(HRMS हरियाणा) HRMS Haryana Employee Login at hrmshry.nic.in

ADVERTISEMENT

HRMS हरियाणा पोर्टल जो राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए महत्तपूर्ण है। जिसे हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया गया है। इस पोर्टल का उपयोग खास कर सरकारी-कर्मचारियों के लिए ही बनाया गया है। यदि आप भी एक गवर्नमेंट Employee है या फिर HRMS Haryana के सर्विस से सबंधित जानकारियां जानना चाहते है? तो HRMS-पोर्टल के माध्यम से जैसे- कर्मचारी का विवरण, Loan, Punishments, Transfer, ACRs, Leave Record details, Promotion, Seniority और Service Books आदि से सबंधित कार्य भी ऑनलाइन कर सकते है।

ADVERTISEMENT
HRMS Haryana (HRMS HRY) Portal
Employees265210+
AuthorityGovt. of Haryana
Site Developed byNIC, (State Govt. Unit)
Dept. Numbers97+
Official websitehrmshry.nic.in

HRMS Haryana Portal क्या है?

HRMS का Full Form “Human Resource Management System” है। यानि ये मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत आता है। ये एक प्रकार के सॉफ्टवेयर होता है जो Human Research Management के Data Provide करता है। HRMS Haryana Special हरियाणा स्टेट के लिए उपयोग किया जाता है। But, अधिक Information के लिए Official Website को जरूर देखें।

*Note: अब, हरियाणा राज्य के कर्मचारियों के लिए नया पोर्टल Intra Haryana को भी जारी किया गया है। जिसमें Salary, Leave and Tour, Bio Data, GPF आदि का कार्य ऑनलाइन ही किया जा सकता है।  

DSE Haryana Portal का क्या उपयोग है?

कर्मचारी का लॉगिन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले ‘Official Website‘ को खोलें।
  2. User Type को सेलेक्ट करे- Level admin/ Checker/ Maker / Department Admin User आदि में से।
HRMS Haryana portal login
HRMS Haryana employee login
  1. फिर, “User id” और “Your Password” को डालें।
  2. “Security code / image code” को खाली बॉक्स में लिखें।
  3. अब, “Log in” बटन पर क्लिक करना होगा।

हरियाणा HRMS पर उपलब्ध सर्विस-

  • Basic Details of Haryana Employee 
  • Service book 
  • ACR Received/Missing/Pending 
  • Employee age (for extension purpose) 
  • Retirement Due details 
  • Employee Directory
  • Post wise Sanctioned & Vacancy
  • Office wise Sanctioned & Vacancy

 Fasal Haryana Portal का उपयोग क्या है?

Super और Report Admin Login प्रक्रिया क्या है?

  1. पहले ऑफिसियल साइट को Open करे-  https://hrmshry.nic.in/LoginAdmin.aspx
  2. फिर, User Type में तीन ऑप्शन मौजूद होगा जिनमें से ‘Super Admin’ को चुने या फिर Report Admin का लॉगिन करना है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  3. फिर, यूजर आई०डी और पासवर्ड को भरें लें।
  4. Security code / image code” को बॉक्स में डालें। Then, “Log in” पर क्लिक करे।
hrms haryana login
सुपर एडमिन लॉगिन

HRMS HRY में Relieving कैसे करे?

  • सर्वप्रथम अपने यूजर आईडी से लॉगिन कर लें।
  • फिर,”Transactions” पर क्लिक करे और “Future Transactions” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दो विकल्प- Search by Unique code और Search by Group Rules/Designation में से चुन लें।
  • अगर आपने Search by Group Rules/Designation को सेलेक्ट किये तो Employee के Designation को चुने।
  • Type में Service Book Option को चुन लें और “Search” पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद कर्मचारी का विवरण दिखाई देगा,उसे सेलेक्ट कर लें।
  • Then, Posting Transfer पर क्लिक करे और “Add” के बटन में Click कर दें।
  • इसके बाद Posting Transfer Details, Transfer form, Transfer To, Working Group/Pay Scale/Rule आदि सभी को भरे।
  • Relieving Date, Service Book, ACR Maintain Level और अन्य विवरण को भी भर लें तथा “Lock” पर क्लिक करे।

