eKalyan Jharkhand (E-कल्याण झारखण्ड) पोर्टल को कल्याण विभाग द्वारा जारी किया है। जिसकी मदत से Post Matric “Fresh” and “Renewal” Application अप्लाई किया जाता है। इसके अलावा eKalyan Jharkhand पोर्टल पर Within State & Outside State का Application भरने का भी सुविधा उपलब्ध है। जब आवेदक का सफलता पूर्वक आवेदन करने के बाद Application Status Check समय-समय में करते रहनी चाहिए ताकि आवेदन का स्थिति मालूम हो।
Page Contents
eKalyan Jharkahnd Scholarship Portal 2022
Portal Name | e-Kalyan Jharkhand |
State | Jharkhand |
Application Apply Status | Open |
Department | ST,SC,Minority and BC Welfare Dept, Govt.of Jharkhand |
Scholarship | For Students |
Scheme Authority by | Government of Jharkhand |
Official Website | ekalyan.cgg.gov.in |
eKalyan Jharkhand Portal क्या है?
झारखण्ड सरकार द्वारा ‘eKalyan Portal‘ को जारी किया गया है। जिसमे SC,ST और BC Category के Students को प्रत्येक साल स्कॉलरशिप दिया जाता है। जिसमें झारखण्ड के वैसे विद्यार्थी जो कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहें हो। वैसे विद्यार्थियों को सरकार के तरफ से सहायता के लिए स्कॉलरशिप देने का प्रावधान किया गया। जो E-कल्याण पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है। आवेदन करने के पश्चात सबंधित विभाग से Approval के बाद स्कॉलरशिप के राशि को छात्र के बैंक खाते में डाल दिया जाता है।
› Chancellor Portal Admission form 2022
How to Status Check of eKalyan Jharkhand Application?
यदि आपने ऑनलाइन फॉर्म को भर चुके हैं और Application का Status देखना चाहते है तो आसानी से चेक कर सकते है। स्टेटस चेक करके जान सकते है, आवेदन किस Position में है। So, चेक करने के निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करें-
- सर्वप्रथम Official साइट e-Kalyan में जाएं- https://ekalyan.cgg.gov.in/
- होम पेज के Menu में स्थित Services लिंक पर क्लिक करे और Students Login / Registration लिखें लिंक पर क्लिक करना है।
- और,अपने “Student Login ID” से लॉगिन कर लें।
- फिर, Post Matric Application Status के “Application Status” लिंक पर क्लिक करें।
- और “Session” को सेलेक्ट करे। इतना करने के बाद सारा विवरण आप देख सकते है।
Scholarship Application Reject होने के कारण:
स्कॉलरशिप के आवेदन कोई बार रिजेक्ट कर दिया जाता है। और आवेदक को छात्रवृति नहीं मिलती है। नीचे दिए गए कुछ कारण हो सकता है-
- सही Bonafide का अपलोड नहीं करना।
- गलत आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र को अपलोड करना।
- Incorrect कोर्स और ‘Study Year’ भरना।
- सभी Documents को सही तरह Scan और साइज में अपलोड नहीं करना।
- अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स पहचान में नहीं आना।
eKalyan Jharkhand में रजिस्ट्रेशन
यदि किसी स्टूडेंट का New Registration करना चाहते है। तो निम्नलिखित कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से Registration कर सकते है-
1. पहले e-Kalyan के Official साइट पर जाएँ और “Sign Up” पर क्लिक करें।
2. फिर,Name,Father Name,Date of Birth,Mobile और Email ID को भरे।
3. एक पासवर्ड चुनें लें और Conform पासवर्ड भी डालें।
4. Captcha Code को सही से भरे और “Create Account” पर क्लिक करें।
5. जब अकाउंट बन जाएँ तो फिर लॉगिन कर लें।
6. लॉगिन करने के बाद “Apply online” पर क्लिक करें।
7. फिर,Name,Father Name,Mother Name,Category,Date of Birth आदि को भी भरें।
8. Matric,10th Details और “Aadhar Details” को भरें।
9. Permanent Address,Course Details और “Bank Details” को लिखें।
10. जब आवेदक का सभी Details को सही-सही भर लिए तो फिर “Submit” पर क्लिक करना है।
11. फिर, Application फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल लें जिसमे हस्ताक्षर करना होगा।
ekalyan Portal में Student Login कैसे करे?
