दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस, bihar bhumi.bihar.gov.in mutation

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के भूमि सबंधित विवरण को ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया गया है। जिससे राज्य के सभी निवासी आसानी से अपनी भूमि-सबंधित कार्य को घर से भी करने में समर्थ हो सके। इसके लिए डिपार्टमेंट द्वारा ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है। जिसकी मदत से Bihar Dakhil Kharij, LRC Bihar,बिहार भूमि,भूलेख नक्शा,बिहार खतियान चेक,जमीन का विवरण देखना,खाता नंबर,खेसरा विवरण एवं अन्य भू-रिलेटेड की जानकारियां जान सकते है।

Biharbhumi.bihar.gov.in (Dakhil Kharij Bihar) Portal 2023

PortalBihar Bhumi
Authority byGovernment of Bihar
DepartmentDept. of Revenue and land Reforms
Toll Free No.1800-3456215
ServicesLand Revenue,Record,Survey of land etc.
Official site URL biharbhumi.bihar.gov.in

LRC Bihar क्या है?

LRC Bihar एक Official पोर्टल है। जो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया है। विभाग का मुख्य कार्य जैसे- सरकारी भूमि का संरक्षण,भूमि अधिग्रहण,सरकारी जमीनों लीज,भू-अभिलेख का देख-रेख,भूमि सर्वेक्षण,दाखिल ख़ारिज बिहार और सीमांकन करना आदि। इसके आलावा बिहार भू-क्षेत्रो से सबंधित अन्य जानकारियां भी ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध है। जिससे बिलकुल मुफ़्त में देख एवं जानकारी जुटा सकते है।

बिहार अपना खाता ऑनलाइन देखें।

Bihar Dakhil Kharij Status

  1. सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/MutationStatusNew
  2. फिर, ‘जिला’ और ‘अंचल’ नाम को चयन करना है।
  3. इसके बाद “वित्तीय वर्ष” को चुने तथा “Proceed” बटन पर क्लिक करे।
Bihar dakhil kharij status
  1. तीन विकल्प दिखाई देगा- केस नंबर से खोजें,डीड संख्या और मौजा नाम अनुसार। इनमे से जिस भी ऑप्शन से देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
  2. सुरक्षा कोड को बॉक्स में लिखें। अब, “Search” के बटन पर क्लिक करे।
  3. इतना करने के पश्चात म्युटेशन आवेदन की सूची दिखाई देगा। जिसमें नाम,केस संख्या,खाता एवं प्लॉट संख्या,तारीख और स्टेटस देख पाएंगे।
  4. अंत में आपको “View” का आइकॉन पर क्लिक करना है।

अपना खाता का विवरण कैसे देखें?

बिहार अपना खाता विवरण में जैसे- खाताधारी संख्या,रकवा,प्लॉट तथा खाता संख्या,राजस्व थाना सं०,रैयत का नाम,जमाबंदी संख्या,मौजा इत्यादि दिखाई देगा।

  • फर्स्ट,अपना खाता देखने के लिए इस लिंक पर Click करें- http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx
  • फिर, बिहार का नक्शा दिखाई देगा जिसमें अपना जिला को चुने। 
  • अपना अंचल और मौजा नाम को सेलेक्ट कर लें। 
  • अब, “खाता खोजें” पर क्लिक करना है। 
  • अधिकार अभिलेख कॉलम के “देखें” लिंक पर क्लिक करें। जिससे दस्तावेज शो होगा और यदि प्रिंटआउट करने के इच्छुक है तो प्रिंट आइकॉन पर क्लिक करे या CTRL+P दबाये।

› झारभूमि (Jharbhoomi) से भू-विवरण निकालें।

Bihar Bhumi Portal में रजिस्ट्रेशन

  1. सबसे पहले Bihar Bhumi के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें- http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserRegister
  2. फिर, Personal Information में नाम,मोबाइल नंबर,Email ID,Password और Captcha कोड को भरें।
  3. इसके बाद Address information में आवेदक का पता Details,जैसे- Town,District,Pin Card आदि को भर लें।
  4. पिन कोड,Captcha कोड को डालें और “Register Now” पर क्लिक करे।

पोर्टल में लॉगिन कैसे करे?

यदि आपके पास लॉगिन आईडी मौजूद है तो पोर्टल में लॉगिन कर सकते है। इसके लिए पहले Bihar Bhumi के Login पेज को खोले। इसके पश्चात लॉगिन के बॉक्स में ईमेल आईडी,पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को भरना है और “Sign In” पर क्लिक करना है।

Bihar Dakhil Kharij की आवेदन प्रक्रिया-

# Method-1

  • पहले ऑफिसियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद बिहार दाखिल ख़ारिज के लिए अप्लाई कर सकते है।

# Method-2

  • सबसे पहले दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें- http://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharEmutation
  • जिला और अंचल नाम को चुनें। इसके बाद पासवर्ड को डालें।
  • सिक्योरिटी कोड भरे। जो बॉक्स में दिख रहा उसका उत्तर लिखें।
  • अब, “प्रवेश करें” पर क्लिक करें। आगे के सभी स्टेप को फॉलो करके आवेदन को पूर्ण करे।
LRC bihar login (Dakhil Kharij)

