iHRMS Punjab login, Password Reset and Leave Application Apply

iHRMS Punjab जिसे फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है। जिसका उपयोग खास कर पंजाब के सरकारी कर्मचारी के लिए है। HRMS Punjab के माध्यम से पंजाब के कर्मचारी सैलरी स्लिप का विवरण देख सकते है। क्या आप भी “iHRMS Punjab” पोर्टल के बारे जानना चाहते है? पोर्टल से संबंधित ऑनलाइन कार्य जैसे- पोर्टल पर लॉगिन करना,पासवर्ड रिसेट,Employee Code निकालना आदि आसानी से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य सर्विस जैसे- Service Book, Annual Property Return और Web API से सबंधित जानकारियां भी दी गयी है।

IHRMS Punjab (hrms.punjab.gov.in) Portal 2024

PortalHRMS/ iHRMS Punjab
StatePunjab
Helpline Number01722663813
Registered Employees469412+
Current Employees No362175+
BeneficiaryGovt. Employees of Punjab
Available Services Salary Slip,Property Return, eService Book etc.
Official site (URL)hrms.punjab.gov.in

HRMS Punjab क्या है?

HRMS Punjab एक पोर्टल है जिसे पंजाब सरकार ने जारी किया है तथा NIC द्वारा Develop किया गया है। पोर्टल का उपयोग पंजाब के सभी सरकारी कर्मचारियों कर सकते है। जिससे कर्मचारी अपना सैलरी स्लिप को देख सकते और डाउनलोड भी कर सकते है। इसके अलावा अन्य सर्विस जैसे- प्रॉपर्टी रिटर्न्स, सर्विस बुक आदि कार्य भी किया जा सकता है। पोर्टल का उपयोग करने के लिए कर्मचारी को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

विभाग ने ओर सरलता के मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध कराया है। जिसे यूजर के डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम अनुसार इंस्टॉल कर उपयोग कर सकता है। अन्यथा वेब पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकता है।

 SBI Gyanodaya E-learning Portal क्या है?

How to Login on iHRMS Punjab Portal?

यदि आपके पास EHRMS Punjab का User ID और Password है वेबसाइट में लॉगिन करने का और लॉगिन करना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करें-

  1. पहले ऑफिसियल साइट iHRMS Punjab को खोलना होगा- https://hrms.punjab.gov.in/
  2. और होम पेज में स्थित ‘Login’ के बटन पर क्लिक करना है।
ehrms punjab login
  1. फिर, “Login As” में “HRMS Code” को सेलेक्ट करे।
  2. इसके बाद “User ID” और “Password” को डालें।
  3. “Captcha Text” को बॉक्स में भरें और “Login” पर क्लिक करे।

Employee Code कैसे मिलेगा?

  • सबसे पहले eHRMS Punjab के ऑफिसियल पोर्टल में जाएँ और “Get Employee Code” पर क्लिक करे।
  • फिर,राज्य का नाम को चयन करे,आधार नंबर (UID) या फिर जन्म तिथि (Date of Birth) को Select करे।
  • Registered मोबाइल नंबर को डाले और ‘Captcha Text’ को बॉक्स में भरे। 
  • “Fetch Employee Code” पर क्लिक करे।
  • Then, Registered मोबाइल नंबर में Massage आएगा। जिसमें Employee कोड आप देख सकते है।
Employee code on ihrms punjab
Get employee code

HRMS Punjab में Annual Property Return

यदि आप कर्मचारी के Annual Property Return देखना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले Official वेबसाइट को खोल लें और “View Property Return” पर क्लिक करे। 
  2. फिर, State,Financial Year, Administrative Department, HOD/Board/ Corporation,Office State, को चयन करे।
  3. District, Establishment Office at Time of Filling,Designation को सेलेक्ट करे।
  4. और “Employee Option” में से अपने विवरण के अनुसार चयन करे।
  5. Then, “View APR Details” पर क्लिक करे।
HRMS punjab annual property return

HRMS Punjab में eService Book कैसे देखे?

  • पहले ऑफिसियल साइट पर जाएँ और “View eService Book” पर क्लिक करे।
  • फिर, State जो पहले से ही पंजाब ही Select किया हुआ रहेगा।
  • और Administrative Dept.,HOD/Board/Corporation,Present Posting Office State को चुन लें।
  • Present Posting District, Employee Code/ Name को चुने।
  • अब, “Captcha Code” को बॉक्स में भरे और “Search” के बटन में क्लिक करे।
eService book at HRMS Punjab

 HRMS Haryana Portal का उपयोग क्या है?

How to Reset ihrms Punjab Forget Password?

