उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना (Vridha Pension UP) के तहत लाभार्थी को हर माह (Month) नियमित तारीख पर पैसा दिया जाता है। योजना के तहत लाखों योग्य आवेदकों को इसका लाभ मिलता है। सरकार की तरफ लागू इस योजना का लाभ नये आवेदक भी आवेदन करके ले सकते है। यह योजना बहुत ही सहायक है,वैसे परिवारों के लिए जिसके घर में वृद्ध सदस्य काम करने में असमर्थ हैं। सच कहे तो पेंशन योजना बुढ़ापे में सहारे का लाठी होता है, जो वृद्ध पुरुष / महिला के लिए अति मददगार है।
Uttar Pradesh Vridha Pension 2024 | |
---|---|
Beneficiary | Old age (60 years or above) |
Toll Free Number | 1800 4190001 |
State | Uttar Pradesh |
Department | Social welfare dept. of U.P |
Official website | sspy-up.gov.in |
Table of Contents
यूपी वृद्धा पेंशन योजना क्या है?
समाज कल्याण विभाग, उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के वृद्ध महिला / पुरुष जिसकी उम्र 60 साल या अधिक हुई हो। ऐसे आवेदकों को ‘Vridha Pension Yojana UP’ के तहत प्रत्येक महीनें पेंशन राशि दी जाती है। इस योजना के लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबंधित डिपार्टमेंट द्वारा सत्यापन प्रक्रिया (Verification) के बाद आवेदक को योजना का लाभ मिलना शुरू होता है। यदि आप भी इस स्कीम के योग्यता को पूरा करते है तो जरूर आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते है।
› मानव संपदा पोर्टल डाटा एन्ट्री।
UP Vridha Pension के योग्यता-
आवेदक को हमेशा ध्यान रखना चाहिए की जिस योजना का आवेदन कर रहा हो उसका पात्रता क्या है। अन्यथा आवेदन करने के पश्चात भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा और आवेदन प्रक्रिया आदि का मेहनत व्यर्थ होगा। यूपी पेंशन योजना के लिए निम्न योग्यता शर्ते आवश्यक है-
- आवेदक का उम्र कम से कम 60 वर्ष तक होना चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 150 साल निर्धारित है।
- किसी अन्य पेंशन योजनााओं का लाभ आवेदक को नहीं मिल रहा हो अर्थात दूसरे पेंशन स्कीम का लाभाविन्त (Beneficiary) है तो योग्य नहीं माना जायेगा।
- उत्तर प्रदेश का स्थानीय निवासी हो।
- आवेदक परिवार का आय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए अधिकतम क्रमश: 46080 रु० तथा 56460 रु० तक होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल के ‘अप्लाई‘ के पेज पर जाएँ।
- फिर, ‘ऑनलाइन आवेदन करे’ लिंक पर क्लिक करना है।
- व्यक्तिगत विवरण सेक्शन में जिला,निवासी क्षेत्र,तहसील आदि को चयन करे।
- इसके अलावा आवेदक नाम,लिंग,जन्म तिथि,पिता /पति का नाम,श्रेणी,मोबाइल नंबर,पता और राशन कार्ड संख्या आदि को भर लेना है।
- फिर, बैंक विवरण में बैंक नाम और शाखा को सेलेक्ट करे।
- खाता संख्या (Account Number) डालें और कन्फर्म के ऑप्शन में दोबारा अकाउंट नंबर को लिखें।
- ब्रांच का आई०एफ०एस०सी कोड (IFSC Code) कोड को भरना है।
- आय का विवरण सेक्शन में आय प्रमाण पत्र आवेदन सं० तथा सर्टिफिकेट नंबर को लिखें।
- इसके पश्चात दस्तावेज़ अपलोड करने के विकल्प में रंगीन पासपोर्ट फोटो और जन्म/आयु प्रमाण पत्र को अपलोड करे।
- Declaration में Accept बॉक्स में चेक मार्क (✓) करना है।
- कैप्चा कोड को सही से लिखें और “Submit” बटन पर क्लिक करे।
लाभार्थियों का सूची देखें-
वित्तीय वर्ष के आधार पर सभी पेंशनर का सूची जारी किया जाता है। जिसे कोई भी यूजर आसानी देख सकते है। नया वृद्धावस्था पेंशनर सूची (2023-24) का उपलब्ध है-
- सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल के इस पेज में जाएँ- https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx
- फिर, पेंशनर सूची दिखाई देगा जिसमें वित्तीय वर्ष (Financial Year) को चयन करना है। (जैसे- 2023-24,2022-23,2021-22,202X-2X etc.)