ऑनलाइन जमाबंदी पंजी देखें-

  1. सबसे पहले इस लिंक को Open करे-https://parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/ViewJamabandi
  2. जिला और अंचल नाम को चुनें तथा “Proceed” पर क्लिक करे। हल्का एवं मौजा नाम को सेलेक्ट कर लें।
  3. भाग बर्तमान,खाता संख्या,प्लॉट नंबर,रैयत नाम,पृष्ट संख्या बर्तमान,समस्त पूंजी नाम और जमाबंदी संख्या आदि में किसी एक को चुने। जिससे द्वारा देखना चाहते है।
  4. फिर, सुरक्षा कैप्चा कोड को लिखें तथा “Search” के बटन पर क्लिक कर दें।

बिहार बीज अनुदान योजना के आवेदन प्रक्रिया।

LPC Certificate Status Check Process

1. सर्वप्रथम Official साइट के इस पेज में जाएँ- https://parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/frm_LPC_StatusNew

2. फिर,जिला,अंचल नाम को चयन करे और ‘Proceed’ बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद वित्तीय वर्ष को चयन करना होगा।

3. केस नंबर या प्रमाण पत्र संख्या को चुनें और नंबर को लिखें।

4. सुरक्षा कोड को सही से बॉक्स में डाले और ‘Search’ बटन पर क्लिक करे।

CFMS Bihar पोर्टल क्या है? इसका उपयोग जानें।

Contact Details of Bihar Bhumi Department

विभाग के संपर्क विवरण की जरूरत बहुत से यूजरों रहता है। हमनें टोल-फ्री नं० से ऑफिस पता एवं ईमेल को भी नीचे प्रोवाइड किया है-

  • Toll Free Number: 18003456215
  • Address: Revenue and land Reform Dept. old Secretariat Bailey Road, Patna – 8000015
  • Email Id: feedback.lrc@gmail.com and revenuebihar@gmail.com

› PM-Kisan योजना के नया लिस्ट देखें।

Important Links of LRC (Bihar Dakhil Kharij)

Bihar Dakhil Kharij WebsiteClick Here
Home Page (our)Get Here

FAQs for Bihar Dakhil Kharij (biharbhumi.bihar.gov.in) 2023

Q. क्या बिहार भूमि पोर्टल सभी राज्यों के लिए उपयोगी है?

नहीं, ये पोर्टल सिर्फ बिहार राज्य के निवासी के लिए है। जो ज़मीन सबंधित जानकारियां और ऑनलाइन कार्य के उपयोगी है।

Q. ज़मीन का खाता संख्या क्या है?

किसी क्षेत्र के कोई सारे आस-पास के ज़मीन के खसरा संख्या मिलाकर एक खाता नंबर बनता है।

Q. रकवा किसे कहते है?

किसी जमीन के क्षेत्रफल (Area) को रकवा कहते है। इसे डिसमिल,एकड़,हेक्टर आदि से मापा जाता है।

Q. खेसरा नंबर क्या है?

ग्रामीण इलाके के किसी भी जमीन के टुकड़े को खेसरा नंबर दिया जाता है। खेसरा नंबर सामान्यत: खाता नंबर का ही छोटा पार्ट होता है।

Q. क्या ऑनलाइन बिहार दाखिल ख़ारिज देख सकते है?

हाँ,ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम दाखिल ख़ारिज का विवरण देख सकते है।

Q. सर्वे नंबर किसे कहते है?

शहरी क्षेत्र में जमीन के टुकड़ों को प्लॉट नंबर या सर्वे नंबर के नाम से जाना जाता है।

Q. बदला एलपीसी केस संख्या और म्युटेशन केस नंबर डाउनलोड कहाँ से करे?

विभाग ने ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में स्थित लिंक एलपीसी और म्युटेशन केस नंबर को डाउनलोड कर सकते है।

Q. किस्तवार क्या होता है?

किसी खेत को जो कोई मेड़ो से घेरा होता है। उसी मेड़ो को निश्चित पैमाने और स्वामित्व पर जमींन के हु-बू-हु नक्शा का निर्माण करने की प्रक्रिया को किस्तवार कहा जाता है।

Q. MARBLE का फुल फॉर्म क्या होता है?

MARBLE का फुल फॉर्म- ‘Map and Record Based Land Entitlement’ होता है।

Q. क्या मोबाइल ऐप भी पब्लिश किया गया है?

हाँ, इच्छुक यूजर APK फॉर्मेट में डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है।

Q. भूमि दख़ल-कब्ज़ा प्रमाण पत्र को कहाँ से निकालें?

इस प्रमाण पत्र को आप ऑनलाइन ही biharbhumi.bihar.gov.in की साइट से डाउनलोड कर निकाल सकते है।

2 thoughts on “दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस, bihar bhumi.bihar.gov.in mutation”

  1. what is the difference between survey no. and khesra no.In deed only khata no. and survey no. are given. there is not khesra no. please make it clear.

    Reply

Leave a Comment