CG Rojgar Panjiyan (छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन) जिसे राज्य के रोजगार पोर्टल से किया जाता है। जिसमें राज्य के बेरोजगार युवकों और युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। राज्य के अलग-अलग विभागों से निकली रिक्त पदों का अधिसूचना को भी जारी किया जाता है। इसके अलावा प्राइवेट कम्पनियाँ और विभिन्न एजेंसी में भर्ती के लिए भी पोर्टल के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के लिए www.exchange.cg.nic.in पोर्टल रोजगार प्राप्त करने में सहायक है। परन्तु इसके लिए पहले आवेदक को ‘CG Rojgar Panjiyan‘ करना होगा।
Overview of CG Rojgar Panjiyan Portal 2023
Portal | Exchange Rojgar, (Chhattisgarh) |
State | Chhattisgarh |
Authority by | Government of Chhattisgarh |
Beneficiary | Residents of the State |
Version | 3.3 |
Official site URL | exchange.cg.nic.in |
छत्तीसगढ़ Exchange रोजगार पोर्टल क्या है?
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए रोजगार पोर्टल जारी किया। जिसमें राज्य के युवक / युवती को रोजगार प्रदान करने में सहायक हो। पोर्टल के माध्यम से रोजगार मेला और सबंधित अन्य प्रकार के राज्य में होने वाली भर्ती का नोटिफिकेशन हर महीने में कोई बार जारी कर दिया जाता है। यदि आप भी छत्तीसगढ़ के हैं और रोजगार की तलाश में है तो CG Rojgar Panjiyan ऑनलाइन जरूर कर लें। ताकि जब भी भर्ती कैंप का आयोजन हो तो आसानी से भाग ले सके। इसलिए रोजगार तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल में जरूर पंजीयन करा लेना चाहिए।
› छत्तीसगढ़ भू नक्शा (CG Bhunaksha) विवरण देखें।
CG Rojgar Panjiyan (Registration) कैसे करे?
- सबसे पहले Exchange के ऑफिसियल साइट के होम पेज को खोलें- www.exchange.cg.nic.in/
- फिर, होम पेज में स्थित ‘Candidate Registration’ के लिंक पर क्लिक करे।
- अगले पेज में State,District और ‘Exchange Office’ नाम को सेलेक्ट करना है।
- अब, Captcha कोड को डालें और “Submit” पर क्लिक करे।
- ‘Personal’ और ‘Address’ Details को भरे तथा फोटो को अपलोड करे। इसके बाद “Next” पर क्लिक करे।
- इसके बाद ‘User Name’ और ‘Password’ दिखाई देगा। उसे नोट कर लें।
- फिर, “Click Here to go further” पर क्लिक करे।
- Education Qualification विवरण को सही से भरना है।
- यदि कोई Skill डिग्री है, तो उसे भी भर लें। फिर, Language Details में भाषा को भरे।
- Additional Information है, तो भर सकते है।
- Caste Details को सही से डालें। सामान्य वर्ग के आवेदक को ये विवरण भरने का Show नहीं होगा।
- Willingness Details को डालें। आगे आवेदन का प्रिंट जरूर निकाल लें।
नोट: जब आवेदन पूरा हो जाये तो आवेदक को रोजगार कार्यालय अपने सभी दस्तवेजों के साथ जाना चाहिए। जिससे एक N.C.O कोड मिलेगा।
CG Rojgar Portal में Renewal प्रक्रिया-
छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीकरण तीन साल के लिए मान्य होता है। इसके बाद यूजर को रिन्यूअल करना पड़ता है। जिसे ऑनलाइन माध्यम से और रोजगार कार्यालय में जा कर पूर्ण किया जाता है। ऑनलाइन Renewal के लिए दिए गए स्टेप का पालन करे-
- पहले ऑफिसियल वेबसाइट में अपने ‘User ID’ और ‘Password’ से लॉगिन कर लें।
- फिर,’Registration’ के लिंक पर क्लिक होल्ड करे।
- इसके बाद कोई सारे विकल्प दिखाई देगा,जिसमें से “Renew Registration” पर क्लिक करे।
- अब,Renewal Information देख सकते है जैसे- नाम,रजिस्ट्रेशन संख्या,पता आदि।
- फिर,”Yes” पर क्लिक करे और Renewed का नोटिस दिखाई देगा।
- इसके बाद Back पर Click करे और Registration Link पर होल्ड करे।
- Print Acknowledgement Short Slip पर क्लिक करे और प्रिंट आउट निकाल लें।
- प्रिंट आउट को रोजगार कार्यालय में जा कर ‘Verify’ कराना होगा।
नोट: यदि रिन्यूअल करने में टेक्निकल समस्या आ रही हो तो कुछ समय बाद पुनः कोशिश करे। क्योंकि टेक्निकल समस्या आना आम-प्रॉब्लम है जो ऑटोमेटिक ही Solve हो जाता है।
How to Employer Registration?
