हरियाणा राज्य के HRMS Department द्वारा कर्मचारियों के सुविधा हेतु पोर्टल जारी किया गया है। जिसकी मदत से कर्मचारी घर बैठे ही कोई प्रकार के कार्य जैसे- e Salary Slip, Service Book, Annual Property Return, GPF Account Services, Pension, Bio-Data, Leaves तथा Tour Module आदि को कर सकते है। विभाग द्वारा पोर्टल का नाम Intra Haryana रखा गया है। जिसमें राज्य के सरकारी कर्मचारी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने के पश्चात उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसे राज्य के HRMS Employee Portal के नाम से भी जाना जाता है।
| Intra Haryana Portal 2025 | |
|---|---|
| Authority by | State Government of Haryana |
| Beneficiary | Govt. employees of Haryana |
| Services | e-Salary slip, GPF, Service book, Property return etc. |
| State | Haryana |
| Required* | Employee Login id |
Intra Haryana पोर्टल में Login करें।
यदि आपके पास इंट्रा हरियाणा पोर्टल के लॉगिन-आईडी मौजूद है तो Login आसानी से निम्न स्टेप को फॉलो करके कर सकते है-
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट को Open करना है।
- जो सामान्यत: लॉगिन करने के Option वेबसाइट के होम पेज में ही दिखाई देगा।
- लॉगिन हेतु दो विकल्प दिखाई देगा- OTP और Password इनमें से किसी एक को चयन करें। जिससे लॉगिन करना चाहते हैं। (नोट: ओटीपी वाला ऑप्शन में रजिस्टर्ड नंबर से OTP वेरीफाई करना होगा।)

- यदि आप Login with Password वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं,तो पहले ‘Payee Code’ या ‘Mobile No’ को लिखें और “Password” को भी।
- फिर, ‘Captcha Code’ को भरना है तथा “Login” बटन पर क्लिक करें।
Employee Salary Slip Download
- Step-1: सबसे पहले लॉगिन वेब पेज को खोले- https://intrahry.gov.in/
- Step-2: फिर, अपने ‘User ID’ और ‘Password’ से ‘Login’ कर लें।
- Step-3: लॉगिन करने के बाद आपको पोर्टल के Dashboard में “e Salary Services” का Option दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है।
- Step-5: अब, दो विकल्प होंगे- (a) Salary Slip और (b) Annual Salary Statement (यदि महीने के आधार से देखना हो तो पहला Option को चुनें और अगर सालाना हिसाब से देखना चाहते है तो दूसरा Option का चयन करे।
- Step-6: यदि आप ‘Salary Slip Option’ को सेलेक्ट किया है तो फिर आगे ‘Year’ और ‘Month’ को चुनना होगा।
- Step-7: अब, “Show” लिखे बटन पर क्लिक करे और इस तरह से Salary Slip देख पायेंगें और स्लिप को डाउनलोड भी कर सकते हो।

नया यूजर रजिस्ट्रेशन
1. पहले Intra हरियाणा साइट के लॉगिन सेक्शन में Password विकल्प को चुनें।
2. जिससे New Registration के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद “Employee Type” में विकल्प को चुन लें।

3. अपना ‘Payee Code/Unique कोड’ या ‘Salary Bank Account No’ किसी एक को भरे। यदि आपको Payee Code/Unique Code नहीं मालूम है? तो आपका जिस बैंक अकाउंट में सैलरी आती है उसे बैंक अकाउंट नंबर को डालें और “Submit” पर क्लिक करे।
4. फिर,आपको दो विकल्प दिखाई देगा {A} ‘Show Mobile No From E-salary’ और {B} ‘Show Mobile No From HRMS’ होगा। यदि आप चाहते है की ‘E Salary’ में अपडेट मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आये तो पहला विकल्प को चुनना होगा। इसके अलावा अगर HRMS में अपडेट मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आये तो दूसरा ऑप्शन को चयन करे तथा ‘Submit’ पर क्लिक करे।

5. सेलेक्ट किये गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा। अगर OTP किसी कारण से नहीं आया हो तो फिर “Regenerate OTP” पर क्लिक कर दें।
6. इसके बाद ‘OTP’ को डाले और “Submit” पर क्लिक करे।

7. उसके बाद “OTP Verified Successfully” का Notification आएगा।
8. अब, आपको एक पासवर्ड डालना होगा जो खुद से बनाना पड़ेगा और “Confirm Password” में बनाये गए पासवर्ड को फिर से डाले तथा ‘Submit’ पर क्लिक करे।

9. इसके बाद एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें “User Registered Successfully” लिखा होगा। आपको “OK” बटन में क्लिक करना होगा।
पासवर्ड रिसेट ऐसे करे-
- सर्वप्रथम वेबसाइट के “Forget Password” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर,कर्मचारी का ‘Payee Code’ नंबर को डालें और “Submit” पर क्लिक कर दें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल में ‘OTP’ आएगा उसे डाले और ‘Submit’ पर क्लिक करे।
- फिर, नया पासवर्ड डाले जो बनाना चाहते है और ‘Confirm Password’ में दोबारा पासवर्ड को डाले।
- इसके बाद “Submit” के बटन में क्लिक करे।
Suggestion: अगर Forget पासवर्ड का Direct लिंक काम न करे तो साइट के होम पेज में स्थित Forget Password लिखें लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल साइट को खोलें।
› DSE हरियाणा पोर्टल क्या है इसका उपयोग कैसे करें?
Leaves and Tour Module Application
1.} वेबसाइट को खोले और अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
2.} फिर, वेबसाइट के Dashboard में ‘Online Leaves and Tour Module’ का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करना है।

3.} अब, “My Leave” विकल्प में स्थित “Apply For Leave” लिंक पर क्लिक करे।
4.} इसके बाद आपको Leave फॉर्म को भरना होगा जैसे- Type of Leave,Ground on which leave applicable,Date from,Holiday Prefixed और अन्य सभी। जितने भी ‘Mandatory Field’ हो उसे जरूर भरे तथा “Save” पर क्लिक कर दें।

5.} इसके पश्चात आपका Request सबंधित अधिकारी के पास जायेगा। आप अपना “Status” भी चेक कर सकते है। जिससे जान पायेंगे की आवेदन Pending, Approved या Reject हुई है।
› MIS Haryana Portal में Login प्रक्रिया।
Annual Property Return के लिए आवेदन
- पहले अपने ID से Intraharyana पोर्टल में लॉगिन कर लें और ‘Annual Property Return’ पर क्लिक करे।
- अब, आपको “Year” और “Designation During the financial Year” को भरे और Start पर क्लिक कर दें।
- आपको ‘Property’ से सबंधित Details भरना होगा जैसे- Fill Property Details, Property Location, Property Construction Details, Property other Details आदि।
- इसके पश्चात “Movable Property” और “Loan Details” को भी भरना होगा।
- Then, अपने ‘Signature’ को अपलोड करे और “Submit” पर क्लिक करे।
- फिर, Registered Mobile नंबर में ‘OTP’ आएगा उसे Verify कर लें और “Submit” पर क्लिक करे।

Family Details को intrahry.gov.in में अपडेट
- फर्स्ट वेबसाइट या ऐप को Open करे और लॉगिन कर लें।
- फिर, “Update Family ID” पर क्लिक करना होगा।

- यदि परिवार के किसी सदस्य को जोड़ना है तो “Add New Family” पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात अपने परिवार के सदस्य विवरण के अनुसार फॉर्म को सही से भर लें। सभी Details भरने के बाद ‘Add’ पर क्लिक करे।