1. सबसे पहले HRMS पंजाब के Official साइट को खोलें।

2. फिर, ‘Login’ के बटन पर क्लिक करना है।

3. लॉगिन पेज में ही स्थित ‘Forget Password’ का बटन पर क्लिक करे।

4. State और Establishment Department को Select करें।

ihrms

5. फिर, User Code को डालें और “Search” पर क्लिक करे।

6. इसके बाद Date of Birth और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देख पायेंगें।

7. फिर, Resend Security Code पर क्लिक करे।

8. अब, मोबाइल में आए Security Code / OTP को डालें।

9. फिर, “New Password” और Confirm Password डालें। जो नया बनना चाहते है और “Update” पर क्लिक करे।

अपना पासवर्ड कैसे बदले-

यदि ‘HRMS Punjab’ की वेबसाइट में लॉगिन के यूजर आईडी और पासवर्ड जानते है। फिर भी अपने पासवर्ड को बदलना है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • सर्वप्रथम आपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद ‘My Profile’ में जाना होगा।
  • फिर, ‘Update Password’ में नया पासवर्ड डालकर पासवर्ड को Change कर सकते है।

Demo Authorized login

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में स्थित Demo लिखा लिंक पर क्लिक करे।
  • Login As में HRMS Code/UID/Agency/GPF No में से सेलेक्ट कर लें।
  • फिर, यूजर आईडी और पासवर्ड को डाले।
  • Captcha text को भरे और “Login” के बटन में क्लिक करे।

Note: डेमो Authorized हेतु उपलब्ध लॉगिन विकल्प को यूजर को ओर अधिक समझने में सरल हो इसके लिए दिया गया है।

अपना फीडबैक विभाग को भेजें-

1. फर्स्ट, Official वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- https://hrms.punjab.gov.in/ContentMgmt/Feedback

2. राज्य जो पहले से ही पंजाब सेलेक्ट रहता है।

3. फिर,Administrative Department और HOD/Board/Corporation नाम को चुन लें।

4. अब,HRMS Punjab के Content & information, Accessibility आदि के Feedback को सेलेक्ट करे।

5. अपना Feedback/Suggestion को लिखें।

6. इसके बाद नाम,ईमेल,मोबाइल नंबर और पता को भर लें।

7. Captcha Text को डालें और “Submit” पर क्लिक करे।

Suggestion: फीडबैक में यूजर अपना अनुभव एवं समस्या का भी जिक्र कर सकता है। ताकि सबंधित विभाग तक यूजर का अनुभव या प्रॉब्लम की जानकारी पहुंच सके।

Data Entry Status Report Check

डाटा एन्ट्री स्टेटस रिपोर्ट देखने के लिए hrms.punjab.gov.in के होम पेज में स्थित “Data Entry Status Report” के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद विविन्न प्रकार के सभी डिपार्टमेंट के नाम दिखाई देगा। जिसमें सर्विस बुक डाटा एन्ट्री का Details भी Show होगा। रिपोर्ट को आसानी से देख सकते है।

Contact Details of HRMS Punjab 

Contact Number 0172-2663813, 2660126, 2663812, 2664696 
Email ID support-hrmspb@nic.in
Time 9:00 AM to 5:00 PM (working days only)

iHRMS Punjab Mobile App Download

  • यूजर को पहले Google Play Store या Apps Store से ऐप को सर्च करना है।
  • फिर, ‘App’ को डाउनलोड और Install करें।
  • इसके बाद Employee Code/User ID और ‘Password’ को डालें।
  • Then, “Login” पर क्लिक करके लॉगिन करना है।
Employee Code Get Here
Official Website  Click Here

FAQs for iHRMS Punjab Portal 2024

Q. HRMS Punjab Portal क्या है?

HRMS पंजाब को गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए ‘Finance Department of Punjab’ द्वारा जारी किया है।

Q. क्या पोर्टल देश के सभी राज्यों के कर्मचारी के लिए है?

नहीं, ये पोर्टल केवल पंजाब राज्य के गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए उपयोगी है।

Q. पोर्टल को किस-किस नाम से जाना जाता है?

पोर्टल को कोई प्रकार के नामों से जाना जाता है जैसे- HRMS, eHRMS और iHRMS Punjab के नाम से भी जाना जाता है।

Q. IHRMS का क्या फुल फॉर्म होता है?

IHRMS का फुल फॉर्म ‘Integrated Human Resource Management System’ होता है।

Q. यदि पासवर्ड भूल जाएँ तो क्या करना चाहिए?

अगर आप पासवर्ड भूल जाते है, तो फॉरगेट पासवर्ड के माध्यम से फिर नया पासवर्ड बनाया जा सकता है।

Q. EHRMS Employees कोड का क्या उपयोग होता है?

पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारी के लिए Employee कोड जारी किया है। जो राज्य के कर्मचारी को प्रदान कर दिया जाता है। ये कोड कर्मचारी के सैलरी स्लिप और अन्य प्रकार के ऑनलाइन कार्य के लिए उपयोग होता है।

Q. सर्विस बुक के लिए कितने Forms अनिवार्य है?

Service Book के लिए तीन Forms जैसे- Personal Information,Address और Initial Joining इनफार्मेशन आवश्यक है।

Q. क्या कर्मचारी Leave Apply पोर्टल से कर सकते है?

राज्य के कर्मचारी पोर्टल में ऑनलाइन Leave के लिए Apply लॉगिन के पश्चात आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर विभाग में Request कर सकते है।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment