving License नंबर और Date of Birth को डाले तथा Get DL Details & Proceed करे। इसके बाद आवेदक का विवरण दिखाई देगा।

4. DL Confirm को Yes करे और Category, RTO तथा “Proceed” पर क्लिक कर दें।

DL Renewal Process

5. अगर ईमेल और मोबाइल नंबर बदलना है,तो बदल सकते है। अन्यथा इसे छोड़ दे और ‘Confirm’ कर दें।

6. इसके बाद Mobile No में आये OTP को Verify करना होगा।

7. फिर, सर्विस लिस्ट में ‘DL Renewal’ को सेलेक्ट कर लें और “Proceed” करे।

8. Address Show होगा और Declaration तथा कैप्चा कोड को भर लें। इसके पश्चात ‘Submit’ और ‘Next’ पर क्लिक करे।

9. डॉक्युमेंट्स अपलोड करे जैसे- मेडिकल सर्टिफिकेट,ड्राइविंग लाइसेंस आदि और कन्फर्म करे।

10. अब,फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करे और Save Photo & Signature Image Files पर क्लिक करना है।

11. इसके बाद Fee Payment करे और Receipt को प्रिंट जरूर कर लें।

Suggestion: यदि आवेदक का उम्र 40 साल से अधिक हो,तो Medical वेरीफाई चाहिए। जो किसी MBBS डॉक्टर से कराना होगा और Download Form1-A को डाउनलोड करे।

e Challan Fee Pay of Jharkhand

ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य क्यों?

भारत सरकार ने प्रत्येक वाहन चालक को ड्राइविंग लाइसेंस का होना क़ानूनी तौर पर अनिवार्य कर दिया है। यदि आपके पास लाइसेंस नहीं है तो जरूर बनाना चाहिए। क्योंकि यदि पुलिस आपको कही पकड़ लें बिना लाइसेंस का तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा अन्य क़ानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

चूँकि इसे सरकार के तरफ से गैर- क़ानूनी कार्य को रोकने और सड़क सुरक्षा के लिए लागू किया गया है। क्योंकि कोई बार बिना परमिट के वाहन में गैर-क़ानूनी कार्य भी होता है। जिसमें किसी भी व्यक्ति को चालक के तौर पर सौंप दिया जाता है। जिससे ड्राईवर कोई बार एक्सीडेंट कर जाता है और दूसरो का जान भी ले लेता है।

Application Number कैसे निकालें?

  • सबसे पहले Official वेबसाइट पर जाएँ और आवेदक के राज्य को सेलेक्ट करे।
  • Home Menu में स्थित “Find Application” पर क्लिक कर लें।
  • राज्य और RTO Office को सेलेक्ट करे।
  • आवेदक का फर्स्ट नाम डालें और जन्म तिथि को भरे।
  • Then, Captcha कोड को बॉक्स में डालें और “Submit” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Candidate के Short विवरण दिखाई देगा जैसे- नाम,पिता के नाम और रेजिस्ट्रेड मोबाइल के चार अंतिम नंबर।
  • फिर, Get Details पर क्लिक करे। Registered मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे भरे।
  • OTP को बॉक्स में डालें और “Submit” पर क्लिक करे।
sarthi (sarathi)  Driver licence Application

Intra Haryana में Login प्रक्रिया जानें।

ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट

पहले अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट को खोले। फिर, साइट के Menu में स्थित “Print Driving Licence” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘Application No’ और ‘Date of Birth’ को डालें और “Submit” पर क्लिक करे। रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे भर लें और अब, “DL Print” पर क्लिक करे।

Note: यदि स्वयं से ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करने में असमर्थ है तो नजदीक के CSC/Internet केंद्र में जाएँ।

DL Mobile Number Update

  1. सारथि परिवहन के ऑफिसियल साइट को खोले और आवेदक का राज्य को चुन लें- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do
  2. फिर, ‘Update Mobile Number’ पर क्लिक करें।
  3. Select Criteria में Driving Licence को चुन लेना है।
  4. आवेदक के Licence Issue Date, DL Number और Date of Birth को भरें।
  5. Then, “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  6. इसके बाद सभी विवरण देख पायेगें जैसे- नाम,पिता का नाम,ड्राइविंग लाइसेंस नंबर,जन्म तिथि,मोबाइल नंबर आदि। और आगे “Proceed” पर क्लिक करे।
  7. Then, नया मोबाइल नंबर,कन्फर्म नया मोबाइल नंबर और नंबर बदलने का कारण लिखें एवं “Proceed” पर क्लिक करें।
  8. मोबाइल नंबर में आये OTP को को डालें और ‘Verify’ पर क्लिक करे।
  9. जब ‘OTP Verify Successfully’ हो जाये, तो फिर “Proceed” पर क्लिक करे।
Sarathi Parivahan Driving Licence Mobile Number Update
StateRTO CodeOfficial Website
DelhiDLtransport.delhi.gov.in/
BiharBRtransport.bih.nic.in
Jharkhand JHjhtransport.gov.in/
Uttar PradeshUPuptransport.upsdc.gov.in
West BengalWBtransport.wb.gov.in/
GoaGAwww.goa.gov.in/
Gujarat GJrtogujarat.gov.in/
RajasthanRJtransport.rajasthan.gov.in
PunjabPBhttp://www.punjabtransport.org/
Haryana HRharyanatransport.gov.in
Aandhra PradeshARwww.aptransport.org/
Jammu & Kashmir JKjaktrans.nic.in
Sikkim SKsikkim.gov.in/departments/transport-department
Odisha ODhttp://odishatransport.gov.in/
Karnataka KAkarnatakaone.gov.in
Kerala KLmvd.kerala.gov.in/
Himachal PradeshHPhimachal.nic.in
Manipur MNmanipur.gov.in/
Nagaland NLdimapur.nic.in/service/vahan-sarathi/
Arunachal PradeshAPwww.arunachalpradesh.gov.in
Assam AStransport.assam.gov.in/
Chandigarh CHhttp://chdtransport.gov.in
Chhattisgarh CGhttp://www.cgtransport.gov.in/
Maharashtra MHhttps://transport.maharashtra.gov.in/
LakshadweepLDlakshadweep.gov.in
MeghalayaMLmegtransport.gov.in/
Madhya PradeshMPwww.transport.mp.gov.in
Mizoram MZtransport.mizoram.gov.in/
Tamil Nadu TNhttps://tnsta.gov.in/
Tripura TPtsu.trp.nic.in/transport/
Telangana TShttp://transport.telangana.gov.in
Uttarakhand UKtransport.uk.gov.in/