› HREX Employment Haryana Rojgar Registration
Available Services on Intra Haryana
- E Salary Haryana
- Service Book
- GPF Account Services
- Annual Property Return
- Online Leaves and Tour Module
- Annual Confidential Report
E Salary Haryana: इसके तहत Department द्वारा Employees के वेतन से सबंधित जानकारी पोर्टल के माध्यम से दिया जाता है। उदाहरण के लिए जैसे- सैलरी विवरण, बैंक खाते का विवरण,वार्षिक आय विवरण, वेतन पर्ची (Salary Slip) तथा अन्य Payment Details आदि।
Intraharyana Service Book: कर्मचारी के लिए Service Book बहुत महत्पूर्ण होती है। इसमें नौकरी के दौरान होने वाले कार्रवाई और मिले सफलता / शाबाशी,प्रमोशन सबंधी इन्फॉर्मेशन के बारें में विवरण होता है।
GPF Account Services: इससे सभी कर्मचारियों का डेटा को बनाये रखता है ताकि आसानी से कभी भी जरूरत पड़ने पर डेटा मिल पाए। जैसे की व्यक्ति को डेटा प्रदान करना, वर्तमान GPF Statement, पिछले GPF स्टेटमेंट, Missing GPF Credit, Loan Recovery Statement, Missing GPF Schedule आदि। इस सर्विस को सरकारी Retirement कर्मचारी के लिए लागू किया जाता है।
Annual Property Return: इसके तहत राज्य सरकार के Employee को वार्षिक सम्पति रिटर्न करने का प्रावधान है। आप लॉगिन हो कर Property Return Details देख सकते हो और आवेदन भी ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है।
Online Leaves and Tour Module: पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी अपने ऊपर के बड़े अधिकारी को Leaves and Tour के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकता है। अधिकारी द्वारा छुट्टी की मंजूरी या अस्वीकार को कर्मचारी ‘Intrahry’ पोर्टल में ही लॉगिन करके देखा सकता है।
Annual Confidential Report: ये रिपोर्ट जिला स्तरीय एक स्थाई रजिस्टर होता है जो सामन्यत: अप्रेल माह में विभाग के प्रधान द्वारा दी जाती है। इसी के आधार पर प्रतिवर्ष Updates जारी किया जाता है।
Immovable Property Return of HCS Officers
अगर आप हरियाणा के HCS Officers का Property Return देखना चाहते है, तो नीचे दिए गये निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करके देखा जा सकता है-
- पहले वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://intrahry.gov.in/Public_ParHCS.aspx
- फिर, ‘Financial Year’ और “Employee Name” को चयन करें।
- अब, ‘Search’ पर क्लिक करे। इसके बाद कर्मचारी के Name, Father Name, Joining Date आदि देख पायेंगें।
- इसके पश्चात IPAR File के नीचे ‘Download’ लिंक पर क्लिक करे।
Service Book Validate
- सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट को खोलें और अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
- लॉगिन करने के बाद “Validate Service Book” के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद कुछ विवरण जैसे- Status,Designation,Objection आदि Show होगा।
- फिर, “Take Action” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद दो विकल्प ‘Objection’ और ‘Verify Service Book’ दिखाई देगा।
- यदि सभी Details सही है तो ‘Verify Service Book’ को चयन कर लें और “Submit” पर क्लिक करे।
- अब, रजिस्टर्ड मोबाइल में ‘OTP’ आएगा उसे वेरीफाई करके कन्फर्म करे।
कर्मचारी सहायक मोबाइल ऐप डाउनलोड
विभाग द्वारा जारी किया गया मोबाइल ऐप APK फॉर्मेट में उपलब्ध है। हमेशा ऑफिसियल साइट से APK फॉर्मेट मोबाइल ऐप से डाउनलोड करे।
- मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में स्थित ‘Download’ लिंक पर क्लिक करे।
- डाउनलोड के बाद इसे इनस्टॉल (Install) करें और Open कर लें। सभी Permission को ‘Allow’ करे।
- फिर,अपने आईडी से लॉगिन कर सकते हो और ऐप का उपयोग किया जा सकता है।
FAQs: Intra Haryana Employee Portal 2025
यह एक ऑफिसियल पोर्टल है जिसे हरियाणा स्टेट गवर्नमेंट के HRMS विभाग के निर्देश पर जारी किया गया है। वेबसाइट को केवल सरकारी कर्मचारी ही उपयोग कर लाभ उठा सकते है।
नहीं, ये सिर्फ खास कर हरियाणा स्टेट के कर्मचारियों के लिए जारी किया है। जो अपने आईडी से लॉगिन कर उपयोग कर पायेंगे।
Yes, ऑफिसियल वेबसाइट के Complain Section के लिंक से शिकायत दर्ज कर सकते हो। आपको अपनी शिकायतें लिख कर ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
हाँ, कर्मचारी पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद “Apply for leave” के लिए आवेदन सबमिट कर सकता है।
गवर्नमेंट कर्मचारी को Payee कोड या Unique कोड लेने के लिए अपने DDO या सबंधित विभाग से सम्पर्क करना चाहिए और Payee कोड की मांग करनी होगी।
फिलहाल नहीं, ऐप को Google Play Store में अपलोड अभी तक नहीं किया गया है। अभी इसे APK Version में डाउनलोड करके Install करे।
यदि आपने छुट्टी के ऑनलाइन आवेदन किया है तो पोर्टल में लॉगिन करने के बाद स्टेटस देख सकते है की Approval या Reject हुई हो।