- सबसे पहले e Kalyan Jharkhand वेबसाइट को खोलें या फिर इस लिंक पर जाएँ- https://ekalyan.cgg.gov.in/studentLogin.do
- होम पेज के मेनू स्थित Services पर क्लिक करे और Students Login / Registration लिंक पर क्लिक करना है।
- फिर, एक फॉर्म खुलेगा जिसमें Login With में Student/ Login Name, Email और Mobile में किसी एक चुन लें। जिसके माध्यम से लॉगिन करना है।
- जिसे भी चयन किये उसे बॉक्स में डाले और पासवर्ड को भी लिखें।
- अब, कैप्चा कोड को भरे लें और “Log In” पर क्लिक करना होगा।
e Kalyan में Documents Upload कैसे करे?
डाक्यूमेंट्स को अपलोड आप New Registration के फॉर्म Submit के समय भी कर सकते है। या फिर Submit के बाद में भी अपलोड कर पायेंगें। अपलोड करने से पहले सभी आवश्यक कागजात को Scan कर लें। स्कैन किये गए सभी डाक्यूमेंट्स JPG Format में होनी चाहिए और अधिक 150 KB साइज तक के साइज होनी चाहिए।
- Photo को अपलोड करें।
- Bank Account Passbook
- Income Certificate को अपलोड करे और Issue Date एवं Certificate No. को डालें।
- Caste Certificate को अपलोड करे और Issue Date एवं Certificate Number को भरें।
- Residential Certificate को अपलोड करे और Issue Date, Certificate No. को भरे।
- Bonafide Certificate को Upload करे।
- पिछले कोर्स के मार्क्स शीट सर्टिफिकेट को अपलोड करे।
- हस्ताक्षर के बाद Application फॉर्म को अपलोड करे।
› झारखण्ड रोड टैक्स क्या है और जमा कैसे करे?
Scholarship Application Renewal
यदि आपने पहले भी किसी साल स्कॉलरशिप Jharkhand eKalyan का फॉर्म भर चुके है। तो आपको फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं। अब आपको Renewal सिर्फ करना होगा जो बहुत आसान है। जानने के लिए ये स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले e-Kalyan वेबसाइट में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद “Apply Online” पर क्लिक करे।
- फिर, आवेदक का सभी विवरण दिखाई देगा।
- “Edit Bank Details” में यदि बैंक बदलना चाहते है तो “Yes” करे नहीं तो “No” को सेलेक्ट करे।
- “Last Year Class Details” में पिछले वर्ष के विवरण दें।
- Edit Details में “Income” को भरे। और कुछ बदलना चाहते है तो बदले अन्यथा रहने दें।
- Change Scholarship Type में “No” को सेलेक्ट करे।
- अब,Documents अपलोड करे जैसे- Income, Bonafide, Mark sheet आदि।
- “Captcha” कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करे।
eKalyan Jharkhand Scholarship का योग्यता क्या है?
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले फॉर्म के योग्यता जान लेना बहुत आवश्यक है। यदि ये नीचे दिए गए सभी योग्यता को पूरा करते है, तो ऑनलाइन आवेदन जरूर करें-
- क्या आप SC, ST या BC में से किसी भी Category में आते हैं।
- जिस कॉलेज से पढ़ाई कर रहे है। उस कॉलेज को सरकार तरफ से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
- परिवार का सालाना आय (Income) ST and SC का 2,50,000/- से अधिक नहीं होना चाहिए।
- और BC का 1,50,000/- से अधिक नहीं होना चाहिए।
- स्टूडेंट झारखण्ड राज्य के निवासी होना चाहिए।
यदि पासवर्ड भूल गए तो क्या करे?
