UPBOCW श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन,आवेदन स्थिति एवं नया लिस्ट चेक

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जो अत्यंत गरीब एवं शोषित वर्ग से आते है। उन्हीं सभी वर्ग के आर्थिक सुधार हेतु The Building and Other Construction Workers Welfare Board,(UPBOCW) Labour Department काम करती है। पंजीकरण, रिन्यूअल,कार्ड,सर्टिफिकेट एवं आवेदन स्थिति जैसी कार्य को आसान करने के लिए विभाग द्वारा ‘www.upbocw.in‘ पोर्टल को जारी किया गया है।

UPBOCW Labour Department Portal (upbocw.in) 2023

PortalUPBOCW
DepartmentThe building and other construction workers welfare board,(UPBOCW), labour dept.
Toll Free No1800-1805160
StateUttar Pradesh
Helpline05122295176
BeneficiaryWorkers of UP
Official Siteupbocw.in

UPBOCW पोर्टल क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य में असंगठित श्रमिकों जिनकी स्थिति गरीबी एवं आर्थिक तंगी से जीवन यापन करते हैं। ऐसे परिवार को आर्थिक स्थिति में सुधार करने हेतु श्रम विभाग द्वारा मदत दी जाती है। जिसके लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करना होता है। लाभार्थीयों के सुविधा के लिए “UPBOCW” नाम के वेबसाइट को बनाया गया है। जिसे हिंदी में “उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” पोर्टल भी कहा जाता है।

सेवायोजन रोजगार पोर्टल रजिस्ट्रेशन।

श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

यदि आप श्रमिक का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। पंजीयन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://www.uplmis.in/Guest/frm_createlogin_forlabs.aspx
  • फिर, श्रमिक के आधार कार्ड नंबर को डाले।
  • मंडल तथा जनपद नाम को चयन करना है।
  • मोबाइल नंबर को भरे और “आवेदन / संसोधन करे” बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आएगा उसे भर कर ‘OTP Verify’ कर लेना है।
  • अगले भाग में आपको नाम,पता,नॉमिनी डिटेल्स आदि को भरना है। (नोट: अगर कोई Nominee कार्यरत नहीं है तो टिक मार्क न लगाये)
  • बैंक खाता विवरण को सही से भर लें।
  • श्रमिक का फोटो,स्व-घोषणा पत्र,आधार प्रतिलिपि,बैंक पासबुक प्रतिलिपि,नियोजन प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना है।
  • सभी आवश्यक विवरण भर लेने के बाद ‘पंजीयन’ पर क्लिक करना है और निर्धारित अमाउंट को पेमेंट करे।
upbocw registration

योजना में लाभार्थीयों श्रमिकों का सूची-

  1. इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल साइट के ‘योजनाओं से लाभान्वित श्रमिक की सूची’ लिंक पर क्लिक करना है।
  2. फिर, ‘जनपद’ तथा ‘योजना नाम’ को सेलेक्ट कर लेना है।
  3. अब, “Submit” बटन पर क्लिक करे। इसके पश्चात पूरी लिस्ट देख सकते है।
UPBOCW beneficiary list

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) का उद्देश्य

  • भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में नियोजित श्रमिकों को सहायता प्रदान करना।
  • आर्थिक स्थिति में उभरने के लिए सहायता।
  • अत्यंत गरीबी एवं शोषित वर्ग के कार्यदशाओं में सुधार।
  • योग्य के आधार पर सभी योजनाओं के लाभान्वित करना।
  • श्रमिकों के दैनिक रोजगार में वृद्धि।

CSC login on upbocw.in

यदि आप एक CSC VLE हैं तो UPBOCW पोर्टल में लॉगिन का विकल्प दिया गया है। इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज को खोले। साइट के ऊपर में स्थित ‘विभागीय लॉग इन’ लिंक पर क्लिक करे। जिससे डिपार्टमेंट का ही एक अन्य वेबसाइट Open होगी। जिसमें ‘लॉग इन पैनल’ बॉक्स में स्थित “CSC लॉगिन करे” पर क्लिक करना है। इसके बाद अपने सीएससी लॉगिन आईडी-पासवर्ड से Login कर सकते है।

UPBOCW में श्रमिक पंजीकरण Status Check

1.] सबसे पहले Official वेबसाइट के ‘श्रमिक पंजीयन स्थिति‘ लिंक पर जाएँ।

2.] आधार कार्ड,आवेदन संख्या तथा पंजीयन संख्या विकल्प में से किसी एक का चयन करे।

3.] फिर, चुने गए विकल्प के संख्या को बॉक्स में डाले।

4.] Then, कैप्चा कोड को भरे और ‘Search’ के बटन पर क्लिक करे।

status check of register labour

रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता-

चूँकि हम जानते ही है की लगभग सभी स्कीम के लिए योग्यता-पात्रता निर्धारित होता है। ताकि योग्यता वाले आवेदक ही पंजीयन करे जैसे- UPBOCW में Registration हेतु निम्न पात्रता होना चाहिए-

  • उम्र सीमा आवेदक का 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • इसके अलावा कम से कम 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में काम किया हो।

श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे?

