PM Kisan Query Status and Registration, pmkisan.gov.in query

पीएम किसान स्टेटस (PM Kisan Status) ऑनलाइन जाँच करना बहुत ही आसान है। ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से स्वयं की या अन्य लाभार्थी का भी स्टेटस देख सकते हैं। इस योजना का लाभ बहुत से किसान भाइयों को मिल रहा है। आपको मालूम ही होगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसान को प्रति वर्ष छह हजार (6000/-) रुपये दिया जाता है। जो अलग-अलग महीनें में तीन किस्तों में मिलती है।

PM Kisan Portal
SchemePradhanmantri Samman Nidhi Yojana
BeneficiaryIndian Farmers
GovernmentGovt. of India
AmountRs. 6000/- per year
Official websitepmkisan.gov.in

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा 2019 में किसानों के लिए एक स्कीम की शुरुआत की गयी। जो भारत के सभी योग्य किसानों के लिए खास है। इस स्कीम के तहत भारतीय किसान जो योजना के योग्यता (Eligibility) को पूरा करता है, उसे आर्थिक मदत हेतु सालाना 6000/- रु० राशि दी जाती है। इस स्कीम का नाम “प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना” रखा गया जिसे ‘PM Kisan Yojana’ के नाम से भी जाना जाता है।

योजना का लाभ लेने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद प्राप्त एप्लीकेशन का विभाग द्वारा वेरीफाई किया जायेगा। अगर सभी विवरण सही होगा,तो अधिकारी द्वारा Application को Approval कर दिया जाता है। इसके बाद आवेदक को योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।

बीज अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन।

PM Kisan Beneficiary Status

यदि आपको पीएम किसान का स्टेटस देखना है तो दो माध्यम से देख पायेंगें। पहला पंजीकृत (Registered) मोबाइल नंबर और दूसरा रजिस्ट्रेशन नंबर की हेल्प से। बहुत सारे लाभुकों को Registration Number नहीं मालूम होता है। इसलिए मोबाइल नंबर से चेक करने की प्रक्रिया को बताना ही बेहतर होगा।

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx
  • फिर, दो विकल्प दिखाई देगा- ‘Mobile Number’ और ‘Registration Number’ इनमें से पहला ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नं० को Enter Value बॉक्स में लिखें तथा कैप्चा कोड को डालें।
  • अब, “Get Data” बटन पर क्लिक करना है। जिससे Beneficiary का सभी डिटेल्स शो होगा।
PM kisan beneficiary status by mobile number
PM Kisan query registration and status

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • आधार कार्ड संख्या।
  • जमींन के खाता नंबर और प्लॉट संख्या।
  • आवेदक का बैंक पासबुक।
  • भूमि की क्षेत्रफल (रकवा) संख्या।
  • मोबाइल नंबर।

*Note: वर्तमान समय में आवेदन प्रक्रिया में आवेदक का KYC सत्यापन करना अनिवार्य है। इसके बाद ही आवेदन को स्वीकार किया जा सकता है।

PM Kisan Query Registration and Status

किसी समस्या,शिकायत या सवालों के लिए Query फॉर्म का उपयोग किया जाता है। अगर पीएम किसान योजना के Query Registration या फिर पहले से Query पंजीकरण कर चुके है तो इसका स्टेटस चेक कर सकते है।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Query Form’ को खोलना है।
  2. इसके पश्चात दो विकल्प दिखाई देगा Register Query तथा Know the Query Status,उपलब्ध विकल्पों में से जो भी करना चाहते है उसे चयन करे।
  3. चुने गए विकल्प के विवरण को भरना है और कैप्चा कोड को डालें।
  4. अब, ‘Get OTP’ पर क्लिक कर वेरीफाई कर लेना है।
PM Kisan query registration and status
शिकायत पंजीकरण एवं आवेदन स्थिति

पीएम किसान योजना के योग्यता

आवेदक एक भारतीय किसान होना चाहिए और परिवार का आर्थिक स्थिति ख़राब हो। जिनके पास दो हेक्टर तक कृषि योग्य भूमि मौजूद हो। आवेदक के नाम पर जमींन में हिस्सेदार हो तभी योजना का लाभ ले सकता है। इसके अलावा किसी प्रकार के नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए। योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी के लिए pmkisan.gov.in पोर्टल पर देख सकते है।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्टेटस देखें-

