प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु घोषणा पत्र फॉर्म PDF Download

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी स्कीम है। जिसमें लाभार्थी किसान को प्रति वर्ष तीन किस्तों में 2000-2000/- (कुल 6000/-) रूपये राशि लाभुक को मिलता है। प्राप्त राशि का प्रयोग किसान अपने खेती-कार्य में कर सकते है। ताकि सभी कृषक (Farmer) को विभिन्न प्रकार के कृषि कार्यों में होने वाले खर्च में राहत मिलें। जिस भी किसान भाई को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिलता है,उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के पश्चात विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।

स्कीम नामप्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना
शुरुआत (वर्ष)2018
लाभार्थी भारतीय किसान
राशि Rs. 6000/- प्रति वर्ष।
योजना की स्थिति चालू (Active)
वेबसाइट (Official)pmkisan.gov.in

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

इस योजना का शुरुआत 2018 में भाजपा की सरकार द्वारा किया गया। आज इस योजना का लाभ भारत के बहुत से किसानों को मिलता है। इसे  “PM किसान योजना” के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम के तहत भारतीयों किसानों को सरकार की तरफ से हर साल सहायता हेतु राशि दिया जाता है। जिनमें प्रत्येक किसान को सालाना 6000 रूपया मिलता है। जो साल के तीन क़िस्त में प्रदान किया जाता है। जिससे प्रति वर्ष तीन बार 2000-2000 रुपये किसान के बैंक खाते में डाला जाता है।

आवेदन हेतु योग्यता जानें

ऐसे परिवार जिनमें पति, पत्नी और बच्चे (जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हो) और एक किसान हो। जिनके पास दो हेक्टर तक कृषि योग्य जमीन हो। वैसे परिवार को इस योजना का लाभ मिल सकता है। इसके आलावा अगर आप एक किसान परिवार से है और आपके नाम से भी कृषि योग्य जमीन है। तो भी आपको प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना 2024 के तहत लाभ मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को देखें।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status

  1. सबसे पहले PM किसान पोर्टल को खोलें- https://pmkisan.gov.in
  2. फिर, होम पेज स्थित ‘Beneficiary Status’ के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें दो विकल्प- Mobile Number और Registration Number दिखाई देगा।
  4. इनमें से जिस भी ऑप्शन से चेक करना चाहते है,उसे सेलेक्ट करे।
Pm kisan samman nidhi yojana beneficiary status
PM Kisan application status check
  1. फिर, चुनें गए विकल्प के संख्या (Aadhaar / Registration No) को Enter Value बॉक्स में डालना है।
  2. अब, कैप्चा कोड को Image के आधार पर डालें और “Get Data” बटन पर क्लिक करे।

Note: यदि पंजीकरण संख्या से देखना चाहते है तो Know your registration no लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भरने के बाद OTP आदि वेरीफाई का रजिस्ट्रेशन संख्या जान सकते है।

PM Kisan Village Dashboard

यदि आप Village डैशबोर्ड की माध्यम से अधिक विवरण जैसे- गांव के लाभार्थियों का नाम,आवेदन स्वीकार,पेंडिंग या रिजेक्ट आदि का डिटेल्स आसानी से चेक किया जा सकता है। इसके लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल के होम पेज में जाना है। इसके बाद होम पेज में स्थित ‘Dashboard‘ बटन पर क्लिक करना है। कुछ विकल्प जैसे-राज्य,जिला और गांव आदि को चयन करना है और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे।

PM Kisan Beneficiaries List कैसे देखें?

  • सबसे पहले Official साइट के इस लिंक को खोलें- https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
  • फिर, आवेदक का State, District, Sub-District, Block और Village नाम को चुन लें।
  • Then, “Get Report” पर क्लिक करें। इसके बाद गांव के लाभार्थी किसानों के नाम दिखाई देगा।
PM-Kisan List Check

किसान पंजीकरण (Registration) कैसे करे?

