पीएम किसान स्टेटस (PM Kisan Status) ऑनलाइन जाँच करना बहुत ही आसान है। ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से स्वयं की या अन्य लाभार्थी का भी स्टेटस देख सकते हैं। इस योजना का लाभ बहुत से किसान भाइयों को मिल रहा है। आपको मालूम ही होगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसान को प्रति वर्ष छह हजार (6000/-) रुपये दिया जाता है। जो अलग-अलग महीनें में तीन किस्तों में मिलती है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023
स्कीम | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार |
हेल्पलाइन नं० | 01124300606 / 155261 |
लाभार्थी | भारतीय कृषक |
राशि | 6000/- प्रति वर्ष |
स्कीम की स्थिति | चालू (Active) |
ऑफिसियल साइट | pmkisan.gov.in |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा 2019 में किसानों के लिए एक स्कीम की शुरुआत की गयी। जो भारत के सभी योग्य किसानों के लिए खास है। इस स्कीम के तहत भारतीय किसान जो योजना के योग्यता (Eligibility) को पूरा करता है, उसे आर्थिक मदत हेतु सालाना 6000/- रु० राशि दी जाती है। इस स्कीम का नाम “प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना” रखा गया जिसे ‘PM Kisan Yojana‘ के नाम से भी जाना जाता है।
योजना का लाभ लेने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद प्राप्त एप्लीकेशन का विभाग द्वारा वेरीफाई किया जायेगा। अगर सभी विवरण सही होगा,तो अधिकारी द्वारा Application को Approval कर दिया जाता है। इसके बाद आवेदक को योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।
› बीज अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन।
PM Kisan Beneficiary Status
यदि आपको पीएम किसान का स्टेटस देखना है तो दो माध्यम से देख पायेंगें। पहला पंजीकृत (Registered) मोबाइल नंबर और दूसरा रजिस्ट्रेशन नंबर की हेल्प से। बहुत सारे लाभुकों को Registration Number नहीं मालूम होता है। इसलिए मोबाइल नंबर से चेक करने की प्रक्रिया को बताना ही बेहतर होगा।
- सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx
- फिर, दो विकल्प दिखाई देगा- ‘Mobile Number’ और ‘Registration Number’ इनमें से पहला ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नं० को Enter Value बॉक्स में लिखें तथा कैप्चा कोड को डालें।
- अब, “Get Data” बटन पर क्लिक करना है। जिससे Beneficiary का सभी डिटेल्स शो होगा।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- आधार कार्ड संख्या।
- जमींन के खाता नंबर और प्लॉट संख्या।
- आवेदक का बैंक पासबुक।
- भूमि की क्षेत्रफल (रकवा) संख्या।
- मोबाइल नंबर।
नोट: वर्तमान समय में आवेदन प्रक्रिया में आवेदक का KYC सत्यापन करना अनिवार्य है। इसके बाद ही आवेदन को स्वीकार किया जा सकता है।
PM Kisan Query Registration and Status
किसी समस्या,शिकायत या सवालों के लिए Query फॉर्म का उपयोग किया जाता है। अगर पीएम किसान योजना के Query Registration या फिर पहले से Query पंजीकरण कर चुके है तो इसका स्टेटस चेक कर सकते है।
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Query Form’ को खोलना है।
- इसके पश्चात दो विकल्प दिखाई देगा Register Query तथा Know the Query Status,उपलब्ध विकल्पों में से जो भी करना चाहते है उसे चयन करे।
- चुने गए विकल्प के विवरण को भरना है और कैप्चा कोड को डालें।
- अब, ‘Get OTP’ पर क्लिक कर वेरीफाई कर लेना है।
पीएम किसान योजना के योग्यता जानें
आवेदक एक भारतीय किसान होना चाहिए और परिवार का आर्थिक स्थिति ख़राब हो। जिनके पास दो हेक्टर तक कृषि योग्य भूमि मौजूद हो। आवेदक के नाम पर जमींन में हिस्सेदार हो तभी योजना का लाभ ले सकता है। इसके अलावा किसी प्रकार के नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए। योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी के लिए pmkisan.gov.in पोर्टल पर देख सकते है।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्टेटस देखें-
अगर आपने हाल फिलहाल में ऑनलाइन आवेदन किया है तथा आवेदन पेंडिंग में है। ऐसे स्थिति में ऊपर दिए गए तरीके से जाँच नहीं किया जा सकता है। इसके लिए Status of Self Registered Farmer चेक करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल के इस लिंक को Open करना है – https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx
- फिर, आधार नंबर और कैप्चा कोड को डाले।
- इसके बाद ‘Search’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेटस चेक करना आवश्यक क्यों?