किसी कारण से अगर पासवर्ड भूल जाते है और पासवर्ड बदलना चाहते है, तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें-
- Student Login Section के Forget Password के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर,Name,Father Name,Date of Birth,Mobile No और Email ID को भरे।
- फिर, “Submit” के बटन में क्लिक करे।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में Massage आएगा जिसमें पासवर्ड देख सकते है।
How to Update Mobile Number in eKalyan Jharkahnd?
यदि आप मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है। तो निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करके बदल सकते है-
- सबसे पहले “Student Login” पर क्लिक करके लॉगिन कर लें।
- फिर, “Registered Mobile No” के लिंक पर क्लिक करे।
- अब, मोबाइल नंबर को डालें।
- डाले गए मोबाइल नंबर में “OTP” Sent होगा।
- फिर, Enter OTP के बॉक्स में “OTP” को डालें।
- और “Update Mobile No” पर क्लिक करे।
- इतना करते ही Mobile no Successfully Update का नोटिस देख पाएंगे।
- अब, Log Out करके फिर से लॉगिन करे और देख पाएंगे की मोबाइल नंबर बदल गया है।
आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं चेक करें?
अब आधार कार्ड का बैंक के साथ लिंक करना अनिवार्य हो गया है। यदि बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा हुआ नहीं है, तो स्कॉलरशिप मिलने परेशानियां जरूर होगी। और आप स्कॉलरशिप पाने से भी वंचित हो सकते हैं। अगर आप जानना चाहते है की आपका बैंक खाता से आधार कार्ड जुड़ा हुआ है की नहीं। तो इस स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते है-
- पहले Aadhar Portal के इस लिंक पर क्लिक करे- https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper
- इसके बाद आधार नंबर को डालें। यदि आपके पास Virtual ID है तो उसे भी डाल सकते हैं।
- फिर, “Security” कोड को डालें। जो बॉक्स में दिख रहा है।
- अब, “Send OTP” पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही Registered मोबाइल नंबर में OTP आएगा।
- फिर, “OTP” को Verify करके आप Status देख पायेंगें।
आवेदन के लिए आवश्यक Documents क्या-क्या है?
अगर आप ऑनलाइन स्कॉलशिप फॉर्म भरना चाहते है। तो फॉर्म भरते समय कुछ Documents जिसे अपलोड करना अनिवार्य है। जैसे-
- बैंक खाता (Bank Passbook)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- स्थानीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- Bonafide Certificate
- Previous Mark Sheet
- Scan Copy ekalyan Form
› मुख्यमंत्री सुकन्या योजना झारखण्ड का आवेदन।
Scholarship की आवश्यकता क्यों?
झारखण्ड सरकार द्वारा पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप देने की शुरुआत किया गया। सरकार चाहती है की राज्य के सभी छात्र / छात्रा को पढ़ाई के खर्च के कारण रुक न जाएँ। कोई बार स्टूडेंट के पास पैसे की कमी हो जाती है। जिससे वे जरुरी चीजें जैसे- बुक्स,कॉपी और कोचिंग चार्ज के लिए दिक्क्त होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा सभी योग्य स्टूडेंट्स को छात्रवृति प्रदान की जाती है। ताकि कोई भी पढ़ने वाला विद्यार्थी को पढ़ाई में किसी भी तरह का रुकावट ना आए।
जिसमें छात्र / छात्रा को कॉलेज के खर्च के आधार पर कम और अधिक स्कॉलरशिप के पैसे मिलता है। कॉलेज के Bonafide सर्टिफिकेट में दिए फीस चार्ज के अनुसार स्टूडेंट को छात्रवृति दी जाती है।
शिकायत के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- फर्स्ट,ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक को खोल लें-https://ekalyan.cgg.gov.in/registerComplaint.do
- फिर,राज्य और जिला को सेलेक्ट कर लें।
- यदि E-kalyan पोर्टल में पंजीयन कर चुके है,तो Yes को चुन लें।
- स्टूडेंट का नाम,मोबाइल नंबर,आधार नंबर,ईमेल आईडी और Complaint Title को चुन लें।
- इसके बाद जो भी शिकायत हो,उसे “Complaint Description” पर लिखें।
- यदि कोई फाइल अपलोड करना है,तो PDF और JPG फॉर्मेट में Upload करे।
- अब,”Register Complaint” पर क्लिक करे।
Scholarship के रिपोर्ट देखें?
