Haryana Labour Card ऑनलाइन बनाएं तथा hrylabour.gov.in login

हरियाणा राज्य के श्रम विभाग द्वारा सभी श्रमिक वर्ग के लोगों को अलग-अलग सरकारी लाभ एवं सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Haryana Labour Card भी प्रदान किया जाता है। जिसके लिए लाभार्थी को पहले पंजीयन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्वयं से भी कर सकते है। But, आवेदन करने से पहले जरूर कन्फर्म कर लें की क्या आप इसके योग्य है या नहीं? क्योंकि इसका लाभ केवल श्रमिक ही ले सकते है। इच्छुक आवेदक पंजीकरण प्रक्रिया को Haryana Labour Department की ऑफिसियल पोर्टल hrylabour.gov.in से ऑनलाइन पूरा कर सकते है।

HARYANA LABOUR CARD
Toll Free Number1800-1804818
BeneficiaryLabour
DepartmentDept. of Labour, Haryana
Official websitehrylabour.gov.in

हरियाणा श्रम विभाग

राज्य के श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए विभिन्न स्कीम को शुरू किया जाता है। ताकि इस वर्ग के परिवारों को आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और कुछ राहत मिलें। बहुत से स्कीम के लाभ लेने के लिए श्रमिक को प्रमाण के तौर पर लेबर कार्ड की भी जरूरत होती है। जो श्रमिक के पर्सनल इन्फॉर्मेशन के साथ श्रम से सबंधित डिटेल्स को दर्शाता है।

लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के BOCW Registration Form पेज में जाएँ।
  2. जहाँ पर अगर Family ID मौजूद है तो ‘I have Family ID’ ऑप्शन को चयन करे।
  3. अन्यथा दूसरा विकल्प कर सेलेक्ट कर प्राप्त कर सकते है।
Haryana labour card registration
Haryana labour card registration
  1. फैमिली आईडी को डालें और ‘Click here to fetch family Details’ बटन पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद परिवार के सदस्य नाम को सेलेक्ट करना होगा।
  3. चयन करने के बाद OTP वेरीफाई के लिए “Send OTP” बटन पर क्लिक कर दें।
Registration process
  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा। जिसे डाल कर Verify करे।
  2. इसके पश्चात आवेदक नाम,पता,एजुकेशन विवरण आदि को भर लें।
  3. फिर, पासवर्ड बनाना होगा जिससे लॉगिन करते वक्त जरूरत होगी।
  4. फोटो को भी चयन को अपलोड करे और “Submit” बटन पर क्लिक करे।

लॉगिन कैसे करे?

यदि आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर लिया है तो अपने यूजर आईडी से लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • इसके लिए फर्स्ट में इस लिंक पर जाएँ- https://hrylabour.gov.in/login/welfare
  • फिर, ‘Username’ तथा ‘Password’ को लिखें।
  • कैप्चा कोड को सही भरे और “Submit” लिखें बटन पर क्लिक करना है।
login on hrylabour.gov.in
हरियाणा लेबर पोर्टल में लॉगिन

Contact Details of Haryana Labour Department

हेल्पलाइन: 0172-2701373
हेड ऑफिस: 30 Bays Building, सेक्टर-17, चण्डीगढ़-160017
ईमेल आईडी: mailitcelllabour@gmail.com, labourcommissioner@hry.nic.in

FAQs: Haryana Labour Card 2024

Q. क्या एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है?

बिलकुल, इसके लिए यूजर लॉगिन करना होगा। जहाँ से Application Status चेक कर पायेंगें।

Q. टेक्निकल सपोर्ट के लिए क्या करे?

इसके लिए विभाग ने ईमेल आईडी प्रदान किया है जिसका उपयोग Technical Support के लिए मदद ले सकते है।

Q. क्या पोर्टल में सीएसी लॉगिन का विकल्प है?

हाँ, ऑफिसियल वेबसाइट में CSC का लॉगिन ऑप्शन भी दिया गया है। जिसमें अपने आईडी लॉगिन कर पायेंगें।

Q. SOPs का फुल फॉर्म क्या होता है?

इसका फुल फॉर्म- ‘Standard Operating Procedures’ होता है।

Q. क्या श्रमिकों को लेबर कार्ड के बिना काम नहीं मिलेगा?

ये निर्भर करता है श्रमिक के कार्य करने वाले क्षेत्र या फिर प्रबंधक के ऊपर। क्योंकि बहुत से क्षेत्र में बिना कार्ड का भी काम मिल जाता है। परन्तु कुछ-कुछ क्षेत्र में लेबर कार्ड का होना अनिवार्य भी है।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment