UDISE Plus: Track School Details and Download UDISE Code

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार द्वारा विभिन्न स्कूल के डाटा को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। इस कार्य हेतु डिपार्टमेंट ने एक पोर्टल पब्लिश किया है जिसका नाम “UDISE Plus” रखा गया है। इस पोर्टल की मदद से यूजर देश के विभिन्न राज्य में स्थित सरकारी स्कूल से सबंधित विवरण जैसे- विद्यालय नाम,UDISE Code, Region Details, School Info आदि को जान सकता है।

Overview of UDISE Plus Portal 2023

PortalUDISE+
Department bySchool Education and Literacy
AuthorityGovt. of India
BeneficiaryTeachers,students,parents and public users
Official site URLudiseplus.gov.in

UDISE Plus पोर्टल क्या है?

Department of School Education and Literacy ने आम लोगों से लेकर स्टूडेंट,शिक्षक एवं अभिभावकों के लिए UDISE Plus वेबसाइट को लांच किया है। जिसमें स्कूल से रिलेटेड डिटेल्स,डाटा एंट्री,लॉगिन एवं अन्य कार्य को एक ही पोर्टल की हेल्प से कर पायेंगें। पोर्टल में हजारों स्कूलों को सूचीबद्व किया है तथा लाखों विद्यार्थियों का डाटा रिपोर्ट उपलब्ध है। क्या आप भी ‘UDISE Plus‘ पोर्टल में उपलब्ध सर्विस का उपयोग करना चाहते है? तो मुफ्त में Use कर सकते है।

विमर्श पोर्टल का उपयोग।

अपने स्कूल का विवरण निकालें-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://src.udiseplus.gov.in/
  2. फिर, तीन ऑप्शन में से “Search by Name” के विकल्प को चयन करना है। (नोट: अगर आपने अन्य दो ऑप्शन में से सेलेक्ट करना चाहते है तो चुनें गए ऑप्शन के अनुसार डिटेल्स को भरे)
  3. इसके बाद राज्य नाम को चुनें तथा स्कूल नाम को लिखें।
  4. अब, कैप्चा कोड को लिखने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  5. इतना करते ही विद्यालय का नाम,UDISE कोड,पता आदि शो करेगा।
Know your school details on UDISE Plus

Track Your School

  • इसके लिए फर्स्ट में ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://src.udiseplus.gov.in/locateSchool/schoolSearch
  • जहां, राज्य,जिला नाम,ब्लॉक,गांव,Cluster,Category और मैनेजमेंट विकल्प को चुनें।
  • Then, अंतिम स्टेप में “Search” बटन पर क्लिक करना है।
Track your school

UDISE Code PDF Download

पोर्टल में सभी स्कूल का UDISE कोड को जारी किया गया है। जिसे कोई भी यूजर देख सकता तथा पीडीएफ में डाउनलोड भी कर पायेगा। इसके लिए पहले ऑफिसियल साइट में जाएँ और UDISE+Report (PDF) में वित्तीय वर्ष (Financial Year) को देख कर उस लिंक पर क्लिक करे। जिससे PDF में डाउनलोड होगा।

Important Links

UDISE+ Report CodeGet Here
Official WebsiteClick Here

FAQs for UDISE Plus Portal 2023

Q. क्या किसी भी राज्य के लिए UDISE+ पोर्टल उपयोगी है?

हाँ, बिलकुल क्योंकि भारत के सभी राज्यों का स्कूल सबंधित विवरण को पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।

Q. स्कूल का डिटेल्स जानने के लिए क्या यूजर को लॉगिन करना होगा?

नहीं, बिना लॉगिन किये भी यूजर स्कूल से रिलेटेड कोई प्रकार के विवरण को देख सकता है।

Q. क्या UDISE कोड को चेंज किया जा सकता है?

UDISE कोड को बदला नहीं जा सकता है। क्योंकि यह हमेशा के लिए डिपार्टमेंट द्वारा Generate किया गया कोड होता है।

Q. UDISE कोड को किस अफसर से प्राप्त कर सकते है?

जिला MIS Officer से संपर्क कर UDISE Code को प्राप्त कर पायेंगें।

Q. यह कोड क्या केवल स्कूलों के ही लिए है?

हाँ, प्रत्येक विद्यालय को इस कोड प्रदान किया है। जिसे स्कूल का यूनिक कोड के माध्यम से पहचान किया जाता है।

Leave a Comment