Chancellor Portal Registration Slip, login and UG/PG Admission

Chancellor Portal (चांसलर पोर्टल) जिसमें हर साल झारखण्ड राज्य के हजारों की संख्या में स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करते हैं। पोर्टल के माध्यम से झारखण्ड में स्थित ‘University‘ और ‘Colleges‘ में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उपयोग होता है। चांसलर पोर्टल में स्टूडेंट स्वयं भी एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी में दाखिला (एडमिशन) ले पाएंगे।

Chancellor Portal Jharkhand State 2023

Portal nameChancellor Portal
Department byDept. of higher,technical education
Core CoursesUnder Graduate and Post Graduate
StateJharkhand
Official site URLjharkhanduniversities.nic.in

चांसलर पोर्टल (Chancellor Portal) क्या है?

झारखण्ड सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है। जिसे ‘Jharkhand Universities‘ की वेबसाइट भी कहा जाता है क्योंकि वेबसाइट का यूआरएल jharkhanduniversities.nic.in है। जो झारखण्ड राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया के लिए उपयोगी है। प्रत्येक वर्ष ‘Chancellor Portal‘ के माध्यम से विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश (Admission) के वक्त ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्य किया जाता है।

झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) पोर्टल।

Chancellor Portal में Registration कैसे करे?

यदि आप एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है,तो पहले Sign Up करना होगा। इसके बाद फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को भरना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे कुछ स्टेप दिए गए है जिसे फॉलो करे-

  • सबसे पहले Official साइट के Registration इस लिंक को Open करे- https://jharkhanduniversities.nic.in/student/registration
  • फिर, स्टूडेंट का नाम,ईमेल आईडी,यूजर नेम,मोबाइल नंबर आदि को भर लेना है।
  • ‘Password’ के बॉक्स में खुद से एक पासवर्ड रखना होगा और ‘Confirm Password’ उसे दोबारा डालें।
  • “Captcha Code” को Box में भरें और “Sign Up” बटन पर क्लिक करें।

Note: रजिस्ट्रेशन के वक्त कोई Error आये तो कुछ समय बाद पुनः कोशिश करे।

Chancellor Portal में Login

  1. लॉगिन करने के लिए Official साइट के इस लिंक पर क्लिक करे-https://jharkhanduniversities.nic.in/home
  2. वेबसाइट की होम पेज स्थित लॉगिन बॉक्स में ‘Username’ और ‘Password’ भरे। जो रजिस्ट्रेशन के समय बनाया है।
  3. इसके बाद “Captcha Code” को भर लेना है।
  4. Then “Login Here” पर क्लिक करना है। लॉगिन करने के बाद User का Dashboard देख सकते है।
Login on chancellor portal

 Jharsewa Jharkhand Portal Status Track

चांसलर पोर्टल में आवेदन प्रक्रिया-

  • पहले स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को खोले।
  • आवेदन फॉर्म खुलने के बाद Personal Details Section,Address Details,Academic Section और Colleges & Course का विवरण भरना है।
  • जब फॉर्म भरना पूरा हो जाये तो पेमेंट करना होगा। जिसमें फीस Category के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
  • पेमेंट करने के बाद फॉर्म और पेमेंट स्लिप को प्रिंट जरूर कर लें। क्योंकि कोई सारे कॉलेज में इन स्लिप की मांग की जाती है।

नोट: आवेदक खुद से अप्लाई करने में असमर्थ हो तो अपने नजदीक के इंटरनेट कैफ़े या CSC केंद्र में जाएँ। अन्यथा चाहे तो अपने से भी आवेदन कर सकता है।

Registration Slip Download

जब सफलता पूर्वक आवेदन प्रक्रिया पूरा कर लेने के बाद जिस भी कॉलेज के लिए फॉर्म भरे है। उसका प्रिंट आउट आवश्य निकालें। निकालने के लॉगिन करना होगा यदि Logout किये है तो। इसके बाद एडमिशन फॉर्म सेक्शन में उपलब्ध लिंक से डाउनलोड कर सकते है। यदि प्रिंट करने के इच्छुक है तो ‘ctrl+P’ को एक सात दबाएं और प्रिंट के ऑप्शन से प्रिंटआउट निकालें। इसके अलावा PDF में सेव करने के लिए CTRL+P दबाने के बाद ‘Save as PDF’ को सेलेक्ट कर Save किया जा सकता है।

Chancellor Portal का Login पासवर्ड रिसेट कैसे करे?

यदि आप चांसलर पोर्टल के लॉगिन करने हेतु उपयोग होने वाला अपना पासवर्ड भूल गए है। ऐसे परिस्थिति में दोबारा पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है। पासवर्ड नया रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का फॉलो करे-

  1. सबसे पहले Chancellor Portal के साइट को खोले और होम पेज के लॉगिन सेक्शन के नीचे पर स्थित “Forget Password” पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद दो तरीके से पासवर्ड रिसेट कर सकते है- (1) User Name और (2) Mobile Number
how to reset chancellor portal login user password
  1. इनमें से किसी एक सेलेक्ट करे जिस माध्यम से आगे का स्टेप करना चाहते है।
  2. फिर,अगर User Name को सेलेक्ट किये, तो User Name / Email ID को डालें। और यदि Mobile Number को चुने है तो मोबाइल नंबर को डालें।
  3. Captcha कोड को सही से भरे और “Search” पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद डाले गए Mobile Number / Email पर OTP आएगा उसे डाले और “OTP” को Verify करे।
  5. अब, New Password और Confirm Password को डाले और “Save” पर क्लिक करे।
Chancellor Portal forget password reset

Admission Fee Payment

यदि किसी विद्यार्थी का एडमिशन फीस ऑनलाइन भुगतान करना है तो पहले स्टूडेंट के यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के पश्चात ‘Payment’ के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद “Pay” बटन पर क्लिक करना है। फिर, उपलब्ध विकल्प- Examination,Admission आदि में से Admission को सेलेक्ट करके ‘Get Details’ पर क्लिक करना है। जिससे “Pay” का एक और ऑप्शन आएगा, जिसमें क्लिक करके पेमेंट करना होगा।

नोट: ध्यान रहे की पेमेंट सक्सेस होने के बाद Payment Receipt का प्रिंट आउट जरूर निकालें। क्योंकि कोई सारे कॉलेजों में इसकी मांग की जाती है।

Subject Wise Criteria Combination Details

इसके लिए पहले चांसलर पोर्टल के होम पेज जाना है। फिर, University,College,Course,Discipline,Stream और Subject आदि को चयन करना होगा। इसके बाद “Search” बटन पर क्लिक करना है। अब आप कॉलेज के कोर्स,सीट,Academic डिटेल्स आदि देख सकते है।

 झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट 2023

चांसलर पोर्टल में सूचीबद्ध विश्वविद्यालय-

  • Ranchi University
  • Binod Vihari Mahato Koyalanchal University
  • Dr. Shyama Prasad Mukherjee University
  • Kolhan University
  • Nilamber Pitamber University
  • Sido Kanhu Murmu University
  • Jharkhand Raksha Shakti University
  • Vinoba Bhave University
  • Jamshedpur Women’s University
  • Jharkhand State Open University

 Intra Haryana E Salary Portal क्या है?

यूनिवर्सिटी के संक्षिप्त विवरण:

(a) Ranchi University: रांची यूनिवर्सिटी झारखण्ड राज्य के रांची जिला में स्थित है। रांची यूनिवर्सिटी झारखण्ड में सबसे अधिक Popular यूनिवर्सिटी है। रांची यूनिवर्सिटी का स्थपना 12 जुलाई 1960 में किया गया था।

(b) Binod Vihari Mahato Koyalanchal University: बिनोद विहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी, झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला में स्थित है। यूनिवर्सिटी का स्थपना 13 नवंबर 2017 में झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया।

(c) Dr. Shyama Prasad Mukherjee University: डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी यूनिवर्सिटी, झारखण्ड के रांची जिला में स्थित है। सन 1926 में स्थापना किया गया था। लेकिन, सन 1946 से Arts / Science का Graduate and Post Graduate का कोर्स शुरू किया गया।

(d) Kolhan University on Chancellor Portal Jharkhand: कोल्हान यूनिवर्सिटी, झारखण्ड राज्य के चाईबासा में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी का स्थपना 13 अगस्त 2009 में किया गया था।

(e) Nilamber Pitamber University: नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी, झारखण्ड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में स्थित है। ये झारखण्ड राज्य में स्थित सबसे बड़े यूनिवर्सिटी में से एक है।

(f) Sido Kanhu Murmu University: सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी, झारखण्ड राज्य के दुमका जिला में स्थित है। इसका हेड ऑफिस भी दुमका में ही स्थित है।

(g) Vinoba Bhave University: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला में स्थित है। यूनिवर्सिटी का स्थपना 17 सितम्बर 1992 में भारत सरकार द्वारा किया गया।

