HREX (Employment Department Haryana) जिसे हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत राज्य के पढ़े-लिखे युवकों और युवतियों को रोजगार तथा स्वरोजगार के मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार की इस योजना का लाभ पाने लिए पहले “HREX” के ऑफिसियल वेबसाइट hrex.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा हर महीने रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाता है। परन्तु अगर कोई भी आवेदक Haryana Rojgar Mela 2023 में शामिल होना चाहता है, तो उसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
HREX (Employment Department Haryana) 2023
Portal/Scheme | HREX Employment Dept. Haryana |
State | Haryana |
Total Job Seekers | 751195+ |
Registered Employers | 8465+ |
Department by | Employment Department |
Toll Free No. | 1800-1802403 |
Beneficiary | Unemployed residents of Haryana |
Official site URL | hrex.gov.in |
Employment Department Haryana क्या है?
हरियाणा राज्य सरकार ने बेरोजगार युवकों एवं युवतीयों को रोजगार देने के उद्देश्य से “HREX पोर्टल” को जारी किया है। जिसमें डिग्री वाले विद्यार्थी पंजीयन करके रोजगार मेला और अन्य भर्ती आयोजन में सम्मिलित हो कर रोजगार पाने का मौका मिल सकता है। आवेदक को पोर्टल के माध्यम से रोजगार भर्ती के अधिसूचना भी प्राप्त सकते है। जिससे इच्छुक विद्यार्थी भर्ती के तारीख में शामिल हो सकते है। पोर्टल के माध्यम मुख्यतः निम्न प्रकार कार्य के लिए उपयोगी है-
(a) रोजगार मेला: हरियाणा राज्य में समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमे भारी संख्या में विद्यार्थी भाग लेकर भर्ती में सफल हो कर रोजगार प्राप्त करते है। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए पहले hrex.gov.in वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद भर्ती के निर्धारित तारीख पर सम्मिलित हो सकते है।
(b) स्वरोजगार मार्गदर्शन: राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए Employment डिपार्टमेंट के अधिकारी युवकों को विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार करने का तरीके बताया जाता है। इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा (Motivation) दिया जाता है। ताकि खुद रोजगार सृजन कर सके और सफलता प्राप्त कर सके।
(c) बेरोजगारी भत्ता: इस योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान किया गया। जिसमें राज्य के योग्य युवकों और युवतीयों को हर महीने सहायता हेतु राशि दी जाती है। इस योजना को कोई बार संशोधित किया गया। पहले योजना के तहत कम राशि दी जाती थी,But अब बढ़ा दी गयी है। वर्तमान समय में राशि और योग्यता निम्न प्रकार का है-
योग्यता | राशि प्रति माह (रूपये में) |
10+2 | 900 |
स्नातक | 1500 |
पोस्ट ग्रेजुएट | 3000 |
HREX Rojgar पोर्टल में Registration कैसे करे?
- सबसे पहले HREX का ऑफिसियल साइट के इस पेज को खोले- https://hrex.gov.in/#/register [Click Here]
- फिर, Register As में Jobseeker को सेलेक्ट करे और ‘Sign Up’ पर क्लिक करे।
- आवेदक का मोबाइल नंबर डालें और Captcha कोड को डाले। इसके बाद “Send OTP” पर क्लिक करे।
- फिर, डाले गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा। उसे डाले और “Verify” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आवेदक का Name और Email ID को भरे।
- अब, एक नया पासवर्ड डालें और Confirm के दोबारा पासवर्ड को डाले।
- Captcha Code को भरे और “Sign Up” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Email ID में एक मेल आएगा जिसमे Account Activate करने के लिए मेल में लिंक पर क्लिक करे।
HREX Haryana Login कैसे करे?
- फर्स्ट में, Official साइट (Employee Department Haryana) को खोले।
- और होम पेज में स्थित Account सेक्शन के “Sign In” पर क्लिक कर लें।
- फिर, ‘Username’ और ‘Password’ को भरना होगा।
- Then, Captcha कोड को भरे और ‘Sign’ पर क्लिक करे। इस तरह से कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके लॉगिन कर सकते है।
› PM-किसान योजना के आवेदन स्थिति जानें।
अपना प्रोफाइल अपडेट करे-
यदि आप प्रोफाइल बदलने के लिए उत्सुक है तो नीचे दिए गए कार्य प्रक्रिया को सही पूरा करके कर पायेंगें-
- पहले अपने आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद Profile के लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद ‘Personal Information Details’ को भर लें।
- फिर, Communication विवरण को भी सही से भरे।
- Qualification,Skill और Experience Details को डालें एवं “Save & Next” पर क्लिक करे।
- इसके बाद ‘Physical Attributes’ विवरण को भर लेना है।
- Then, ‘Job Preferences Details’ को भी आवेदक अनुसार भरना होगा।
- Miscellaneous सेक्शन के विवरण को भरे और ‘Profile’ फोटो को अपलोड करें।
- Again, ‘Declaration’ को चेक मार्क लगाएं और “Final Submit” पर क्लिक कर दें।
Note: प्रोफाइल पूरा करते वक्त नाम,मोबाइल नंबर और ईमेल को एडिट का विकल्प नहीं दिया गया है। इसलिए सावधानी से सही-सही भरे।
HREX Forget Password Reset प्रक्रिया
यदि हरियाणा रोजगार पोर्टल के पासवर्ड भूल गए है,तो दोबारा नया पासवर्ड बनाया जा सकता है। जिनमें से दो तरह के तरीके का उपयोग करना होगा। अगर यूजर नया ऑफिसियल साइट पर पंजीयन किया हो या पुराना Official साइट में रजिस्ट्रेशन किया हो, तो दोनों प्रकार के यूजर के लिए पासवर्ड रिसेट करने का विधि नीचे दिया गया है-
#पुराने वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर चुके यूजर के लिए
- सबसे पहले Official वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- https://hrex.gov.in/#/old/reset/request
- रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ को भर लें।
- फिर, Captcha कोड को भर ले और “Reset Password” पर क्लिक करे।
- इसके बाद नया पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड को डालें।
- Captcha Code को भरे और “Validate New Password” पर क्लिक करे।
- अब,नया पासवर्ड बन जायेगा। इसके बाद ईमेल और मोबाइल Verify कर ले और नया पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है।
#नया वेबसाइट में पंजीयन कर चुके यूजर के लिए-
- फर्स्ट,ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://hrex.gov.in/#/reset/request
- फिर,ईमेल आईडी और Captcha कोड को डालें।
- Then, Reset Password पर क्लिक करे।
- इसके बाद नया पासवर्ड बना लें और ईमेल वेरीफाई भी करें।
Profile ID Download कैसे करे?
