भू-अभिलेख बिहार (Bhu Abhilekh Bihar) पोर्टल की मदत से पब्लिक यूजर भूमि से सबंधित जैसे- जमाबंदी पंजी, चकबंदी खतियान,नामांतरण,केस डिटेल्स एवं दाखिल ख़ारिज आदि देख सकते है। परन्तु इसके लिए पहले यूजर को रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना होगा। पंजीयन के पश्चात पोर्टल में उपलब्ध सभी सर्विस का उपयोग कर सकता है। बिहार भू अभिलेख पोर्टल को राजस्व विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
Bhu Abhilekh Bihar Portal 2023
Portal | Bhu-Abhilekh |
State | Bihar |
Dept. By | Revenue and land reforms (Bihar) |
Beneficiary | Public Users |
Official site URL | bhuabhilekh.bihar.gov.in |
भू अभिलेख बिहार (Bhu Abhilekh Bihar) पोर्टल क्या है?
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार राज्य के भू-विवरण को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से आम जनता के लिए जारी किया है। ताकि किसी भी यूजर को आसानी से ऑनलाइन ही अपने घर से भी ज़मीन रेलेटेड डिटेल्स को निकाल सके। अगर आप भी बिहार के निवासी हैं और अपने भूमि के विवरण जैसे- मैप,जमाबंदी,बिल बुक, ऑफिस फाइल,मापिवाद अभिलेख एवं सबंधित अन्य डिटेल्स जानने के इच्छुक हैं तो bhuabhilekh.bihar.gov.in से जान सकते है।
› बिहार के भू-सबंधी विवरण देखें।
Bhu-Abhilekh Bihar पोर्टल में रजिस्ट्रेशन-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में जाएँ- https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/
- पोर्टल खुल जाने के बाद लॉगिन बॉक्स दिखाई देगा जिसमें ‘Dept. Login’ और ‘Public Login’ के दो विकल्प होगा। इनमें से “Public Login” पर क्लिक करना है।
- फिर, लॉगिन बॉक्स के नीचे “New User Registration” के लिंक पर क्लिक करना है।
- मोबाइल नंबर को लिखें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे। जिससे डाले गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा जिसे डाल कर वेरीफाई कर लेना है।
- अपना नाम,ईमेल आईडी को लिखना है तथा “Submit” बटन पर क्लिक करे।
- अंत में फिर ओटीपी सत्यापन की जरूरत हो करना है। अब ईमेल में User Name एवं Password प्राप्त होगा। जिससे लॉगिन करना है।
- But, फर्स्ट बार लॉगिन के वक्त नया पासवर्ड रखने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपने अनुसार एक पासवर्ड बनाना होगा।
भू अभिलेख बिहार पोर्टल में यूजर लॉगिन
यदि आपने सफलता पूर्वक पंजीकरण कर लिया है तो लॉगिन कर सकते है। लॉगिन के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करे-
1. इसके लिए सबसे पहले Bihar Abhilekh पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/bhu-lekh/
2. Again, मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड को डालें और “Login” के बटन पर क्लिक कर ‘OTP Verification’ करने के बाद सबमिट कर लॉगिन कर सकते है।
भू-अभिलेख पोर्टल में उपलब्ध दस्तावेज़ सर्विस-
- जमाबंदी पंजी
- बिल बुक
- ऑफिस फाइल
- चकबंदी खतियान
- नामांतरण अभिलेख
- बिहार दाखिल ख़ारिज केस रिकॉर्ड
- मैप
- कोर्ट से सबंधित केस रिकॉर्ड
- अलॉटमेंट
- मापिवाद अभिलेख
Important Links
FAQs for Bhu Abhilekh Bihar Portal 2023
पंजीयन प्रक्रिया में ओटीपी वेरीफिकेशन की आवश्यकता होगी। बिना सत्यापन करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा नहीं कर सकते है।
पोर्टल में Default Password Generate होता है जो यूजर के ईमेल में प्राप्त होता है। परन्तु ये पासवर्ड सिस्टम द्वारा ऑटोमेटिक जेनरेट रहता है। जो याद रखने में कठिन है तथा अपना पासवर्ड चयन कर बनाना अधिक Secure होता है।
हाँ, बिलकुल रजिस्ट्रेशन किसी भी राज्य के यूजर कर सकता है। इसके लिए बिहार स्टेट का होना अनिवार्य नहीं है।
अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो Forget Password के विकल्प का यूज़ कर फिर से रिसेट कर सकते है।
चूँकि, भू-अभिलेख बिहार पोर्टल को केवल राज्य के भू-विवरण हेतु लांच किया गया है। इसलिए अन्य राज्यों के लिए कोई खास उपयोगी नहीं है।
नहीं, इसके लिए केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें और उसमें आये OTP को बॉक्स में डाल कर वेरीफाई करना होगा।
हाँ, पंजीकरण कार्य तो पूर्ण कर सकते है। लेकिन पंजीकरण करने बाद भी अकाउंट किसी काम का नहीं होगा।
डिपार्टमेंट यानि की विभाग के कर्मचारियों के लिए है और आम यूजर अर्थात पब्लिक के लिए दूसरा वाला ऑप्शन।
kay bina otp ke login kiya ja sakta hai kay. agar ha to bataia kaise