Emandi MP: मध्य प्रदेश के दैनिक मंडी भाव ऑनलाइन जानें, Eanugya

ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड विभाग, ने राज्य व्यापारियों एवं किसानों के हितों के लिए कार्यरत है। जिसके लिए डिपार्टमेंट ने कोई कदम उठाये हैं। ताकि सभी किसानों एवं व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। मंडी एवं दैनिक भाव तथा पंजीकरण के लिए डिपार्टमेंट ने ‘Eanugya’ (eanugya.mp.gov.in) पोर्टल को जारी किया है,जिसे बहुत से लोग “Emandi” पोर्टल के नाम से भी जानते है। इसकी मदद से मंडी में चल रहे भाव एवं रिपोर्ट को जान सकते है।

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh (MP) Emandi Portal 2024

PortalEanugya (eMandi)
StateMadhya Pradesh
Department byAgricultural Marketing Board (M.P)
Phone No.07552550495
Official site (URL)eanugya.mp.gov.in

Emandi MP पोर्टल क्या है?

मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए E-मंडी (Emandi MP) पोर्टल की सुविधा जारी की गयी है। किसान भाई इसकी मदत से मंडी में चल रहे भाव को आसानी से जान पायेंगें। इसके अलावा मंडी फीस के भुगतान जैसे कार्य को भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। मध्यप्रदेश राज्य कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के अंतर्गत कृषि के उपज का बेचने के बाद फीस पेमेंट का प्रमाणित डाक्यूमेंट्स होता है। जिसकी माध्यम व्यापारियों द्वारा परिवहन किया जाता है।

मंडी पोर्टल में दैनिक भाव एवं रिपोर्ट-

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://eanugya.mp.gov.in/#DailyReport
  • फिर, तीन विकल्प दिखाई देगा- (1) मंडी / फसल के अनुसार, (2) फसल तथा (3) मंडी अनुसार इनमें से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करे।
  • चुने गए विकल्प के साथ अन्य ऑप्शन का भी चयन करे।
  • इसके बाद कैप्चा संख्या भरना है और ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करे।
emandi mp bhav
eMandi MP daily report

E-मंडी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के ‘पंजीयन करे‘ पर क्लिक करना है।
  2. इसके पश्चात ‘MAN’ (मान) नंबर को बॉक्स में डालें।
  3. कैप्चा संख्या भर लेना है तथा ‘Send OTP’ पर क्लिक करे।
Registration in eMandi
  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे डाले।
  2. इसके पश्चात ‘I want to user id and password’ बॉक्स में क्लिक करना है और ‘Save’ बटन पर क्लिक करे।
  3. अब, पंजीकृत (रजिस्टर्ड) मोबाइल नंबर में मैसेज के माध्यम से ‘User id’ और ‘Password’ प्राप्त होगा।

अपना फीडबैक सबमिट करे

विभाग के कार्य एवं उपलब्ध सुविधा हेतु अपनी प्रतिक्रिया देना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट ‘eanugya.mp.gov.in’ में सबमिट कर सकते है। इसके लिए पहले Feedback Form को खोलना होगा। इसके बाद मांगे गए विवरण जैसे- नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल,पता,सब्जेक्ट आदि को भर लेना है। इसके पश्चात अपनी मैसेज को लिखें तथा कैप्चा कोड को भर लेने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।

विभाग के संपर्क विवरण

  • Phone Number: 07552550495
  • Email ID: eanugya@gmail.com
  • Address: कृषि विपणन बोर्ड, 26, किसान भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011

Note: हो सकता है हेल्पलाइन नंबर से आपको हर समय सहायता न मिले। ऐसे में अलग-अलग समय पर संपर्क करने का कोशिश करे।

HR Management Login

HR प्रबंधन में मंडी बोर्ड,संभागीय कार्यालय और मंडी लॉगिन का विकल्प उपलब्ध किया गया है। लॉगिन के लिए पहले ‘HR Management‘ के लॉगिन पेज को खोलना है। जिसमें ‘Username’ और ‘Password’ को डालना है। फिर Security Question को लिखें और “Login” बटन पर क्लिक करे।

Important Links

New UserRegistration
Official WebsiteVisit

FAQs for Madhya Pradesh (MP) Emandi Portal 2024

Q. भुगतान पत्र की एंट्री एवं प्रिंट करने के लिए क्या करे?

इसके लिए पहले व्यापारियों को eanugya.mp.gov.in में पंजीयन करना होगा। इसके पश्चात भुगतान पत्र की एंट्री शुरू कर सकते है।

Q. मंडी से सबंधित समस्या हो तो क्या करे?

यदि e-मंडी से सबंधित प्रॉब्लम हो तो विभाग के हेल्पलाइन नंबर या कार्यालय जा कर सहायता ले सकते है।

Q. कितने समय बाद भुगतान पत्रक जारी नहीं किये जा सकेगें?

सौदा पत्रक जारी के 72 घंटे के बाद भुगतान पत्रक जारी नहीं कर पायेंगें।

Q. क्या अन्य राज्यों के मंडी भाव रिपोर्ट को देखा जा सकता है?

मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा जारी पोर्टल में केवल मध्यप्रदेश राज्य के विभिन्न मंडी के दैनिक भाव रिपोर्ट को देख सकते है।

Q. ऑफिसियल पोर्टल नहीं खुलने के स्थिति में क्या करना चाहिए?

कोई बार वेबसाइट के सर्वर दिक्कत की वजह वेबसाइट डाउन हो जाती है। जिसके कारण पोर्टल जल्द नहीं खुलती है। ऐसे स्थिति में यूजर को कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करनी चाहिए।

Q. पोर्टल में MAN क्या है और इसका Full फॉर्म क्या होता है?

ई-मंडी पोर्टल में MAN नंबर अर्थात मंडी अकाउंट संख्या है जिसका फुल फॉर्म ‘Mandi Account Number’ होता है।

Q. क्या HR मैनेजमेंट में प्रमोशन विवरण उपलब्ध है?

अपने आईडी से HR Management में लॉगिन करने के पश्चात Promotion Details का ऑप्शन डैशबोर्ड में दिया गया है।

Q. क्या व्यापरी वेरीफाई के लिए ओटीपी चाहिए?

हाँ, सत्यापन प्रक्रिया में OTP की जरूरत होती ही है। तभी वेरिफिकेशन प्रोसेस को आगे किया जा सकता है।

Leave a Comment