यदि किसी आवेदक का पंजीयन करना चाहते है, तो ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यदि किसी किसान को अभी तक किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता है। तो उसका ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहिए, नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें-

  • पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें।
  • फिर, दो ऑप्शन होगा- Rural और Urban का इनमे से जिस क्षेत्र से किसान आता हो उन्हें सेलेक्ट करे।
  • किसान का आधार नंबर और मोबाइल नंबर को डालें।
  • Image Text Captcha कोड को भरे और ”Get OTP” पर क्लिक करे।
  • OTP Verification के बाद आगे किसान के विवरण को भरना है।
  • किसान का पता,नाम,Category,ज़मीन साइज,बैंक विवरण आदि को भरे। (ध्यान दे की आधार Verify जरूर करे)
  • किसान के ज़मीन के खाता संख्या,खसरा नंबर (प्लॉट नंबर) और जमीन का क्षेत्र को हेक्टर में डालें।
  • फिर,पिता नाम, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि को भी भरें एवं सबमिट करे।

इस तरीके से PayManager में लॉगिन करे।

नया पंजीकृत किसान का स्टेटस चेक कैसे करे?

यदि आपने किसी आवेदक को PM Kisan Samman Nidhi Yojana में Registration कर दिए है। इसके बाद तुरंत रजिस्ट्रेशन का Status चेक करना चाहते है? तो New Registration का Beneficiary Status देख नहीं सकते। कुछ दिनों के बाद ही Beneficiary Status में Details दिखाई देगा। But, यदि नये रजिस्ट्रेशन के Status को देखना चाहते है, तो Status of Self Registered चेक करना होगा।

घोषणा पत्र फॉर्म डाउनलोड करे

अगर आप प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के घोषणा-पत्र फॉर्म को पीडीएफ (PDF) में डाउनलोड करने के इच्छुक है तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद आवेदक के डिटेल्स के अनुसार सभी रिक्त स्थानों में विवरण को भरे। फॉर्म का प्रिंट आउट ब्लैक इन वाइट में पहचान में आये जैसा करे।

PM-Kisan Ghoshna Patra FormDownload

विभाग के सम्पर्क विवरण

  • पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261
  • ईमेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
State Email 
आंध्र प्रदेश ababu@ias.nic.in
असम agri-dept@nic.in
अरुणाचलप्रदेश agri-arn@gov.in
चंडीगढ़ radhika1.official@gmail.com
बिहार diragri-bih@nic.in
दादरा और नगर हवेली districtpanchayat0003@gmail.com
छत्तीसगढ़ hinanetam@gmail.com
दिल्ली jdagridelhi@gmail.com
दमनन्द ahvs-dmn-dd@nic.in
गुजरात gssca80@gmail.com
गोवा dir-agri.goa@nic.in
जम्मू एंड कश्मीर mgopals1974@gmail.com
हरियाणा adswmhry@gmail.com
हिमाचल प्रदेश dlr-hp@nic.in
कर्नाटक agricommr.kar@nic.in
केरला addldirext.agri@kerala.gov.in
झारखण्ड agrisoil123@gmail.com
मध्य प्रदेश anay.dwivedi@nic.in
लक्षद्वीप gibrahimmcy@gmail.com
मणिपुर puiimcs@gmail.com
महाराष्ट्र pmkisan-mh@gov.in
मिजोरम agrimizoram@gmail.com
नागालैंड agrilan-ngl@gov.in
मेघालय agri-meg@nic.nic
पुडुचेर्री diragri.py@gov.in
पंजाब agricultures58@gmail.com
ओडिशा diragri.or@nic.in
सिक्किम director.agrisikkim@gmail.com
राजस्थान reg.coop@rajasthan.gov.in
तेलंगाना agriculture.telangana@gmail.com
त्रिपुरा krishibhawantripura@gmail.com
उत्तर प्रदेश dirag@nic.in
अंडमान एंड निकोबार dirpanch@gmail.com
उत्तराखंड boardofrevenue-uk@gov.in
तमिलनाडु diragri@tn.nic.in

Suggestion: उपलब्ध संपर्क विवरण/हेल्पलाइन से मदद न मिलने के स्थिति में अपने ब्लॉक या जिलें में स्थित सबंधित विभाग के कार्यालय में जाएँ।

हेल्प डेस्क से शिकायत दर्ज करे-

1.] पहले PM Kisan साइट के इस पेज को खोलें- https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx

2.] इसके बाद दो विकल्प दिखाई देगा- (1) Register Query और (2) Know the Query Status में पहला विकल्प को चुने।

3.] फिर,तीन विकल्प होंगे- (1) Aadhar Number,(2) Account No और (3) Mobile Number

4.] इनमें से किसी एक को चुने और बॉक्स में नंबर को डाल दें तथा “Get Details” पर क्लिक करे।

