उत्तराखंड राजस्व विभाग ने राज्य के भूलेख विवरण (Details) को ऑनलाइन जारी किया है। ताकि राज्य के निवासियों को तहसील के कार्यालय (Office) में भटकना न पड़े। विभाग ने ‘Bhulekh Uttarakhand‘ के लिए bhulekh.uk.gov.in पोर्टल को पब्लिश किया है। जिसकी मदत से भूमि से सबंधित जानकारियां को निकाल सकते है।
Overview of Uttarakhand Bhulekh Portal 2023
Portal | Uttarakhand Bhulekh |
State | Uttarakhand |
Department by | Revenue of Board |
Category | Land Record |
Official site URL | bhulekh.uk.gov.in |
भूलेख उत्तराखंड (Bhulekh Uttarakhand) क्या है?
Board of Revenue,Department उत्तराखंड ने राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के भूमि की विवरण को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध किया है। जिसमें जमींन के मालिक नाम,खसरा संख्या,खतौनी,भूमि का क्षेत्रफल,जमाबंदी,खाता नंबर आदि डिटेल्स को देख सकते है। इसके अलावा भी भूमि के अन्य विवरण को भी जान सकते है।
उत्तराखंड खसरा खतौनी विवरण निकालें-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
- फिर, ‘Public ROR’ लिखें बटन पर क्लिक करे।
- जनपद नाम,तहसील,ग्राम (Village) नाम को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद खसरा संख्या/गाटा,खाता संख्या,रजिस्ट्री द्वारा,म्युटेशन तारीख,विक्रेता,क्रेता तथा खातेदार नाम आदि में से किसी एक विकल्प को चुनें।
- चुने गए विकल्प के विवरण को उपलब्ध बॉक्स में लिखें।
- इसके पश्चात ‘खोजें’ पर क्लिक करना है तथा “उद्धरण देखें” पर क्लिक करे।
लॉगिन कौन कर सकता है?
- राजस्व परिषद रिपोर्ट यूजर
- जनपद स्तर
- तहसील प्रबन्धनकर्ता
- स्वामित्व यूजर
- तहसील रिपोर्ट
- ग्राम मेपिंग यूजर
- तहसील म्यूटेशन
स्वामित्व ग्राम डाटा विवरण
यदि आप उत्तराखंड राज्य के भूमि स्वामित्व ग्राम डाटा विवरण जानना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट की मदत से सभी तहसील तथा ग्राम (Village) का प्रॉपर्टी संख्या देख सकते है। But, इसके लिए पहले Swamitv Status पेज पर जाना होगा। जिसमें तहसील का चयन करे जिसका देखना है।
पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया
1. पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज को खोलें।
2. फिर, ‘Username’ और ‘Password’ को डालें।
3. Then, कैप्चा कोड को सही से भर ले और “Login” के बटन पर क्लिक करे।
तहसील के Census कोड कैसे देखें?
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के Live Tehsil Status लिंक पर जाएँ।
- जिला नाम सेक्शन में स्थित Online Tehsil नंबर पर क्लिक करना है।
- इसके बाद जिला नाम,तहसील नाम और Tehsil Census Code दिखाई देगा।
विभाग के संपर्क विवरण
यदि आप विभाग के संपर्क हेल्पलाइन की तलाश कर रहे है तो Department of Revenue Board की ऑफिसियल वेबसाइट में Contact Us पेज में जाना होगा। जिसमें डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों के फ़ोन नंबर तथा फैक्स देख सकते है।
Important Links
Official Website | Click Here |
Our Home Page | Get Here |
FAQs for Bhulekh Uttarakhand State 2023
पोर्टल में उपलब्ध ऑनलाइन विवरण को कोर्ट में प्रूफ के लिए मान्यता नहीं दिया जायेगा।
वेबसाइट पर किसी भी डाटा को सबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा ही अपडेट तथा अपलोड किया जा सकता है।
कोई बार यूजर को सर्च कर रहे भूमि का डिटेल्स नहीं मिलता है,ऐसे स्थिति में कुछ दिनों के दोबारा सर्च करे या अपने तहसील में जाएँ।
बिलकुल, इसमें कोई संदेह नहीं है की देश की सभी विवादों के लिए न्यायलय द्वारा ही इंसाफ दी जाती है।
यदि भूमि के मालिक नाम बदल जाएँ तथा जमीन का अन्य मालिक तो पोर्टल में अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है। जब तक अपडेट न हो जाएं तब तक पहले वाले मालिक का ही विवरण शो होगा।
नहीं, किसी भी यूजर को लॉगिन करने लिए ‘प्रयोगकर्ता (Username)’ एवं ‘पासवर्ड’ की आवश्यकता होती है जो सभी यूजर के पास मौजूद नहीं होता है।