यदि आप The Building and Other Construction Workers Welfare Board,(UPBOCW) की वेबसाइट में पंजीकरण (Registration) कर लिए और लाभार्थीयों में से एक है। ऐसे स्थिति में लेबर सर्टिफिकेट को निम्न स्टेप से Download कर सकते है-

  1. पहले Official साइट के इस पेज में जाएँ- https://upbocw.in/Dynamic/PublicUser/GetLabourCertificate.aspx
  2. Again, आधार नंबर या पंजीयन संख्या को डालें।
  3. इसके बाद “Search” पर क्लिक करना है। सर्टिफिकेट को प्रिंट भी कर सकते है।

रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल प्रक्रिया-

यदि आपका भी पंजीकरण को रिन्यूअल करने का समय पहुंच गया है तो आसानी से ऑनलाइन ही रिन्यूअल कर सकते है। इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज स्थित ‘पंजीकरण नवीनीकरण‘ के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद पंजीकरण संख्या को डाले और कैप्चा कोड को सही से भरे। फिर, ‘Search’ के बटन पर क्लिक करे।

अब, श्रमिक पंजीयन विवरण दिखाई देगा,जिसमें नाम,जनपद,पंजीयन स्थिति तथा आयु आदि देख सकते है। इसके अलावा पहले के रिन्यूअल के विवरण भी नीचे दिखाई देगा। रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल के लिए ‘नवीनीकरण करे’ पर क्लिक करे तथा आगे के प्रक्रिया को आवेदक के विवरण के आधार पर सबमिट करना है।

विभाग के संपर्क विवरण

  • हेड ऑफिस पता: 2nd फ्लोर, A & D ब्लॉक,किसान मंडी भवन,विभूति खंड,गमती नगर,लखनऊ- 226010
  • हेल्पलाइन नंबर: 05122297142, 05122295176
  • शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर: 18001805160
  • ईमेल: callcenter@uplabourdeptt.com

Important Links

श्रमिक पंजीयनRegister | Status
स्वघोषणा पत्रDownload
Official websiteGet Here

FAQs for UPBOCW Labour Department 2023

Q. UPBOCW का Full Form क्या होता है?

UPBOCW का फुल फॉर्म ‘Uttar Pradesh Building and Other Construction Workers Welfare Board’ होता है।

Q. श्रमिक कार्ड खो जाने पर क्या करे?

अगर श्रमिक कार्ड खो गया हो तो अपने नजदीक के प्रज्ञा केंद्र (CSC) से ऑनलाइन प्रिंट करा सकते है।

Q. किस माध्यम से राशि प्राप्त होगी?

पंजीयन के वक्त दिए गए बैंक खाते से मिलने वाले राशि को प्राप्त कर सकते है।

Q. लाभार्थी को कितने दिनों के बाद रिन्यूअल करना होगा?

इसके लाभार्थियों को प्रति वर्ष एक बार रिन्यूअल करने की आवश्यकता होगी।

Q. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार में धारा एवं उपधारा क्यों?

अधिनयम 1996 के तहत विभिन्न धारा तथा उपधारा को बनाया गया है। ताकि नियम एवं शर्ते को लागू करने में सरल और निष्पक्ष तरीके से हो सके।

Q. श्रमिक को पूछताछ करनी हो तो क्या करे?

डिपार्टमेंट द्वारा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके अलावा पोर्टल (upbocw.in) में पूछताछ के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट का विकल्प भी दिया गया है।

Q. क्या पोर्टल अन्य भी योजना के बारे में दिया गया है?

हाँ, UPBOCW पोर्टल में 30 से भी ज्यादा स्कीम का उल्लेख किया गया है तथा इन्फॉर्मेशन PDF में भी उपलब्ध है।

Q. पोर्टल में NOC डाउनलोड का विकल्प है?

बिलकुल, NOC डाउनलोड करने का ऑप्शन भी पोर्टल में दिया गया है।

Q. गैर पंजीकृत अधिष्ठान उपकर का पेमेंट क्या upbocw.in से किया जा सकता है?

इसके लिए डिपार्टमेंट ने अन्य वेबसाइट (uplmis.in) में ये सुविधा उपलब्ध किया है।

7 thoughts on “UPBOCW श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन,आवेदन स्थिति एवं नया लिस्ट चेक”

  1. मातृ शिशु हितलाभ योजना में आवेदन कैसे करना होगा

    Reply

Leave a Comment