अगर आपने हाल फिलहाल में ऑनलाइन आवेदन किया है तथा आवेदन पेंडिंग में है। ऐसे स्थिति में ऊपर दिए गए तरीके से जाँच नहीं किया जा सकता है। इसके लिए Status of Self Registered Farmer चेक करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल के इस लिंक को Open करना है – https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx
  • फिर, आधार नंबर और कैप्चा कोड को डाले।
  • इसके बाद ‘Search’ के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेटस चेक करना आवश्यक क्यों?

अगर आपने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का आवेदन सफलता पूर्वक कर लिया है। फिर तो आपने पीएम किसान स्टेटस चेक करने के बारे में आवश्य सोचा होगा। जब भी कोई आवेदक ऑनलाइन आवेदन करता है तो उसे अपने आवेदन का स्थिति जाँच करने का मन करता है। यदि आप भी PM Kisan Status जाँच करना चाहते है तो जरूर करे। क्योंकि इससे लाभार्थी को अपने आवेदन का स्थिति जान सकता है की योजना का लाभ मिल रही की नहीं। इसलिए यदि आपका आवेदन पेंडिंग या अप्रूवल हो,इन सभी स्थिति में आप पीएम किसान स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।

PM Kisan Beneficiary List

  • सर्वप्रथम Official पोर्टल के Beneficiary List लिंक पर जाना है।
  • फिर,राज्य,जिला,Sub-डिस्ट्रिक्ट,ब्लॉक और गांव नाम को चयन करे।
  • अब, “Get Report” बटन पर क्लिक करते ही पूरे गांव का सूची दिखाई देगा।

Contact Details of PM-Kisan Department

    Helpline Number011-24300606,155261
    AddressDepartment of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi- 110001

    FAQs: PM Kisan Yojana Portal 2024

    Q. आवेदन करने के कितने दिनों बाद अप्रूवल होता है?

    कितने दिन ये निर्धारित नहीं है। इसमें महीने भी लग सकता है इसलिए Approval के लिए इंतिजार कर लेना चाहिए।

    Q. लाभार्थी को राशि कब प्राप्त होती है?

    प्रति वर्ष तीन बार दो-दो हजार करके किसान के खाते मिलता है। जो सामान्यत: चार-चार महीने के बाद विभाग द्वारा राशि को बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है।

    Q. आवेदन करने के बाद पेंडिंग में हो तो क्या करे?

    ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक किया गया और एप्लीकेशन का स्टेटस पेंडिंग है। ऐसे परिस्थिति में अप्रूवल या रिजेक्ट होने का इंतिजार करना होगा।

    Q. क्या आवेदन मोबाइल ऐप की मदत से किया जा सकता है?

    हाँ, ऑफिसियल मोबाइल ऐप की माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकता है। ध्यान रहें की हमेशा Official Mobile App से Apply करे।

    Q. e-KYC करना क्या जरुरी है?

    हाँ,सभी पंजीकरण (रजिस्टर) कर चुके किसानों को e-KYC करा लेना अनिवार्य है।

    Q. लाभार्थी e-KYC कैसे कर सकता है?

    यदि कोई लाभार्थी किसान e-KYC करना चाहता है तो उसे CSC सेंटर (प्रज्ञा केंद्र) जाना होगा। जहाँ अपना Biometric के माध्यम से e-KYC करा सकता है। इसके अलावा OTP से वेरीफाई के माध्यम से खुद से भी कर सकते है।

    Q. Land Seeding को कैसे जान सकते है?

    लाभार्थी का स्टेटस चेक करते वक्त Land Seeding का स्थिति में दिखाई देता है।

    Q. क्या PM-किसान स्कीम में डीबीटी (DBT) भुगतान प्रणाली है?

    हाँ, सभी लाभार्थियों को डीबीटी पेमेंट सिस्टम के माध्यम से ही लाभ दिया जा रहा है।

    Was this article helpful?
    YesNo

    Leave a Comment