Bank Application Format | Application Download in PDF

बैंक का कार्य के लिए आपको शायद कभी न कभी आवेदन पत्र लिखने का जरूरत हुई हो। कोई बार खाताधारक को विभिन्न कार्य जैसे- खाता चालू,बंद करने,नया पासबुक,लोन आदि कार्य के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। ऐसे कार्य में अगर आपको लिखने में समस्या हो रही है तो हमनें इसके लिए Bank Application Format PDF में भी उपलब्ध कराया है। जिसे पढ़ कर जान सकते है या फॉर्म को प्रिंट कर सकते है।

TopicBank Application
BankAll
UsefulBank Account Holder
Available FormatPDF and Text
PDF Size

बैंक एप्लीकेशन-पत्र क्या होता है?

बैंक खाताधारक (Accountholder) को बैंक प्रबंधक या बैंक मैनेजर को आवेदन लिखने की आवश्यकता होती है। जिसका कोई सारे कारण हो सकता है। आवेदन-पत्र को लिखने के पश्चात बैंक मैनेजर को सबमिट करना है। यदि आवेदन स्वीकार करने के लायक हो तो Application को Accept किया जाता है। अन्यथा आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है। So, आवेदक को ध्यान रख कर ही आवेदन-पत्र को जमा करना है।

Bank application format

Bank Application Sample

आवेदन फॉर्म को लिखने का विषय अलग-अलग हो सकता है। परन्तु लिखने का तरीका लगभग समान होता है। हमनें एक डेमो एप्लीकेशन को प्रस्तुत किया है जिसे देख आईडिया ले सकते है।

सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक,
……………………………………..
…………………………………….
विषय- बंद खाता को चालू करने के सम्बन्ध में।

महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं …………………………………. पिता / पति …………………………………. ग्राम …………………. पोस्ट …………….. थाना ………………….. जिला …………………….. का स्थानीय निवासी हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या ………………………….. है जो बंद हो गया है।

अतः आपसे से अनुरोध है की मेरा खाता संख्या को पुनः चालू करने का कृपा करे। इस कार्य के लिए मैं सदा आपका
आभारी बना रहूँगा / रहूंगी।

आपका विश्वासी
नाम…………………………….
पता ……………………………..
खाता सं० ……………………………

Note: इस सैंपल एप्लीकेशन में कुल 12 रिक्त स्थान रखा गया है। ताकि यूजर अपने विवरण अनुसार भर सके। इसके अलावा ‘आपके विश्वासी सेक्शन’ को दायें (Right) साइड तरफ भी लिखा जाता है।

Download Bank Application Form PDF

यदि कोई यूजर Application फॉर्म को PDF में डाउनलोड करने के इच्छुक है तो हमने वैसे आवेदक के लिए PDF Format में भी उपलब्ध कराया है। जिसे डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते है।

Application Form DownloadGet Here

FAQs: Bank Application Format and PDF Form 2023

Q. क्या आवेदन के साथ डॉक्युमेंट्स भी दिया जाता है?

आवेदन लिखने के विषय से सबंधित जैसे- खाता,आधार कार्ड का फोटो कॉपी और फोटो आदि को भी साथ जमा करे।

Q. आवेदन फॉर्म कैसा होना चाहिए?

एप्लीकेशन लिखते वक्त हमेशा ध्यान रखें की साफ-साफ और सही शब्द का इस्तेमाल करे।

Q. एप्लीकेशन में गलत हो गया तो क्या करे?

यदि आवेदन लिखते वक्त या फॉर्म भरते समय लिखने में गलत हुआ हो तो दोबारा एक अन्य आवेदन-पत्र को लिखें। क्योंकि गलत लिखा आवेदन को बैंक प्रबंधक द्वारा रिजेक्ट किया जा सकता है।

Leave a Comment