1.] पहले अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
2.] लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करे।
3.] इसके बाद Profile ID लिखा बटन पर क्लिक कर दें और डाउनलोड करें।
पासवर्ड कैसे बदलना है?
अगर पहले वाला पासवर्ड के बदलकर नया अन्य पासवर्ड रखना चाहते है तो आसानी से बदला जा सकता है। इस तरीके में ‘Forget Password’ करने की जरूरत नहीं है। पासवर्ड चेंज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा-
- सर्वप्रथम अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद Account लिखें बटन के ‘Password’ लिंक पर क्लिक करे।
- फिर, Current Password को डाले जिस पासवर्ड से लॉगिन किये हो।
- अब नया पासवर्ड बनाना होगा जिसमें ‘New Password’ और ‘Confirm’ पासवर्ड को भर लें।
- Captcha कोड को लिखें और “Save” पर क्लिक कर देना है।
› MIS Portal Haryana Login प्रक्रिया।
Contact Details of HREX Haryana Department
- Toll Free Number: 1800-180-2403
- Office Address: Rozgar Bhawan, Plot No. IP-6, Sector-14, Panchkula (Haryana)
- Working Day and Time: Monday to Friday at (9:00 am से 5:00 pm)
Important Links
Official Website | Click Here |
Home Page (Our) | Get Here |
FAQs for HREX Haryana (hrex.gov.in) Portal 2023
HREX Portal हरियाणा राज्य के सभी बेरोजगार युवक और युवती के लिए उपयोगी है। जिसके द्वारा रोजगार और स्वरोजगार पाने में हेल्प होती है।
रोजगार मेला भर्ती और स्वरोजगार के लिए प्रेरित मार्गदर्शन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
यदि कोई आवेदक हरियाणा रोजगार मेला में शामिल होना चाहता हो,तो पहले Employment Department के आधिकारिक वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पहले से ही पंजीकृत यूजर को दोबारा पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है।
हाँ,यदि कोई हरियाणा राज्य का न हो और hrex.gov.in वेबसाइट में रजिस्टर करना चाहता है तो ऊपर में बताये गए स्टेप को फॉलो करके पंजीयन कर सकता है।
हाँ, सभी Employer को पहले hrex.gov.in में ‘Sign Up’ करना होगा। इसके बाद उपलब्ध लॉगिन के विकल्प से Login करना होगा।
बीते वर्षो जैसे- 1988,2004,2005,2009 तथा 2016 आदि में बेरोजगारी भत्ता को बढ़ाया गया है। अर्थात भविष्य में भी योजना राशि बढ़ने का उम्मीद है।
Sir Mera 2016may aapliyimnt May name derj Kiya tha rinu nhi Kiya Marko conductor license add krana h esmay kesay krno please help jobs
Mamta, Aap Renew Kijiye.
सर रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज कराएं हुआ था रीन्यू नहीं कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा
Job
Sir mera status dead show kr rha h
Me kisi Karn vas renewal nhi kr ska mujhe june2021me renewal karwana tha
Any solution
Surender Kumar, Aap Renewal Ke Liye Try Kijiye.
Kya apko iska koi solution Mila??
Sir maina form fill krdia hai aur profile update krdia hai ab mujha monthly rozgaar milna kabsa shuru hoga?
Sir mera employment ho tha hai but jb usme login krte hai to nih ho rha
Manita, Aapko Login Karne Me Kya Problem Ho rhi hai?
Sir mene 12-1-2019 ko reg.kraya tha us reg.ko 12 Jan 2022 ko 3 years complete ho jayenge nhi muje job mili na hi bhtta…so pls tell us
about this scheme…
kya ap rxchange office gyi thi?
Esa hi kisa mere sath hai kis k aage apna dukhda roye
Hii sir meri next renewal date nikal chuki h to ab mai kya karu sir please help me
Rojgar nigam ka Kab tak response ayga.iti pass out hu .plllzzz reply jaldi sir