Remember: RTO कोड की मदद से भी ज्ञात होता है की गाड़ी किस राज्य से रजिस्टर्ड है। इसके लिए बस आपको गाड़ी की नंबर देखना होगा। जिसमें राज्य का आरटीओ कोड दर्शाया रहता है।

RTO Office तथा RTO Code क्या होता है?

#आरटीओ ऑफिस (RTO Office): भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा Transport विभाग को देश के सभी राज्य में अलग-अलग विभाग बनाया गया है। ताकि राज्य के क्षेत्रीय कार्यलय से सबंधित कार्य को पूरा किया जा सके। सभी राज्य अलग अलग इन्ही कार्यलय को RTO Office कहते है।

#आरटीओ कोड (RTO Code): सभी राज्य के RTO ऑफिस के अलग-अलग कोड रखा गया है। ताकि तुरंत पता चल पाए किस RTO ऑफिस विभाग का है। जिसे कोड से दर्शाया जाता है। जैसे- Jharkhand के लिए- JH, बिहार- BR आदि।

अपना फीडबैक या शिकायत दर्ज करे

  1. पहले Official साइट के Feedback लिंक को Open करे- |Get Here|
  2. मोबाइल नंबर को डाले और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद डाले गए नंबर में OTP आएगा उसे बॉक्स में डाले और “Authenticate” पर क्लिक कर दें।
  4. फिर,Name,E Mail,State,RTO,Camp,Module,Licence Type,लाइसेंस नंबर,Feedback Type आदि भरे।
  5. Then, अपना फीडबैक या फिर शिकायत को बॉक्स में लिखें।
  6. कैप्चा कोड को भर लें और “Submit” पर क्लिक करें।

विभाग के संपर्क विवरण

किसी प्रकार के टेक्निकल प्रॉब्लम के लिए विभाग के कांटेक्ट डिटेल्स पर संपर्क कर सकते है। नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल से संपर्क किया जा सकता है।

  • Helpline Number: 0120-2459169 [(6 AM to 10 PM) All Days]
  • Email ID: helpdesk-sarathi@gov.in

FAQs for Sarthi Parivahan Sewa Portal 2024

Q. Sarthi Parivahan (सारथि परिवहन) क्या है?

सारथि परिवहन (sarathi.parivahan.gov.in) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है। जिसमें परिवहन विभाग से सबंधित कार्य जैसे- Driving Licence,Learner Licence,Driving School आदि होता है।

Q. क्या हमें ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहिए?

हाँ, यदि आप कोई भी गाड़ी चलाते है या चलाना चाहते है, तो ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बना लें।

Q. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक का कितनी उम्र होनी चाहिए?

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 16-18 साल होनी चाहिए।

Q. क्या आवेदक को ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा?

बिलकुल, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के दौरान ही गाड़ी की टेस्ट ड्राइविंग प्रक्रिया में सफल होना होगा।

Q. RTO का फुल फॉर्म क्या होता है?

RTO का फुल फॉर्म- ‘Regional Transport Office’ होता है। जो देश के विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालय का अलग-अलग कोड होता है।

Q. DL Number क्या होता है और कितने संख्या की होती है?

किसी ड्राइविंग लाइसेंस धारक के Driving Licence नंबर ही संक्षेप्त में DL से भी जाना जाता है। जिसमें लगभग पंद्रह संख्या होती है।

Q. क्या एक साथ दो पहिया और चार पहिया गाड़ी का ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है?

हाँ,एक साथ दो पहिया और चार पहिया गाड़ी का ड्राइविंग लाइसेंस बनता है। जिसमें एक ही बार में दो प्रकार के वाहन का लाइसेंस बन जाता है।

Q. ड्राइविंग लाइसेंस कहाँ से बना सकते है?

ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा सकता है। अगर स्वयं बनाने में असमर्थ है तो कॉमन सर्विस सेण्टर से बनवा सकते है।

Q. यदि ड्राइविंग टेस्ट में सफल न होने पर क्या करे?

अच्छी तरह से ड्राइविंग सिखने और ट्रैफिक रूल्स जान लेने के बाद दोबारा टेस्ट के लिए जाना चाहिए।