Shadi Anudan Yojana का Status चेक।

Annual Increment Withdrawn Process

  1. सर्वप्रथम Official वेबसाइट पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
  2. इसके बाद ‘Transaction’ सेक्शन के ‘Annual Increment’ लिंक क्लिक करे।
  3. फिर, साल और महीने को चयन करना होगा।
  4. Type के विकल्प में दो ऑप्शन शो होगा- Pending और Granted in HRMS इनमें से Granted in HRMS को चुनें।
  5. Employee का Designation को सेलेक्ट कर लें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करना है।
  6. Annual Increment डिटेल्स दिखाई देगा। अब ‘Withdraw / Reset Bank Pay to Previous Value’ पर क्लिक कर दें।

पोर्टल में कौन लॉगिन कर सकता है?

Human Resource Management System Haryana की वेबसाइट पर कोई भी यूजर लॉगिन नहीं कर सकता है। पोर्टल पर निम्न पद के यूजर ही लॉगिन कर सकते है-

  • Checker
  • Maker
  • Super Admin
  • Level Admin User
  • Department Admin User

*Suggestion: यूजर जिस भी पद में मौजूद हो उसी का सही विकल्प का चयन कर डालें।

हेल्पडेस्क हेतु लॉग इन

  1. फर्स्ट में ‘Helpdesk‘ के इस लिंक को खोलें।
  2. फिर, अपने ‘User Name’ और ‘Password’ को डालें।
  3. Captcha कोड को भरे और “Login” पर क्लिक करें।
hrms haryana help desk
एचआरएमएस हेल्पडेस्क

 MIS Portal Haryana

FAQs: HRMS Haryana Portal 2024

Q. क्या HRMS Haryana के लिए मोबाइल ऐप भी लांच किया गया है?

हाँ, विभाग द्वारा मोबाइल App भी जारी कर दिया गया है। इसे ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

Q. क्या ये पोर्टल सभी राज्यों के लोगों के लिए है?

नहीं, ये पोर्टल सिर्फ हरियाणा राज्य के लोगों के लिए बनाया गया है। क्योंकि पोर्टल राज्य के कर्मचारियों से सबंधित कार्यों के लिए उपयोगी है।

Q. कर्मचारियों के लिए जारी किया गया मोबाइल ऐप का क्या नाम है?

पोर्टल में स्थित ऑफिसियल जारी किया गया ऐप का नाम ‘Karamchari Sahayak’ रखा गया है।

Q. क्या अब भी HRMS-Haryana के साइट से Salary, GPF, Leave आदि कार्य कर सकते है?

अब, हरियाणा सरकार इसके के लिए नया वेबसाइट- http://intrahry.gov.in भी जारी किया। जिसमे लॉगिन कर सकते है।

Q. लॉगिन के लिए Intra Haryana / Karamchari Sahayak के लॉगिन डिटेल्स उपयोग किया जा सकता है?

हाँ, लॉगिन के लिए इंट्रा हरियाणा / कर्मचारी सहायक के यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर सकते है।

Q. ACR क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या है?

ACR को सरल भाषा में कहे तो कर्मचारी को ACR में ग्रेड मिलता है,जो प्रमोशन के कारण को भी उल्लेख किया जाता है। इसका फुल फॉर्म- ‘Annual Confidential Report’ होता है।

Q. संपर्क के लिए ईमेल कौन सा है?

यदि विभाग से संपर्क करना चाहते है तो Help Desk की मदत से Request Submit करे। इसके अलावा nic.board22@gmail.com तथा birminic@gmail.com पर Mail कर सकते है।

Q. Re-Joining में डिपार्टमेंट एडमिन का क्या योगदान है?

Department Admin द्वारा Application को Approval या Reject का कार्य भी करता है।

Leave a Comment