(Status) UP Scholarship: उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति का आवेदन स्थिति चेक

उत्तर प्रदेश राज्य के कल्याण विभाग ने प्रदेश में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का संकल्प लिया है। इसके लिए छात्र-छात्रा को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं फॉर्म भरने का कार्य ‘UP Scholarship’ पोर्टल अर्थात scholarship.up.gov.in पर करना होगा। छात्रवृत्ति का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। जो स्कीम के योग्यता को पूरा करता है। छात्रवृत्ति की वजह से आज के समय में लाखों विद्यार्थियों को पढ़ाई में आर्थिक मदद मिलती है।

Uttar Pradesh Scholarship Portal
DepartmentWelfare department of U.P
StateUttar Pradesh
BeneficiaryStudents
Helpline1800-1805131
Official websitescholarship.up.gov.in

UP Scholarship योजना क्या है?

समाज कल्याण,पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक एवं आदिवासी विभाग द्वारा राज्य के छात्र-छात्रा को छात्रवृत्ति का अनुदान प्रदान किया जाता है। परिणाम स्वरूप इससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई को जारी रखने में सहायता होती है। योजना के तहत Fresher और Renewal वाले विद्यार्थी आवेदन कर छात्रवृत्ति के राशि प्राप्त कर पायेंगे। इसका लाभ लेने के लिए योग्यता वाले उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन को सबमिट कर सकते है।

UP Scholarship Application Status

यदि सफलता पूर्वक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन फॉर्म को आवेदन पूर्ण हो गया हो,तो आवेदक का एप्लीकेशन स्टेटस चेक किया जा सकता है। बहुत से विद्यार्थी अपना आवेदन की स्थिति जानने के लिए उत्सुक होते है।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में जाएँ।
  2. फिर, Menu में स्थित Status लिंक पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद सत्र (Section) दिखाई देगा। जिस भी सत्र का देखना है उस पर क्लिक करना है।
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को डालना है तथा ‘Search’ के बटन पर क्लिक करे।
  5. जिसके बाद आवेदक के सभी विवरण और Application Status को देख सकते है।
UP Scholarship status
Application status

स्कॉलरशिप एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन सिस्टम प्रक्रिया

  • Registration
  • Aadhaar Authentication
  • Form Submission
  • Verification Form Institutions
  • Verification From District Welfare Committee
  • Aadhaar Based Fund Disbursement

Post Matric Scholarship

GroupDays Scholar/MonthHostler/Month
1550/-1200/-
2530/-820/-
3300/-570/-
4230/-380/-

*Note: टेबल में दर्शाया राशि रुपया (RS.) प्रति महीनें के अनुसार है।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आय,जाति एवं स्थानीय निवास प्रमाण।
  • राशन कार्ड।
  • आवेदक का बैंक खाता।
  • आधार कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मार्क शीट
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल

Session आधार पर Report देखें-

  1. सबसे पहले इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में स्थित Report लिंक पर क्लिक करे- https://scholarship.up.gov.in/Report.aspx
  2. इसके बाद Session Year को सेलेक्ट करना होगा। जिस सेशन का रिपोर्ट देखना हो।
  3. Then, जिला नाम को चयन और Category को चयन करे। जिसके पश्चात कॉलेज के आधार पर रिपोर्ट विवरण को देख सकते है।

Department Helpline Number

  • SC एवं General: 9621650064
  • OBC: 1800 1805131
  • Minority Candidates: 18001805229

FAQs: UP Scholarship Yojana 2024

Q. क्या रिन्यूअल के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी?

रिन्यूअल करने वाले विद्यार्थियों को दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Q. योग्य उम्मीदवार को ही लाभ प्राप्त हो इसके लिए विभाग क्या कार्य करती है?

विभाग द्वारा कोई स्तर में जाँच की जाती है ताकि अयोग्यता वाले उम्मीदवार को लाभ प्राप्त न हो।

Q. यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल को किसके द्वारा बनाया गया है?

ऑफिसियल पोर्टल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा बनाया गया है। ताकि राज्य के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के आवेदन कार्य में सुविधा हो।

Q. यदि किसी Candidate का आवेदन फॉर्म गलत हो तो क्या करे?

ऐसे परिस्थिति में Candidate को निर्धारित अंतिम तिथि से पहले संशोधन कर सुधार कर लेना चाहिए।

Q. NPCI क्या है तथा बैंक खाता लिंक होना आवश्यक है?

एनपीसीआई यानि की ‘नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया’ जो आधार बेस्ड भुगतान कार्य प्रदान करता है। स्कॉलरशिप आवेदक स्टूडेंटों के लिए बैंक खाता से NPCI सीडिंग होना अनिवार्य है।

Q. क्या सभी उम्मीदवार को इसका लाभ मिल सकता है?

अगर आवेदक आवेदन फॉर्म भरने के काबिल हो अर्थात योग्यता-पात्रता को पूरा करता है तो स्कीम का लाभ उठा सकता है।

Q. हेल्पलाइन एवं ईमेल से समस्या सुलझ न जाने पर क्या करे?

ऐसे परिस्थिति में यूजर को डिपार्टमेंट के कार्यालय में जा कर अपनी समस्या को बताना चाहिए।

Q. क्या स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहिए?

बिलकुल, सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजना का योग्यता वाले आवेदकों लाभ लेना चाहिए। चाहे वह स्कॉलरशिप स्कीम का ही क्यों न हो।