Panchayat Darpan: पंचायत दर्पण में ई-पेमेंट चेक ऑनलाइन तथा लॉगिन

मध्य प्रदेश राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विभाग ने राज्य के Rural क्षेत्र में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए पंचायत दर्पण (Panchayat Darpan) नाम वेबसाइट को जारी किया है। जो ख़ास ग्रामीण (Rural) क्षेत्र के सभी योजनाओं,कार्य प्रणाली,विकास,वार्षिक रिपोर्ट और उपलब्धियां आदि को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। पोर्टल की मदत से आसानी से यूजर सभी विवरण को देख सकता है।

Madhya Pradesh Panchayat Darpan Portal 2024

PortalPanchayat Darpan
Department byPanchayat and Rural Development
StateMadhya Pradesh
Helpline No.07552552582
Official site (URL)prd.mp.gov.in

पंचायत दर्पण (Panchayat Darpan) पोर्टल क्या है?

राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास डिपार्टमेंट द्वारा सभी पंचायत और गांव के विकास को तेज गति देने हेतु “पंचायत दर्पण” पोर्टल को पब्लिश किया गया है। जिसका उपयोग कोई भी यूजर कर सकता है। पोर्टल की मदत से एक स्थान में उपयोगकर्ता को पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी इनफार्मेशन प्राप्त होगा। So, यदि आप भी ग्रामीण क्षेत्र से है तो शायद पंचायत दर्पण साइट आपके लिए उपयोगी है।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड नया सूची।

ग्राम पंचायत को प्राप्त राशि देखें-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://prd.mp.gov.in/Public/Portal/Reports/ePayment/RecieptDashboard.aspx
  2. फिर, जिला नाम,जनपद और ग्राम पंचायत नाम को चयन करना है।
  3. कैप्चा कोड को सही से डालने के पश्चात “जानकारी देखें” लिंक पर क्लिक करे।
  4. अब, सभी विवरण जैसे- वित्तीय वर्ष,योजना नाम,तारीख और जारी राशि को देख सकते है।
Panchayat darpan e payment system

विमर्श पोर्टल एमपी।

Login on Panchayat Darpan Portal

यदि आप पंचायत दर्पण पोर्टल में लॉगिन करना चाहते है तो आपके पास विभाग द्वारा प्रदान किया गया वैध (Valid) यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। लॉगिन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  • इसके लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल के ‘Login‘ लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड को लिखें।
  • Then, कैप्चा कोड को भर लेना है और “लॉगिन करे” लिखें बटन पर क्लिक करे।
  • यदि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP वेरीफाई का विकल्प आये तो जरूर सत्यापन करे।
Login process of Panchayat Darpan

Panchayat Darpan m-Governance App Download

यदि कोई यूजर विभाग द्वारा जारी मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर उपयोग करना चाहता है तो मुफ्त (Free) में उपयोग कर सकता है। डिपार्टमेंट ने मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश कर दिया है। यूजर ‘Panchayat DARPAN m-Governance’ नाम से सर्च कर उपलब्ध ऑफिसियल ऐप को इनस्टॉल के बाद उपयोग कर सकता है।

पोर्टल में उपलब्ध रिपोर्ट केटेगरी-

  • फाइनेंस।
  • विद्युत कनेक्शन रिपोर्ट।
  • निर्माण कार्य।
  • ग्राम-सभा रिपोर्ट
  • 5वां राज्य वित्त आयोग।
  • जनप्रतिनिधि रिपोर्ट
  • UPI Report
  • कर प्रबंधन प्रणाली।

अपना फीडबैक सबमिट करे

पंचायत दर्पण के कार्यप्रणाली से सबंधित सुझाव एवं शिकायत के लिए फीडबैक पेज दिया गया है। ताकि उपयोगकर्ता अपना अनुभव के आधार पर प्रतिक्रिया दे सके। इसके लिए पहले Feedback फॉर्म को Open करे और नाम,पता,ईमेल,सब्जेक्ट,मैसेज और कैप्चा को भर लें। लास्ट स्टेप में “Submit” पर क्लिक करे। जिससे फीडबैक ऑनलाइन ही डिपार्टमेंट के पास पहुंच पायेगा।

जिला आधारित नरेगा स्टाफ भुगतान स्थिति-

  • फर्स्ट में पंचायत दर्पण पोर्टल के वेतन e-भुगतान लिंक पर जाना है।
  • जिसमें यूजर को पहले ‘जिला’ और ‘माह’ (Month) को चयन करना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को डाले और View बटन पर क्लिक करे।
  • अब,सभी स्टाफ का नाम,बैंक अकाउंट संख्या (Last 4 Digit),स्टेटस शो होगा।

Important Links

LoginClick Here
Official WebsiteGet Here

FAQs for Madhya Pradesh Panchayat Darpan Portal 2024

Q. पंचायत दर्पण को शुरुआत में किस योजना के लिए जारी किया गया था?

प्रारंभिक में पंचायत दर्पण को पंच परमेश्वर योजना की जानकारी उद्देश्य से निर्माण किया गया था। बाद में इसका उपयोग ग्राम पंचायत वाले कार्यों के लिए किये जाने लगा।

Q. क्या रिपोर्ट,आवास लाभुक लिस्ट और आवास फोटो आदि को यूजर देख सकता है?

हाँ, कोई भी यूजर पोर्टल की मदत से आसानी से उपलब्ध सभी विवरण को देख सकता है। क्योंकि विभाग ने आप लोगों तक आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से ही ऑनलाइन जारी किया है।

Q. EPO का फुल फॉर्म क्या होता है और इसका पंचायत दर्पण से क्या सबंध है?

EPO का फुल फॉर्म- Electronic Payment Order (Through e-FMS) होता है जो ग्राम पंचायत के कार्यों के भुगतान के लिए किया जाता है।

Q. पंचायत दर्पण के माध्यम से किस क्षेत्र पर अधिक फोकस है?

राज्य के ग्रामीण-क्षेत्र अर्थात पंचायत से पंचायत तक में विकास का रफ़्तार देने शुरू किया गया है।

Q. नल-जल कनेक्शन के आवेदन स्थिति देखने के लिए क्या चाहिए?

इसके लिए जांचकर्ता यूजर के पास रजिस्ट्रेशन संख्या और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।

Q. पंचायती विभाग का कार्य क्या होता है?

पंचायती डिपार्टमेंट की मदद से सभी पंचायत के अनुसार विकास के गति को बढ़ाया जाता है।

Q. PRD का फुल फॉर्म क्या है और कहाँ इसे दर्शाया गया है?

PRD का फुल फॉर्म- ‘Panchayat & Rural Development’ होता है। जिसे विभाग के ऑफिसियल साइट में भी शामिल किया गया है।