छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नया सूची तथा राशन विवरण देखें, khadya.cg.nic.in

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पूरे राज्य में राशन वितरण का कार्य किया जाता है। विभाग ने बदलते समय के अनुसार आधुनिक तथा डिजिटल की ओर कार्य कर रही है। इसके लिए विभाग द्वारा CG Khadya नाम के पोर्टल को भी जारी किया गया है। जिसकी मदत से लाभुक राशन कार्ड लिस्ट,विवरण एवं आवेदन आदि कार्य ऑनलाइन ही कर पायेंगें। But, यदि अभी तक आपके परिवार को राशन का लाभ नहीं मिल रहा है तो जरूर आवेदन करना चाहिए।

ADVERTISEMENT
Department byFood civil supplies and consumer protection
StateChhattisgarh
Toll Free No.1800-2333663
BeneficiaryRation cardholder
Official websitekhadya.cg.nic.in

CG Khadya क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन कार्डधारियों की सुविधा हेतु एक पोर्टल को जारी किया है। ताकि घर बैठे ही लाभार्थी राशन कार्ड से सबंधित कार्य ऑनलाइन ही कर सके। इसके अलावा पोर्टल में अन्य योजना जैसे- प्रधानमंत्री उज्जवल योजना,धान,मक्का एवं चावल उपार्जन आदि के आवेदन तथा जानकारियां भी दी गयी है। यदि आप भी राशन से सबंधित कार्य करने के इच्छुक है तो CG-खाद्य पोर्टल काफी उपयोगी है।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा विवरण।

राशन कार्ड वितरण सूची देखें-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के राशन मॉडयूल के ‘राशन वितरण‘ लिंक पर जाएँ।
  2. फिर, जिला नाम,शहरी / ग्रामीण, नगरीय निकाय / विकासखंड और उ.मु.दु. नाम,गांव आदि का चयन करे।
  3. अब, जानकारी देखे पर क्लिक करना है। इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट दिखाई देगा।
CG Khadya ration card
CG राशन कार्ड लिस्ट चेक

राशन कार्ड विवरण चेक

यदि आप राशन कार्ड के विवरण देखना चाहते है तो राशन कार्ड संख्या की आवश्यकता होगी। इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट के राशन मॉडयूल विकल्प के ‘राशन कार्ड जानकारी देखे’ लिंक पर क्लिक करना है। इसके पश्चात बॉक्स में राशन कार्ड संख्या को डालना है और ‘खोजे’ पर क्लिक करे। इसके बाद राशन कार्ड विवरण दिखाई देगा।

CG रोजगार पंजीयन प्रक्रिया।

शिकायत/सुझाव ऑनलाइन सबमिट

  1. इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- https://fcs.cg.gov.in/citizen/Suggestion_Registered1.aspx
  2. दो विकल्प दिखाई देगा- ‘नया शिकायत’ और ‘सुझाव’ इनमे से अपने कार्य अनुसार किसी एक का चयन करे।
  3. इसके बाद शिकायत / सुझाव का फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें नाम,मोबाइल नंबर,पता और खाली बॉक्स में अपना सुझाव या शिकायत को लिखें।
  4. फिर, उपलब्ध अन्य विवरण को सेलेक्ट करना है और अंत में “सुरक्षित करे” बटन पर क्लिक करना है।
Note: अगर कार्डधारी को शिकायत करने के पश्चात भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई हो तो विभाग के कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराएं।

राशन कार्ड मॉड्यूल लॉगिन

यदि पोर्टल में लॉगिन करना है तो ऑफिसियल वेबसाइट को खोले। होम पेज में स्थित लॉगिन करने के विकल्प दिखाई देगा। जिसमें लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालने के बाद ‘Login’ पर क्लिक करना है। पोर्टल निम्न पद के यूजर लॉगिन कर सकते है-

  • Block
  • Food Inspector
  • Food Officer / Controller
  • Assistant Food Officer
  • Operators
  • Admin

आधार सीडिंग की जानकारी

1. जिलावार आधार सीडिंग को निकालना बहुत आसान है। इसके लिए पहले CG-खाद्य पोर्टल के ‘Aadhaar Seeding Report‘ लिंक पर जाएँ।

2. फिर, ‘जिला’ और ‘विकासखंड’ नाम पर क्लिक करे।

3. अब, दुकान क्रमांक,राशन कार्ड सं०,कुल आधार और सबंधित अन्य विवरण शो होगा।

छत्तीसगढ़ E-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में आवेदन।

जनभागीदारी का भूमिका

राज्य सरकार ने ओर अधिक पारदर्शिता के लिए विभिन्न स्तरीय समितियों का गठन किया है। ताकि उचित मूल्य दुकानों के कार्य गतिविधि पर नियमित निगरानी हेतु विभाग से सबंधित अधिकारियों के अलावा आम नागरिक द्वारा भी किया जा सके।

विभाग के संपर्क विवरण-

यदि किसी लाभुक को विभाग के कार्यप्रणाली से सबंधित कोई समस्या या शिकायत हो तो विभाग द्वारा जारी कांटेक्ट विवरण से संपर्क कर सकता है।

  • Phone No: 07712511974
  • Fax: 07112510820
  • Email ID: dirfood.cg@nic.in
  • Address: Block 2, Third Floor,Indravati Bhawan, Naya Raipur-492101

FAQs: Chhattisgarh Ration Portal (CG Khadya) 2024

Q. क्या छत्तीसगढ़ खाद्य की वेबसाइट में सिर्फ राशन कार्ड का कार्य होती है?

नहीं, वेबसाइट में राशन कार्ड के अलावा भी कुछ अन्य योजना के कार्य को ऑनलाइन कर पायेंगे।

Q. पोर्टल में क्या कोई भी लॉगिन कर सकता है?

पोर्टल में सिर्फ विभाग से सबंधित अधिकारी ही लॉगिन कर सकता है। जिन अधिकारी के पास लॉगिन आईडी मौजूद हो।

Q. यदि राशन से सबंधित दुकानदार (डीलर) से शिकायत हो तो क्या करना चाहिए?

अपने राशन वितरक (दुकानदार) से शिकायत है तो खाद्य आपूर्ति विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते है।

Q. राशन कार्ड सभी परिवार को मिलता है क्या?

राशन कार्ड के योग्य परिवारों को ही राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। राज्य के सभी परिवार को इसका लाभ नहीं मिलता है।

Q. आवेदन पत्र या घोषणा पत्र में गलत विवरण देने से क्या होगा?

हमारी सलाह है की आप आवेदन पत्र अथवा घोषणा पत्र फॉर्म में हमेशा सही जानकारी प्रदान करे। गलत जानकारी देना या साक्ष्य छिपाने जैसे कार्य के लिए अधिनियम द्वारा दंड का प्रावधान है।

Q. PDS क्या होता है और इसका फुल फॉर्म बतायें?

PDS का फुल फॉर्म- ‘Public Distribution System’ होता है,अर्थात सार्वजनिक वितरण प्रणाली होता है। जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य-सामग्री को लोगों को निःशुल्क या कम कीमत पर प्रदान किया जाता है।

Q. आधार एंट्री रिपोर्ट देखने के लिए आईडी की जरूरत होगी क्या?

नहीं, CG-खाद्य पोर्टल में आधार एंट्री से सबंधित जानकारी को बिना लॉगिन किये भी चेक कर सकते है।