- ADVERTISEMENT -

Shramik Card Rajasthan, श्रमिक कार्ड का Application Status चेक

- ADVERTISEMENT -

राजस्थान राज्य के श्रमिकों के लिए सरकार ऑनलाइन माध्यम से Identity card प्रदान कर रही है। ताकि सरकार के पास राज्य में स्थित श्रमिकों का डाटा मिल सके। जिससे स्टेट गवर्नमेंट इन केटेगरी के लोगों को Labour Department के अंर्तगत आने वाली स्कीम का लाभ सरलता से प्रदान कर पाएं। इसके लिए श्रमिक को अपने पर्सनल जानकारी के साथ पंजीकरण करना होता है। जिससे रजिस्ट्रेशनकर्त्ता का Labour Identity कार्ड बनता है जिसे ‘Rajasthan Shramik Card‘ भी कहा जाता है।

Rajasthan Shramik / Labour Card Department 2023

Card NameShramik / Labour Card Rajasthan
BeneficiaryLabour (Majdur)
Department byDept. of labour, Govt. of Rajasthan
Phone No.0141 2450793
Official site URLlabour.rajasthan.gov.in

राजस्थान श्रमिक कार्ड क्या है?

राज्य सरकार अपने स्टेट में निवास कर जीवन व्यतीत करने वाले सभी श्रमिकों के लिए सरकारी योजनओं के लाभ पहुंचाने में प्रयास कर रही है। जिससे वास्तव में योग्यता वाले आवेदक को ही लाभ प्राप्त हो। इसके लिए श्रमिकों के लिए पहचान के तौर पर Identity कार्ड आवश्यक है। क्योंकि कार्ड की वजह से केवल लेबर वर्ग में आने वाले लोगों को सूचीबद्ध आसानी से किया जा सकता है। गवर्नमेंट की ओर से जब भी श्रमिकों को सुविधा या सेवाएं का लाभ पहुँचाना हो,तो सरकार श्रमिकों कार्ड को भी योग्यता के पात्रता डाटा के तौर पर जाँच हेतु इस्तेमाल कर सकती है।

Rajasthan Shramik Card Registration

  1. सबसे पहले Rajasthan SSO की वेबसाइट को खोलना है।
  2. यदि आपने पहले इस वेबसाइट में पंजीकरण नहीं किया है तो रजिस्ट्रेशन करना होगा। (Rajasthan SSO Registration प्रक्रिया जानें)
  3. अपने SSO आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
  4. फिर, ‘Application’ लिंक पर क्लिक करे ताकि सभी एप्लीकेशन शो करे।
  5. ‘Labour Department Management System’ के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  6. अगर पहले पंजीकरण कर चुके है तो “YES” को चुनें, अन्यथा “NO” को सेलेक्ट करे।
Shramik registration Rajasthan
  1. इतना करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। जहाँ पर ‘User Details’ को सही-सही भरना होगा।
  2. जिला,नाम,जेंडर,जन्म तिथि,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि को लिखें। (नोट: नाम,डेट ऑफ़ बर्थ और ईमेल, ऑटोमेटिक भरा हुआ शो करेगा)
  1. आवेदक का पता विवरण को भरे जैसे- स्ट्रीट,गांव नाम,पिन कोड।
  2. अब, “Submit” के बटन पर क्लिक करना है।
  3. Again, BOCW Welfare सेक्शन के ‘Beneficiary Registration’ लिंक पर क्लिक करे।
  4. जहाँ पर Jan Aadhaar आईडी और आधार नंबर दिखाई देगा। ‘Send OTP’ पर क्लिक कर ओटीपी वेरीफाई कर लें।
  5. Then, एक ओर आवेदन फॉर्म Open होगा जिसमें यूजर को सभी डिटेल्स को अच्छे से भर लेना है।
  6. Construction Worker Certificate और आधार कार्ड को Attach कर अपलोड करे।
  7. अंतिम स्टेप में Declaration में चेक मार्क करे और कैप्चा कोड को डालने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।

श्रमिक कार्ड का Application Status चेक

यदि ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन को सबमिट सफलतापूर्वक हो चूका है,तो रजिस्ट्रेशन संख्या की मदद से Shramik Card Rajasthan का Application Status जाँच कर सकते है। चूँकि, यूजर को रजिस्ट्रेशन नंबर आवेदन कम्पलीट करते ही प्राप्त होता है। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने आवेदन का स्थिति जान सकते है-

  • इसके लिए फर्स्ट में ऑफिसियल साइट में जाएँ- https://labour.rajasthan.gov.in/
  • फिर, Application Status के ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जहाँ पर ‘Registration Number’ को डालें और “Submit” पर क्लिक करे।

Important Links

UserRegistration
Official websiteGet Here

FAQs for Shramik Card Rajasthan Portal 2023

Q. क्या आधार के साथ मोबाइल रजिस्टर्ड होना चाहिए?

हाँ, आवेदन करते समय OTP वेरीफाई करना होता है। जो आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर में आता है।

Q. LDMS का Full Form क्या होता है?

LDMS का फुल फॉर्म- ‘Labour Department Management System’ होता है।

Q. कितने दिनों तक में श्रमिक कार्ड बन जाता है?

इसका कोई कन्फर्म डेट नहीं है। आवेदन सबमिट करने के बाद विभाग की ओर से सत्यापन (Verification) किया जाता है। इसके बाद ही अप्रूवल या रिजेक्ट कर दिया जाता है।

Leave a Comment