नेतरहाट विद्यालय झारखण्ड का प्रसिद्द विद्यालय में से एक है। जिसमें प्रति वर्ष सैकड़ों (100) विद्यार्थियों का चयन कर प्रवेश लिया जाता है। विद्यालय में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को टेस्ट परीक्षा और मेडिकल जाँच से गुजरना होता है। यदि कोई स्टूडेंट कक्षा 6 में दाखिला लेने का सोच रहा हो। सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गया है। इच्छुक विद्यार्थी Netarhat Vidyalaya Application Form भर कर परीक्षा में सम्मलित हो सकते है।
Table of Contents
Overview of Netarhat Vidyalaya Admission 2024
School | Netarhat Vidyalaya |
State | Jharkhand |
Session | 2023-24 |
Class | 6th to 12th |
Examination | Entrance exam and medical test |
Official website | netarhatvidyalaya.com |
नेतरहाट विद्यालय एवं प्रवेश प्रक्रिया
नेतरहाट विद्यालय: झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित यह एक सरकारी विद्यालय है। जिसमें विद्यार्थी को सर्वश्रेठ शिक्षा प्रदान करने के कारण पुरे राज्य में जाना जाता है। विद्यालय का बोर्ड रिजल्ट भी प्रति वर्ष बेहतर रहता है। चूँकि, ये गवर्नमेंट स्कूल है इसलिए यहाँ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त (Free) में सभी सुविधा उपलब्ध कराया जाता है।
प्रवेश प्रक्रिया: विद्यालय में प्रवेश के लिए Candidate को टेस्ट एग्जाम में सफल होना होता है। सफल हुए छात्रों का दस्तावेज़ सत्यापन (Verification) और मेडिकल जाँच के बाद प्रवेश लिया जाता है।
आवेदन के लिए योग्यता-
- विद्यार्थी झारखण्ड राज्य का स्थानीय निवासी हो।
- उम्र सीमा 10 से 12 वर्ष तक होना चाहिए।
- मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा पांच की परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
Netarhat Vidyalaya Form Download
सभी योग्यता के अनुसार अगर योग्य है तो विद्यार्थी को आवेदन करना चाहिए। जिससे परीक्षा में सफल होने पर उत्तम विद्यालय में अध्ययन (Study) करने का मौका मिलेगा। इसलिए इच्छुक आवेदकों के लिए हमनें Netarhat Vidyalaya Application Form PDF में उपलब्ध कराया है। जिसे डाउनलोड एवं प्रिंट कर उपयोग कर सकते है।
Application Form PDF | Download |
FAQs: Netarhat Vidyalaya Admission 2023-24
विद्यार्थी का आवेदन प्रक्रिया पूरा करने में सबसे अधिक योगदान होता है। क्योंकिं विद्यालय का प्रधानध्यापक द्वारा ही आवेदन फॉर्म को पूर्ण किया जाता है।
नहीं, टेस्ट एग्जाम का परीक्षा केंद्र विद्यार्थी का स्कूल में ही नहीं दिया जाता है।
नहीं, क्योंकि एक साल पश्चात वह अध्यनरत विद्यालय से अगले कक्षा में पहुंचेगा। जो आवेदन करने सेतु योग्यता पात्रता के अनुसार योग्य नहीं होगा।
इसका कारण है उच्च गुणवत्ता का शिक्षा प्रदान करना और प्रतिभागी स्टूडेंट्स का चयन कर प्रवेश लेना भी हो सकता है।