- जनपद,विकासखंड नाम और ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करे।
- अब, गांव का नाम और Pensioners की संख्या दिखाई देगा। गांव पंक्ति के पेंशनर्स संख्या पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ग्राम के पेंशनर्स का नाम,पंजीकरण संख्या,बैंक,मोबाइल नंबर आदि विवरण को देख पायेंगें।
› राशन कार्ड लिस्ट यूपी का चेक करे।
आवेदन का स्थिति चेक करे
आवेदन का स्थिति (Status) जानने के लिए निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करे। ध्यान रहे के इसमें दो लिंक उपलब्ध कराया गया है। जिसमें ओटीपी और बिना ओटीपी से भी लॉगिन कर UP Pension Status को चेक कर पायेंगें।
- ऑफिसियल वेबसाइट के इन लिंकों में से किसी एक पर जाएँ- Link-1 | Link-2
- फिर, उपलब्ध विकल्प के अनुसार जैसे- स्कीम प्रकार,रजिस्ट्रेशन नंबर,पासवर्ड आदि को भरे।
- ओटीपी सत्यापन के ऑप्शन हो तो वेरीफाई जरूर करे और लॉगिन करके आवेदन का स्टेटस को देख सकते है।
मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे?
आवेदक यदि पहले से पंजीकृत हो और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपडेट करने के इच्छुक हो तो ऑनलाइन भी कर सकता है। यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके पहले ‘Mobile Update‘ पेज में जाना होगा। जिसमें फर्स्ट में स्कीम को चयन करना है और अकाउंट संख्या को लिखें। इसके पश्चात पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाले और नीचे के बॉक्स में New Mobile Number को डाले तथा “Send OTP” बटन पर क्लिक कर वेरीफाई करे एवं कैप्चा कोड को भर कर “Submit” पर क्लिक करना है।
FAQs: Uttar Pradesh Vridha Pension (sspy-up.gov.in) Portal
समाज कल्याण डिपार्टमेंट द्वारा वर्ष 1994 से ही संचालित है। परिणामस्वरूप आज लाखों में लाभार्थियों की संख्या मौजूद है।
भारत के लगभग सभी राज्यों में अपने क्षेत्र के योग्य आवेदकों का एप्लीकेशन स्टेट गवर्नमेंट के सबंधित विभाग में ही स्वीकार की जाती है। So, अपने राज्य सरकार द्वारा बनाये गए आवेदन प्रक्रिया से लाभ ले सकते है।
पोर्टल में उपलब्ध इन्फॉर्मेशन के हिसाब से लाभुक को प्रत्येक माह (Per Month) 500 रु० बैंक खाते में Deposit कर दिया जाता है।
बिलकुल, सरकार द्वारा मिलने वाली सभी स्कीम का योग्य आवेदक को लाभ लेना चाहिए। इसमें कोई समस्या नहीं है परन्तु योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही अप्लाई करे।
इसके लिए फर्स्ट तो उसे वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन करना होगा। यदि आवेदक योग्य पात्रता को पूरा करता है और सभी दस्तावेज सही है तो एप्लीकेशन को Approved किया जायेगा। इसके पश्चात भी नहीं मिलने पर सबंधित विभाग के कार्यालय जाएँ।
ऐसे यूजर विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर अपनी समस्या निवारण कर सकते है।
नहीं, लाभार्थी के नाम से आने वाले पेंशन राशि को आवेदन जमा कर रोक देना चाहिए।