(h) Jamshedpur Women’s University: ये यूनिवर्सिटी जमशेदपुर में स्थित है जो केवल लड़कियों के लिए है।

(i) Jharkhand Raksha Shakti University (JRSU): यह यूनिवर्सिटी भी रांची में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी की मदत से रक्षा से सबंधित डिप्लोमा,सर्टिफिकेट कोर्स तथा अन्य डिग्री का कोर्स कर सकते हैं।

(j) Jharkhand State Open University: ये एक नया विश्वविद्यालय है जिसमें बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है। जिसे संक्षेप में ‘JSOU’ से भी जाना जाता है।

चांसलर पोर्टल के संपर्क विवरण

अगर आपका किसी यूनिवर्सिटी से सबंधित कोई सवाल हो या फिर किसी प्रकार का समस्या हो। ऐसे परिस्थिति में कांटेक्ट करना चाहिए। सम्पर्क करने के लिए ईमेल,कांटेक्ट नंबर या कमेंट सबमिट करके पूछ सकते है। नीचे दिए गये स्टेप को Follow करे-

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://jharkhanduniversities.nic.in/home/contactus
  • फिर,यूनिवर्सिटी नाम को चुन लें और यदि “Application No” है,तो डाले नहीं तो खाली छोड़ दें।
  • स्टूडेंट का नाम,मोबाइल नंबर और Email ID को भरे।
  • इसके बाद Subject को लिखें और Comment बॉक्स में प्रॉब्लम को लिखें।
  • Then,”Submit” पर क्लिक करे। इसके अलवा mail.cponline@gmail.com में भी ईमेल भेज सकते है।

नोट: यदि WhatsApp नंबर की तलाश में है,तो University Name के “View Contact” पर क्लिक करे। इसके बाद WhatsApp नंबर और पर्सनल ईमेल आईडी भी पा सकते है। अन्यथा डिपार्टमेंट का कार्यालय जा कर अपनी समस्या सुलझा सकते है।

Important Links

Apply online Registration | Login
Official Website Click Here

FAQs for Chancellor Portal Jharkhand 2023

Q. क्या झारखण्ड के सभी कॉलेजों का आवेदन Chancellor Portal में होता है?

नहीं, सभी कॉलेजों का एडमिशन का ऑनलाइन कार्य नहीं होता है। जो झारखण्ड के प्रमुख यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता हो तथा चांसलर पोर्टल में सूचीबद्ध है।

Q. क्या Chancellor Portal में Registration करना अनिवार्य है?

हाँ, ऑनलाइन आवेदन के वक्त पंजीयन करना अनिवार्य है,क्योंकि बिना Registration के आवेदन Process पूरा नहीं किया जा सकता है।

Q. क्या हमें ऑनलाइन आवेदन के लिए चार्ज देना होगा?

बिलकुल,ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के वक्त फीस पेमेंट करनी होगी। तभी आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण माना जायेगा।

Q. Fee Payment क्या-क्या से कर सकते हैं?

पेमेंट के लिए Debit Card,Credit Card,Net Banking,UPI,Wallet आदि का उपयोग कर सकते है।

Q. क्या आवेदन प्रक्रिया में Documents Upload करनी पड़ती है?

हाँ,ऑनलाइन आवेदन के Process में Documents अपलोड जरूर करे।

Q. क्या अपलोड डाक्यूमेंट्स के Size Limit होना चाहिए?

हाँ,आप कोई भी साइज के Documents Upload नहीं कर सकते हैं। आपको जितने KB का Required हो वही साइज अपलोड करें।

Q. लॉगिन आईडी भूल जाने के स्थिति में क्या करना चाहिए?

ऐसे स्थिति में लॉगिन पेज में स्थित Forget Password OR Username पर क्लिक कर उपलब्ध मांगें गए विवरण को भरने के पश्चात रिसेट कर सकते है।

Q. पेमेंट Failed or Pending की समस्या क्यों होती है?

जब यूजर पेमेंट करता है तो कोई बार Failed या Pending शो करता है। इसका कारण बैंक सर्वर डाउन,पोर्टल में टेक्निकल दिक्क्त,पेमेंट गेटवे प्रॉब्लम आदि की वजह होती है।

5 thoughts on “Chancellor Portal Registration Slip, login and UG/PG Admission”

  1. Sir I have to ask that how to complete M.Com and I am OBC caste so can you tell me the fee of the course for M.Com. and Distance Learning is available or not

    Reply

Leave a Comment