छत्तीसगढ़ भू नक्शा तथा खसरा विवरण ऑनलाइन देखें, bhunaksha.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा राज्य के भूमि सबंधित विवरण को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। जिससे यूजर घर बैठे ही छत्तीसगढ़ भू-नक्शा (CG Bhu Naksha) को देख सकते है। भूमि सबंधित जैसे- खसरा संख्या,भूमि मालिक का नाम,प्लॉट नंबर,जमींन का क्षेत्रफल,पिता का नाम,धारणाधिकार,सिंचित क्षेत्र एवं असिंचित आदि डिटेल्स को ‘bhunaksha.cg.nic.in’ से देख सकते है। इसके अलावा भूमि सबंधित अन्य इन्फॉर्मेशन को भी चेक कर पाएंगें।

भू नक्शा तथा खसरा चेकरोजगार पंजीयन
Chhattisgarh Bhu Naksha Portal
DepartmentLand record dept. of CG
StateChhattisgarh
BeneficiaryResidents of Chhattisgarh
Official websitebhunaksha.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ भू नक्शा (CG Bhu naksha) क्या है?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के लोगों की सुविधा हेतु “bhunaksha.cg.nic.in” वेबसाइट को जारी किया गया है। जिसकी मदत से ज़मीन के विवरण (Details) को आसानी से निकाला जा सकता है। इसके अलावा अपने भूमि से नजदीक के सभी जमीनों का नक्शा एवं विवरण चेक कर सकते है। इच्छुक यूजर इसे PDF में भी डाउनलोड कर सकता है। जिसमें अंतिम अपडेट डेट भी शो होता है। इन सभी कार्यों के लिए उपयोगकर्त्ता को पंजीकरण एवं लॉगिन आदि करने की भी जरूरत नहीं है।

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा एवं खसरा नक्शा देखें-

  1. सबसे पहले ‘ऑफिसियल वेबसाइट‘ के इस लिंक पर जाएँ।
  2. फिर, जिला,तहसील,RI तथा गांव का नाम को चुनें।
  1. इसके बाद नक्शा दिखाई देगा। जिसे Zoom कर खसरा संख्या को सेलेक्ट करना है,जिस भूमि का देखना है।
  2. या फिर सर्च बॉक्स में Plot No. डालकर भी चयन कर पायेंगे।
  3. अब, उस भूमि से सबंधित विवरण दिखाई देगा।
get cg bhu naksha
छत्तीसगढ़ भू-नक्शा ऑनलाइन देखें
  1. इसके पश्चात नीचे स्थित ‘खसरा नक्शा’ लिखें लिंक पर क्लिक करे।
  2. इसे PDF फॉर्मेट फाइल में भी डाउनलोड कर सकते है। (नोट: प्रिंट का ऑप्शन शो नहीं होने पर CTRL+P को दबाएं।)

*Note: पोर्टल में मौजूद सर्च बॉक्स से प्लॉट संख्या डालने के बाद डायरेक्ट Plot का Information निकाल सकते है। लेकिन पहले भू मालिक का पता,RI इत्यादि को सेलेक्ट करना अनिवार्य है।

खसरा विवरण निकालें-

इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोल लेना है जैसे की ऊपर में बताये गए तरीके को फॉलो करना है। सभी स्टेप को फॉलो करने के पश्चात Report सेक्शन के ‘खसरा विवरण’ लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद जिला,तहसील,रा.नी,ग्राम को चयन करना है। अब,तो विकल्प दिखाई देगा- ‘खसरा वार’ और ‘नाम वार’ इनमें से किसी एक विकल्प को चुनना है जिस माध्यम से देखना चाहते है। इसके बाद चुने गए विकल्प के विवरण को बॉक्स में भर लेना है। Then, “देखें” बटन पर क्लिक करे।

khasra details at bhunaksha.cg.nic.in
CG-खसरा विवरण

*Suggestion: QR कोड युक्त खसरा विवरण को स्कैन द्वारा डिटेल्स देखने के लिए भुइयां ऐप का उपयोग कर सकते है।

पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल में यूजर लॉगिन करना है तो आसानी से कर सकता है। परन्तु इसके लिए आपके पास लॉगिन आईडी की आवश्यकता होगी। अगर है तो पहले ऑफिसियल साइट के ‘Login’ लिखें लिंक पर क्लिक कर वेब पेज को खोलना है। इसके बाद जिला और तहसील नाम को चयन करना है। चयन करने के बाद ‘User ID’ तथा ‘Password’ को डाले और अब “Login” बटन पर क्लिक करे।

CG Bhuiyan से नामांतरण का आवेदन।

FAQs: Chhattisgarh Bhu Naksha Portal 2024

Q. क्या सभी राज्यों के लिए उपयोगी है?

नहीं, इस पोर्टल की मदत से केवल छत्तीसगढ़ राज्य के भू-विवरण को ही निकाला जा सकता है।

Q. क्या अलग-अलग प्लॉट के एक ही खाता संख्या हो सकता है?

हाँ, क्योंकि कोई सारे प्लॉट संख्या मिल कर ही एक खाता संख्या बनता है।

Q. पोर्टल में कोई भी लॉगिन कर सकता है क्या?

नहीं, छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल में वही यूजर लॉगिन कर पायेगा। जिसके पास लॉगिन आईडी मौजूद हो।

Q. प्लॉट विवरण गलत दिखाई दे तो क्या करना चाहिए?

यदि आपके प्लॉट विवरण में कुछ गलत मौजूद हो तो विभाग के कार्यालय जा कर सुधार हेतु अपील कर सकते है।

Q. खसरा नक्शा विवरण PDF में किस अधिकारी का हस्ताक्षर व पदमुद्रा का विकल्प रहता है?

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी का हस्ताक्षर एवं पदमुद्रा लगाने का विकल्प दिया रहता है।

Q. ROR का Full Form क्या है और CG भू नक्शा से क्या सबंध है?

इसका फुल फॉर्म Record of Rights है। जो भू-रिकॉर्ड से सबंधित Application होता है। छत्तीसगढ़ भू-नक्शा पोर्टल के पासवर्ड रिसेट के लिए भी उपयोगी है।

Q. सरकारी या प्राइवेट भूमि है ये कैसे जानें?

CG भू-नक्शा पोर्टल में जिला,तहसील,RI एवं Village चुनने के बाद Themes के ऑप्शन पर क्लिक करे। जो सामन्यतः गैलरी-इमेज जैसे दिखाई देगा।

Q. छ.ग. खसरा नक्शा में डाउनलोड तारीख में दर्शाया रहता है?

हाँ,ऑनलाइन माध्यम से खसरा नक्शा का प्रिंट आउट निकाला गया हो तो डाउनलोड तारीख एवं समय भी दस्तावेज में मौजूद रहता है।

Q. डिजिटल हस्ताक्षर हुआ या नहीं कैसे जान सकते है?

पहले खसरा विवरण निकालने का प्रक्रिया करना होगा,ऋणित खसरे की जानकारी सेक्शन में Yes लिखा हुआ होगा।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment