(KESCO) कानपूर बिजली आपूर्ति कंपनी लिमिटेड: Bill check and Pay

ADVERTISEMENT

कानपूर बिजली आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (Kanpur Electricity Supply Company Limited) द्वारा भी बिजली सप्लाई का कार्य किया जाता है। विभाग ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रूप से इलेक्ट्रिसिटी का सुविधा उपलब्ध कराता है। यदि आप भी इसके Consumer है,तो कंपनी का बिजली बिल चेक एवं भुगतान जैसे कार्य को आसान स्टेप से ऑनलाइन कर सकते है। डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट का नाम संक्षेप में किस्को (KESCO) भी कहा जाता है।

ADVERTISEMENT
बिल चेकभुगतान
KESCO Electricity Department
CompanyKanpur Electricity Supply Company Ltd.
StateUttar Pradesh
Available serviceselectricity bill check, payment, new connection etc.
Helpline18001801912
Official websitekesco.co.in

कानपूर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड

Kanpur Electricity Supply Company Limited को 14 जनवरी 2000 में गठन किया गया था। कंपनी द्वारा कानपुर शहरी क्षेत्र अर्थात नगर निगम के अंतर्गत आने क्षेत्र में बिजली की सुविधा दी जाती है। लगभग क्षेत्रफल की बात करे तो 500 वर्ग किलोमीटर (KM2 ) तक कवर की जाती है।

उत्तर प्रदेश राज्य में KESCO के अलावा प्रमुख तौर पर UPPCL,MVVNL,PUVVNL और PVVNL आदि कंपनी कार्यरत है। चूँकि, सभी बिजली कंपनियां निर्धारित अपने-अपने क्षेत्र में बिजली का उपयोग करने वाले Consumers को मुहैया करती है। अधिक सरल तथा सुविधा प्रदान करने के लक्ष्य की वजह से सबंधित कार्य को ऑनलाइन भी सेवाएं जारी कर दिया गया है।

ऑनलाइन बिजली बिल चेक करे

  1. बिजली बिल चेक के लिए ऑफिसियल साइट के ‘Quick Bill Payment‘ लिंक को खोलें।
  2. जहाँ पर जिला नाम को चुनें तथा Account Number और कैप्चा कोड को लिखें।
  3. कैप्चा कोड को भरे तथा “View” बटन पर क्लिक करे।
kesco bill check
KESCO Bill check

KESCO का बिल भुगतान करे

कानपूर विद्युत सप्लाई कंपनी (KESCO) के बिजली उपभोक्ताऐं ऑनलाइन माध्यम से बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले यूजर को Login करना होगा। लॉगिन के पश्चात ‘Pay Bill’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब, पेमेंट के लिए ऑप्शन जैसे- Debit Card, Net Banking, Credit Card आदि का उपयोग कर भुगतान करे।

Contact Details of Department

  • Call Center No: 18001801912
  • Helpline: 1912
  • Address: Headquarter, Kesa House,14/71Civil Lines, Kanpur (U.P)

FAQs: Kanpur Electricity Supply Company Limited (KESCO) 2024

Q. क्या व्हाट्सप्प से भी हेल्प का सुविधा है?

बिलकुल, विभाग द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए WhatsApp के माध्यम से भी सपोर्ट पहुंचाने कार्य किया जाता है।

Q. क्या कानपुर के समस्त क्षेत्र के लोगों को बिजली उपलब्ध करायी जाती है?

नहीं, केवल वैसे क्षेत्र तक ही सीमित है जो शहर के नगर निगम अंतर्गत आता हो।

Q. कोई यूजर कब बिल चेक या भुगतान कर सकता है?

कभी भी कोई यूजर ऑनलाइन बिल चेक और पेमेंट कर सकता है। क्योंकि 24/7 सेवाएं उपलब्ध रहता है।

Leave a Comment