- सर्वप्रथम,Official पोर्टल के Report सेक्शन में जाएँ।
- फिर,Within State या Outside State के रिपोर्ट पर क्लिक करे।
- इसके बाद “Academic Year” को चुन लें, जिसका देखना चाहते है।
- Then,Institute के आधार पर रिपोर्ट देख सकते है। कितने स्टूडेंट्स को लाभ मिला।
Contact Details of e Kalyan Department
Helpdesk Number | 040-23120591,040-23120592,040-23120593 |
Email ID | [email protected] |
Time | 10:30 AM to 5:00 PM (Monday to Saturday) |
Complaint Status Check from e Kalyan Jharkhand
अगर आप ऑनलाइन e Kalyan Jharkhand की वेबसाइट में कंप्लेंट सबमिट कर चुके हो। इसके बाद अपना स्टेटस जाँच करना है तो पहले https://ekalyan.cgg.gov.in/registerComplaint.do पेज में जाना होगा। इसके पश्चात नीचे में स्थित Check Complaint Status बॉक्स में आधार नंबर को डाले और ‘View Complaint Status’ पर क्लिक करे।
Important Links
Student Login | Click Here |
Bank link with Aadhar check | Click Here |
Official Website | Get Here |
FAQs for eKalyan Jharkhand Scholarship 2022
झारखण्ड सरकार के E-Kalyan विभाग द्वारा SC ST और BC वर्ग के छात्र / छात्रा को Scholarship दी जाती है।
हाँ, यदि आप स्कॉलरशिप पाना चाहते है तो सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी है।
यदि प्रमाण पत्र का Valid Date समाप्त हो चूका हो। तो उसे स्कॉलरशिप के लिए उपयोग नहीं करना चाहिए। अन्यथा रिजेक्ट किया जायेगा और स्कॉलरशिप पाने से वंचित हो सकते है।
हाँ, यदि आपका बैंक खाता बैंक से लिंक नहीं है तो जरूर करा लें। फिर ऑनलाइन आवेदन करें।
नहीं, सिर्फ Income Certificate,Marksheet और Bonafide सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा।
हाँ,अगर आप खुद स्कॉलरशिप फॉर्म भरना चाहते है तो भर सकते है। लेकिन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए प्रिंटर की आवश्यकता होगी। इसलिए यदि आपके पास प्रिंटर,इंटरनेट,कंप्यूटर या लैपटॉप है तो खुद से कर सकते हो।
आवेदन करने के बाद सभी को मिल जाता है और आपको राशि न मिला हो। ऐसे परिस्थिति में स्टेटस चेक कर लें और नहीं तो रांची में स्थित कार्यालय में जाएँ।
नहीं,पहले से ही रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को दोबारा पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है। अपने पहले के लॉगिन आईडी से ही लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
Sabina marandi village chirudih, post rajdaha, PS Kathikund, disct dumka pincord 816117
Mujhe renewal karwana h lekin mera income certificate nahi Bana h to hmm kab tak usko upload kar saktey hai
Subhashree Soni, Aap Last Date Tak Documents ko Upload kr Sakte hai.
Mere paas income certificate aur awsiya nahi hai to kya me apply kar sakta hu
GULAM ZILANI, Income Aur Resident Certificate Apply Ke Liye Hona Chahiye. Resident Certificate Purana bhi hai to Apply Kare and Valid Income certificate Ho.
Final Approved by AA officers ho jaye to uske baad kya kya krna pdta hai?
Nupur Kumari, Final Approved by AA officers ho jane ke baad bank account me kuch days ke baad paisa Aa jayega.