बैंक का कार्य के लिए आपको शायद कभी न कभी आवेदन पत्र लिखने का जरूरत हुई हो। कोई बार खाताधारक को विभिन्न कार्य जैसे- खाता चालू,बंद करने,नया पासबुक,लोन आदि कार्य के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। ऐसे कार्य में अगर आपको लिखने में समस्या हो रही है तो हमनें इसके लिए Bank Application Format PDF में भी उपलब्ध कराया है। जिसे पढ़ कर जान सकते है या फॉर्म को प्रिंट कर सकते है।
| Bank Application Form 2025 | |
| बैंक | सभी बैंकों में मान्य |
| उपयोगकर्ता | बैंक खाताधारक |
| उपलब्ध फॉर्मैट | PDF तथा Text |
| साइज़ | 107 KB |
बैंक एप्लीकेशन-पत्र क्या होता है?
बैंक खाताधारक (Accountholder) को बैंक प्रबंधक या बैंक मैनेजर को आवेदन लिखने की आवश्यकता होती है। जिसका कोई सारे कारण हो सकता है। आवेदन-पत्र को लिखने के पश्चात बैंक मैनेजर के पास सबमिट करना होता है। यदि आवेदन स्वीकार करने के लायक हो तो Application को Accept किया जाता है। अन्यथा आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है। So, आवेदक को ध्यान रख कर ही आवेदन-पत्र को जमा करना चाहिए।

Bank Application Sample
आवेदन फॉर्म को लिखने का विषय अलग-अलग हो सकता है। परन्तु लिखने का तरीका लगभग समान होता है। हमनें एक डेमो एप्लीकेशन को प्रस्तुत किया है जिसे देख कर आईडिया ले सकते है।
| सेवा में, श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक, …………………………………….. ……………………………………. विषय- बंद खाता को चालू करने के सम्बन्ध में। महाशय, सविनय निवेदन है की मैं …………………………………. पिता / पति …………………………………. ग्राम …………………. पोस्ट …………….. थाना ………………….. जिला …………………….. का स्थानीय निवासी हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या ………………………….. है जो बंद हो गया है। अतः आपसे से अनुरोध है की मेरा खाता संख्या को पुनः चालू करने का कृपा करे। इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा / रहूंगी। आपका विश्वासी नाम……………………………. पता …………………………….. खाता सं० …………………………… |
Note: इस सैंपल एप्लीकेशन में कुल 12 रिक्त स्थान रखा गया है। ताकि यूजर अपने विवरण अनुसार भर सके। इसके अलावा ‘आपके विश्वासी सेक्शन’ को दायें (Right) साइड तरफ भी लिखा जाता है।
› केसीसी (KCC) लोन आवेदन-पत्र फॉर्म
Download Bank Application Form PDF
यदि कोई यूजर Application फॉर्म को PDF में डाउनलोड करने के इच्छुक है तो हमने वैसे आवेदकों के लिए PDF Format में भी उपलब्ध कराया है। जिसे डाउनलोड एवं प्रिंट आउट करके उपयोग कर सकते है।
| बैंक आवेदन फॉर्म | Download |
बैंक आवेदन फॉर्म से सबंधित FAQs:
आवेदन लिखने के विषय से सबंधित जैसे- बैंक खाता और आधार कार्ड का फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज फोटो आदि को भी साथ में जमा करे।
एप्लीकेशन लिखते वक्त हमेशा ध्यान रखें की साफ-साफ और सही शब्दों का इस्तेमाल करे।
यदि आवेदन लिखते वक्त या फॉर्म भरते समय लिखने में गलत हुआ हो तो दोबारा एक अन्य आवेदन-पत्र को लिखें। क्योंकि गलत लिखा आवेदन को बैंक प्रबंधक द्वारा रिजेक्ट किया जा सकता है।
अलग-अलग विषय का एप्लीकेशन अलग होगा परन्तु केवल विषय एवं आवेदन में विषय से सबंधित उल्लेख किया गया वाक्यों को बदल कर लिखें। इसलिए कह सकते है की लिखने का पैटर्न समान टाइप ही होगा।
आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात अगर बैंक स्टाफ या मैनेजर द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया हो। ऐसे में आवेदनकर्त्ता को ब्रांच संचालक से बात करनी चाहिए।
ऐसे लोगों को किसी व्यक्ति के माध्यम से आवेदन पत्र को लिखवाने चाहिए। जो वास्तव में पढ़ा-लिखा हो और लिखने में समर्थ हो।