- सर्वप्रथम ऑफिसियल पोर्टल को खोलना है तथा ‘New Employer’ के लिंक क्लिक करे।
- इसके बाद राज्य और जिला नाम को चयन करना है तथा “Next” बटन पर क्लिक करे।
- फिर, Address Details,Mode Communication विवरण और अन्य सभी विवरण को भर लें।
- आवेदन भर लेने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।
› छत्तीसगढ़ भुइयाँ से खसरा विवरण निकालें।
CG Rojgar Panjiyan Portal Login
- फर्स्ट, ऑफिसियल वेबसाइट को खोले। होम पेज में ही लॉगिन करने का विकल्प दिखाई देगा।
- इसके बाद “User ID” और “Password” को भर लें।
- Captcha कोड को सही से भर लें और “Submit” पर क्लिक करे।
Note: लॉगिन हेतु उपलब्ध विकल्प में कैंडिडेट के अलावा VG Seeker,Employer,Exchange भी Login कर सकते है।
पोर्टल में रजिस्टर्ड Candidates लिस्ट देखें-
- इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Search Candidates’ लिंक पर जाएँ।
- फिर,State,District,Exchange,Qualification और Subject को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद “Submit” पर क्लिक करे। अब पूरी लिस्ट देख पायेगें,जिसमें Registration No,Name,Percentage,Address Details और District आदि कोड देख सकते है।
› छत्तीसगढ़ खाद्य (CG Khadya) पोर्टल।
छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन के लाभ
यदि आप छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करते है तो फिर कुछ न कुछ लाभ जरूर ही प्राप्त होगा। इसलिए Chhattisgarh Employment Service की वेबसाइट में पंजीकरण जरूर कर लें। नीचे हमनें कुछ महत्तपूर्ण बिंदु दिया है जो CG Rojgar Panjiyan के लाभ को दर्शाता है-
- छत्तीसगढ़ के सरकारी और प्राइवेट रोजगार समाचार।
- रोजगार मेला के अपडेट।
- कैरियर काउंसलिंग सहायता।
- जॉब / इंटरव्यू के अपडेट।
- भर्ती / आवेदन करने के लिए पंजीकरण होना अनिवार्य।
- घर बैठे ही अपने मोबाइल से भी नया अपडेट पाने में संभव।
› CG ई-डिस्ट्रिक्ट में पंजीकरण।
Contact Details of CG Rojgar Department
- Phone Number: +91-771-2331342, 2221039
- Email ID: rojgar.help@gmail.com, employmentcg@gmail.com, employmentcg@rediffmail.com
- Fax: 0771-2221039
- Address: रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,पहली मंजिल,नया रायपुर- 492002
How to:
- CG रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे करे?
यूजर को इसके लिए विभाग के ऑफिसियल पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
- यदि कैंडिडेट को पंजीयन में समस्या आ रही हो तो क्या करे?
डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन या ऑफिस से सम्पर्क करे। इसके अलावा वेबसाइट से सबंधित प्रॉब्लम हो तो कुछ समय बाद पुनः प्रयास करे।
Important Links
User (Candidate) | Registration | Login |
Application Form (Rojgar Mela) | Get Here |
Official Website | Click Here |
FAQs for CG Rojgar Panjiyan Portal 2023
छत्तीसगढ़ रोजगार विभाग द्वारा पंजीकरण पोर्टल में अनिवार्य कर दिया है। बिना पंजीयन किये आप रोजगार मेला और राज्य में होने वाले भर्ती में सम्मलित नहीं हो सकते है।
ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ रोजगार कार्यालय जा कर सत्यापन करना अनिवार्य है।
आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद 60 दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करना होगा। पहले 15 दिनों में जमा करना होता था, But अब दिनों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।
Chhattisgarh राज्य के सभी 27 जिलों में Employment सर्विस के लिए कवर किया जाता है।
रोजगार पंजीकरण लाइफटाइम के लिए वैलिड है लेकिन आप अपने प्रोफाइल को रिन्यूअल / अपडेट समय-समय पर करते रहें।
नहीं, User ID और Registration Number दोनों एक ही है। जो सामान्यतः ‘CT04120223123’ इस तरह होती है।
बिलकुल, CG रोजगार पंजीयन पोर्टल में अपने योग्यता के अनुसार भी जॉब सर्च करने का विकल्प प्रदान कर दिया गया है।
इसे e-Rojgar,Chhattisgarh Employment Service Portal तथा CG Exchange आदि नाम भी कहा जाता है।
Renewal के लिए User Id , Password कहां से प्रप्त करें ?
Mai user id
Password
.user id number
Jiska panjiyan 1 sal se jyada expire huye ho gaya hai usko renewal karna hoga ya new panjiyan
Renewal karana hoga
MERA FOAM NAHI BHARA RHA HAI
JAY HIND
Age limit kitna hai
Registeration number hi user id hai and registeration number ke sath DOB password hai
Mera form education wala page par new detail apdate ni ho raha hai
any solution please
Hello sir/madam…..kya online renewal possible hoti hai ?
Sir jaldi bata Dey
Form fill krte ke baad kuchh mistek ho jane pr kya kre
Sir . mujhe 2019 ka rojgar panjiyan number chahiye ..ky Kru please jaldi reply kriyega