Egyanshala SBI: e Learning Portal Login and SBI Gyanodaya 2023

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा e-Learning के लिए एक वेबसाइट जारी किया गया है। जो State Bank of India के कर्मचारियों के लिए उपयोगी है। वेबसाइट को ‘SBI Gyanodaya‘ और ‘Egyanshala‘ भी कहा जाता है। जिसके माध्यम से कर्मचारियों के लिए नया बैंकिंग सेवाओं के बदलाव के विवरण प्राप्त कर सकते है। पोर्टल में लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी तथा पासवर्ड की आवश्यकता होती है। जिसकी मदद से पोर्टल में लॉगिन कर पायेंगें।

State Bank of India Gyanodaya Portal 2023

PortalGyanodaya e-Learning
Authority byState Bank of India
UsefullyEmployees of SBI
SectorBanking
Benefits of employees Banking Service Knowledge,Certificate etc.
Official site URLegyanshala.sbi.co.in

SBI Gyanodaya e-Learning क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है। जिसमें State Bank of India के कर्मचारियों को बैंक से सबंधित नियम या बैंकिंग सेवा के बदलाव के विवरण जारी किया जाता है। ताकि कर्मचारियों को सभी तरह के बैंकिंग अपडेट का पता चल सके और बैंकिंग सेवा के जानकारी मिल सके। इसके आलावा प्रमाण पत्र भी मिलता है। जिसका उपयोग प्रमोशन के लिए किया जा सकता है।

SBI Gyanodaya (HRMS SBI)

 eKalyan Scholarship Portal Registration कैसे करे?

SBI ज्ञानोदय e-Learning पोर्टल के लाभ-

इससे SBI के बैंकिंग प्रणाली और कर्मचारियों को भी लाभ मिलता है। इसके अतिरिक्त प्रमुख निम्न प्रकार के लाभ भी हैं-

  • इससे एसबीआई के बैंकिंग सेवा सिस्टम में मजबूत होगा।
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारियों को इसके तहत बैंकिंग के जानकारी मिलती है।
  • SBI अपने कस्टमर को अधिक से अधिक अच्छी बैंकिंग सेवा प्रदान करने में।
  • इसके तहत प्रमाण पत्र मिलता है। जो कर्मचारी के प्रमोशन पाने में आसानी होगी।
  • State Bank of India को अपने नए अपडेट को सभी कर्मचारी तक पहुंचाने में आसान होगा।
  • बैंक और ग्राहकों के बीच अच्छे सबंध में वृद्धि होगी।

Download SBI NEFT/ RTGS Form in PDF

SBI Egyanshala में Login कैसे करे? 

SBI ज्ञानोदय में लॉगिन करने के लिए आपके पास लॉगिन ID होना चाहिए। But, यदि आपके पास ID नहीं है तो सबंधित विभाग से प्राप्त कर लें। अगर आपके पास ID मौजूद है, तो आप ये स्टेप फॉलो करके लॉगिन कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले SBI ज्ञानोदय के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में जाएँ- https://egyanshala.sbi.co.in/
  2. फिर, ‘HRMS User ID’ और ‘HRMS Password’ को डालना है।
  3. Then, “Login” के बटन पर क्लिक करे।
egyanshala login

नोट: Egyanshala पोर्टल में लॉगिन के लिए SBI HRMS के लॉगिन डिटेल्स का उपयोग कर लॉगिन कर सकते है।

पासवर्ड रिसेट कैसे करे?

  • इसके लिए पहले HRMS पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://hrms.onlinesbi.com/
  • फिर, लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन बॉक्स के नीचे स्थित Forget Password पर क्लिक करे।
  • अब ‘User Id’ और ‘Date of Birth’ को डालें।
  • OTP वेरीफाई के ऑप्शन को चयन करे जिससे रिसीव करना चाहते है।
  • ओटीपी सत्यापन के पश्चात रजिस्टर्ड नंबर एवं ईमेल में पासवर्ड प्राप्त होगा।

SBI HRMS POrtal Login

E Learning Certificate क्या है और कैसे मिलेगा?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंकिंग सेवा को और अधिक सरल और अच्छा बनाने के लिए SBI Gyanodaya e-Learning को शुरू किया गया। इसके तहत जब कर्मचारी कोर्स को पूरा करता है। और टेस्ट एग्जाम में सफल हो जाता है तो उसे एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। जो कर्मचारी के खास तौर पर प्रमोशन के समय ज्यादा उपयोगी होता है।

Promotion Type तथा Certificate

कर्मचारी लेवल प्रमोशनल लेवलCertificate Required
Award StaffOfficer CadreCP Associate Certification
Scale 1 OfficersScale 2RBI Mandated and External
Scale 2,3,4,5 OfficersScale 3,4,5,6 RBI Mandated and External

SBI Gyanodaya के ट्रेनिंग प्रक्रिया-

SBI के तरफ से विशेष प्रशिक्षण और कौशल वृद्धि कार्यक्रम चलाया जाता है। जिसमें 2 वर्ष तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल है। ट्रेनिंग के दौरान कुछ क्षेत्र जैसे- सामान्य बैंकिंग,क्रेडिट,निवेश बैंकिंग,ग्रामीण बैंकिंग और आईटी शामिल है। इच्छुक उम्मीदवार को इसमें भी सम्मिलित हो सकते है।

आधार कार्ड से बैंक का पैसा निकासी।

Login on HRMS SBIClick Here
Official Website Get Here

FAQs for SBI Gyanodaya e-Learning Portal 2023

Q. क्या SBI Gyanodaya के तहत प्रमाण पत्र मिल सकता है?

हाँ, इसके तहत कर्मचारी को प्रमाण पत्र मिलेगा। जिसका उपयोग प्रमोशन के लिए किया जा सकता है।

Q. क्या सभी के लिए ये Scheme है?

नहीं, केवल SBI (State Bank of India) के कर्मचारी के लिए जारी किया गया है। बाकि लोगों के लिए ये स्कीम नहीं है।

Q. एसबीआई Gyanodaya पोर्टल उपयोग करने के लिए क्या होना चाहिए है?

SBI ज्ञानोदय सर्विस का उपयोग करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। जो की केवल एसबीआई के कर्मचारियों को दी जाती है।

Q. SBI के देश भर में कितने शिक्षण केंद्र और शीर्ष संस्थान है?

पूरे देश में लगभग 47 शिक्षण केंद्र और 5 शीर्ष संस्थान उपलब्ध है।

Q. ज्ञानोदय से रेलेटेड किसी प्रकार के समस्या हो तो क्या करे?

ज्ञानोदय से सबंधित कोई दिक्क्त हो रही है तो अपने उच्च अधिकारी या सबंधित विभाग से बात करनी चाहिए।

Q. क्या पासवर्ड रिसेट करने के लिए OTP वेरीफाई करना आवश्यक है?

बिलकुल, Forget Password करके नया पासवर्ड बनाने के वक्त OTP Verification करना होगा।

1 thought on “Egyanshala SBI: e Learning Portal Login and SBI Gyanodaya 2023”

  1. Role based Certification
    Please arrange e test only at SBLC
    At rbo centre time was not suitable and much disturbance as all counters running with daily routine work.

    Reply

Leave a Comment