उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन के लाभ प्रदान करने हेतु योग्य परिवार को राशन वितरण का कार्य किया जाता है। लाभार्थी अपना राशन कार्ड से सबंधित विवरण को ऑफिसियल वेबसाइट (fcs.up.gov.in) से निकाल सकते है। सरकार द्वारा राशन वितरण से राज्य के लाभार्थी परिवारों को जीविका में मदत मिलती है। UP Ration Card के सभी लाभार्थियों के सुविधा के लिए विभाग द्वारा ‘fcs.up.gov.in‘ पोर्टल जारी किया है। जिसकी मदत से राशन कार्ड से सबंधित कार्य तथा इनफार्मेशन पा सकते है।
Page Contents
Uttar Pradesh Ration Card (fcs.up.gov.in) Portal 2022
Portal | FCS (Food and Civil Supplies) |
Department | Food and Logistics |
State | Uttar Pradesh |
Official site URL | fcs.up.gov.in |
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (FCS) क्या है?
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के योग्य परिवारों जो राशन पाने के हकदार हो,उस परिवारों को प्रति माह राशन प्रदान किया जाता है। But, इसके लिए पहले राशन कार्ड बनाने की जरूरत होती है। जिस परिवार के पास राशन कार्ड होगा,उन्हें विभाग द्वारा लाभ मिलता है।
› अभी उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक करे।
उत्तर प्रदेश राशन लिस्ट चेक-
यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके जान सकते है-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज में जाएँ- https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx
- फिर,अपने जिले का नाम को चयन करना है।
- टाउन / ब्लॉक का नाम को सेलेक्ट करे। (अगर ग्रामीण क्षेत्र से आते है तो ब्लॉक को चुने और शहरी क्षेत्र से आते है तो टाउन नाम को चुनना होगा)
- अगर ग्रामीण से है तो ब्लॉक चुनने के बाद ‘ग्राम पंचायत’ नाम को चुनें। इसके बाद दुकानदार का नाम तथा राशनकार्ड की संख्या लिंक पर क्लिक करे। इसके अलावा यदि टाउन क्षेत्र से है तो टाउन नाम को चुनने के बाद दुकानदार का नाम तथा राशन कार्ड संख्या दिखाई देगा,उस लिंक पर क्लिक करना है।
- अब, राशन कार्ड संख्या का सूची,कार्डधारी नाम,पिता/पति का नाम,माता का नाम आदि देख सकते है।
UP Ration Card विवरण निकालें
उत्तरा प्रदेश राशन कार्ड के विवरण को निम्न दो तरीके से भी निकाला जा सकता है। आप अपने उपलब्ध विवरण को भर कर चेक कर पायेंगें।
(1) राशन कार्ड संख्या के आधार पर-
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करे- https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx
- फिर, दो विकल्प दिखाई देगा- ‘ (1) राशन कार्ड संख्या’ से तथा ‘ (2) राशन कार्ड अन्य विवरण से’ इनमें से पहला विकल्प को चयन करना है।
- इसके बाद राशन कार्ड नंबर को बॉक्स में डालें तथा कैप्चा कोड को भी भर लें।
- Then, खोजें बटन पर क्लिक करना है। जिससे पश्चात सभी विवरण दिखाई देगा।
(2) राशन कार्ड का अन्य विवरण के आधार पर-
- सबसे पहले Official वेबसाइट के “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” लिंक पर जाएँ।
- Again, ‘राशन कार्ड अन्य विवरण से’ ऑप्शन को चयन करना है।
- कार्डधारी के जिला नाम,क्षेत्र,टाउन,कार्ड के प्रकार आदि को सेलेक्ट करे।
- राशन कार्डधारी मुखिया का नाम अग्रेंजी के बॉक्स में English लिखें।
- अब, कैप्चा कोड को सही भर लेना है और खोजे बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद अगर अन्य कार्डधारियों का भी लिस्ट दिखाई दे तो अपने नाम एवं पिता / पति नाम से देख लेना है तथा View लिंक पर क्लिक करे।
› उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग।
विभाग के संपर्क विवरण
- Helpline No: 1967 / 14445
- Toll Free Number: 1800 1800 150
- Address: 2nd Floor, Jawahar Bhawan, Lucknow- 226001 (U.P)
Important Links
Ration Card | List | Details |
राशन कार्ड हेतु फॉर्म | Download |
Official Website | Click Here |
FAQs for UP Ration Card (fcs.up.gov.in) Department 2022
आवेदन के Approval या रिजेक्ट की सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा।
यदि आवेदन किया गया हो तो आवेदन की जाँच,स्वीकृत आदि में लगभग 30 दिनों तक का समय लग सकता है।
राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन हेतु अपने नजदीक के प्रज्ञा केंद्र / CSC केंद्र से आवेदन करा सकते है।
ऐसे परिस्थिति में अपने दुकानदार / डीलर तथा विभाग से संपर्क कर सकते है।