अगर आपने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का आवेदन सफलता पूर्वक कर लिया है। फिर तो आपने पीएम किसान स्टेटस चेक करने के बारे में आवश्य सोचा होगा। जब भी कोई आवेदक ऑनलाइन आवेदन करता है तो उसे अपने आवेदन का स्थिति जाँच करने का मन करता है। यदि आप भी PM Kisan Status जाँच करना चाहते है तो जरूर करे। क्योंकि इससे लाभार्थी को अपने आवेदन का स्थिति जान सकता है की योजना का लाभ मिल रही की नहीं। इसलिए यदि आपका आवेदन पेंडिंग या अप्रूवल हो,इन सभी स्थिति में आप पीएम किसान स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।
State Nodal Officer के Contact Details:
- सर्वप्रथम PM Kisan Portal के इस लिंक पर जाना है- https://pmkisan.gov.in/SearchSNODetails.aspx
- इसके बाद दो विकल्प दिखाई देगा- ‘Search State Nodal’ और ‘Search District Nodal’
- इनमें से किसी एक का चयन करे जिस लेवल के Nodal Officer का संपर्क विवरण देखना है।
- अगर आपने “Search District Nodal” ऑप्शन को सेलेक्ट किया है तो राज्य और जिला नाम चुनें।
- इसके पश्चात “Search” बटन पर क्लिक कर दें। अब आपको ईमेल,लैंडलाइन नंबर,पता और अधिकारी का नाम आदि दिखाई देगा।
How to pmkisan.gov.in login?
- सबसे पहले वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करे- https://fw.pmkisan.gov.in/LoginV2.aspx
- यूजर आईडी और पासवर्ड को भरना है।
- इसके पश्चात कैप्चा कोड को डालें और “Login” पर क्लिक करे।
योजना के लाभार्थियों का लिस्ट कैसे देखें?
- सर्वप्रथम official पोर्टल के इस लिंक पर जाना है- https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
- फिर,राज्य,जिला,Sub-डिस्ट्रिक्ट,ब्लॉक और गांव नाम को चयन करे।
- अब, “Get Report” बटन पर क्लिक करते ही पूरे गांव का सूची दिखाई देगा।
Contact Details of PM-Kisan Department
- हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261
- पता: Department of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi- 110001
PM-Kisan Status | Check Here |
Official Website | Get Here |
PM Kisan Yojana (pmkisan.gov.in) से Related FAQs:
कितने दिन ये निर्धारित नहीं है। इसमें महीने भी लग सकता है इसलिए Approval के लिए इंतिजार कर लेना चाहिए।
प्रति वर्ष तीन बार दो-दो हजार करके किसान के खाते मिलता है। जो सामान्यत: चार-चार महीने के बाद विभाग द्वारा राशि को बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक किया गया और एप्लीकेशन का स्टेटस पेंडिंग है। ऐसे परिस्थिति में अप्रूवल या रिजेक्ट होने का इंतिजार करना होगा।
हाँ, ऑफिसियल मोबाइल ऐप की माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकता है। ध्यान रहें की हमेशा Official Mobile App से Apply करे।
हाँ,सभी पंजीकरण (रजिस्टर) कर चुके किसानों को e-KYC करा लेना अनिवार्य है।
यदि कोई लाभार्थी किसान e-KYC करना चाहता है तो उसे CSC सेंटर (प्रज्ञा केंद्र) जाना होगा। जहाँ अपना Biometric के माध्यम से eKYC करा सकता है। इसके अलावा OTP से वेरीफाई के माध्यम से खुद से भी कर सकते है।
लाभार्थी का स्टेटस चेक करते वक्त Land Seeding का स्थिति में दिखाई देता है।
हाँ, सभी लाभार्थियों को डीबीटी पेमेंट सिस्टम के माध्यम से ही लाभ दिया जा रहा है।
Sir I don’t want Rs 2000 of PM Kisan Nidhi where I get this kindly tell me last 10 kissed I got but 11th didn’t
Manoj Sharma, 11th installment has been paid on Aadhaar mode. Check your bank account linked with Aadhar.
Your question is not clear and impossible to understand. Hence, unable to reply.
किसान दामन यादव
Sir marei 12 kist nehi aaye hai pm kishan Yojana ke
Sir I don’t want Rs 2000 of PM Kisan Nidhi where I get this kindly tell me last 10 th installment I go
Adhara card very five KYC ok but land seeding: no ?
Mera pm kissan nidi bala pesa nahi aaya
Sir i get my 13th installment, but my 14th installment can’t.. What should I do..
Mera paysa aabhitak konahi aaya sir
Sab theek bata raha hai
Sar meri 12 kist ke bad nahi ayi jamin nahi feed kar rahe hai