5.] अब सभी विवरण देख सकते है। Grievance Type को सेलेक्ट कर लें जिस प्रकार के समस्या हो।

6.] Description के खाली बॉक्स में अपनी शिकायत को लिखें।

7.] Then, Image कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक कर दें।

अपने शिकायत का स्टेटस चेक

  • फर्स्ट में pmkisan.gov.in के इस लिंक को Open करे- https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx
  • इसके बाद दो ऑप्शन होंगे जिसमें दूसरा ऑप्शन Know the Query Status को सेलेक्ट करे।
  • फिर, Query ID,आधार नंबर,मोबाइल नम्बर,अकाउंट नंबर आदि में से किसी एक सेलेक्ट करके नंबर दर्ज करे।
  • Then, “Get Data” के बटन पर क्लिक करे।

इन आसान स्टेप से RNFI का आईडी लें।

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभ-

इस योजना से किसानों को काफी फायदा पहुँचता है। आप जानते ही हैं की भारत एक कृषि प्रधान देश है। अर्थात यहाँ के अधिकतर परिवार का व्यसाय खेती है। भारत में किसानों की संख्या अधिक पाया जाता है। जिनमें से ग्रामीण [Rural] क्षेत्रों के लगभग सभी परिवार हर साल खेती करते हैं जो सीजन के आधार पर अन्य- अन्य खेती होती है। But, सबसे बड़ा समस्या ये होता है की भारत में बहुत ही अधिक मात्रा में गरीबी पाई जाने के कारण, कोई  किसान परिवार खेती के लिए भी जरूरत चीजें जैसे – बीज, खाद, आदि के लिए पैसे कमी होती है और खेती करने में भी असमर्थ हो जाते हैं। और किसी से कर्ज लेते है और उसे ब्याज भी देना पड़ता है और इसी पैसे से खेती करते है।

But, खेती के उपजाऊ कम होने से और बाजार में उचित कीमत न मिल पाने के वजह से कर्ज लौटना और  परिवार चलना मुश्किल हो जाता है। बहुत दुःख की बात है की आज हमारे किसान भाई इसी कारण से आत्महत्या कर रहे हैं। मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को और उनकी सरकार को जो इस योजना का शुरुआत किया और किसान को थोड़ा मदत मिला। जो देश के लाखों किसानों को हर साल छः हजार मिल रहा। ये रकम थोड़ी कम तो है लेकिन कुछ तो किसानों को राहत मिला। पहले जैसे नहीं मिलने से तो Better ही है। क्या आप एक किसान परिवार से हैं, अगर हैं तो आपको एक किसान का मुश्किलें और दर्द मालूम ही होगा।

FAQs: घोषणा पत्र फॉर्म PDF 2024

Q. क्या PM-Kisan योजना दूसरे देश से आये लोगों के लिए भी है?

नहीं, यदि वह भारत के नागरिक और एक किसान नहीं है, तो तो वे इस योजना के योग्यता को पूरा नहीं करता है। वैसे आवेदक योजना को आवेदन करने के योग्य नहीं है।

Q. किसी किसान के बेटे को क्या इसका लाभ मिल सकता है यदि उसके पिताजी को भी पैसे मिलता हो?

हाँ, यदि किसान के बेटे के नाम पर उसे कृषि योग्य जमीन मिला हो। तो पंजीकरण करके योजना का लाभ ले सकता है।

Q. कब किसान के खाते में पैसे आते है?

किसान के खाते में पैसा डालने का कोई निश्चित तारीख नहीं है। But, एक साल में तीन बार दो हजार- दो हजार रुपये किसान के खाते में दिया जाता है।

Q. यदि किसी किसान के खाते में पैसे आना अचानक बंद हो जाये तो क्या करें?

सबसे पहले उसे  Status देख लेना चाहिए, ताकि किस कारण से पेमेंट का आना रुका हो जान सके। Status में Pending का कारण देख सकते है, फिर उस समस्या को Solve करें।

Q. इस योजना के राशि का भुगतान राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है?

चूँकि, ये केंद्रीय सरकार की योजना है। इसलिए राशि का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा ही किया जाता है।

Q. क्या मोबाइल में मैसेज आता है जब क़िस्त मिलता है?

अगर फॉर्म भरते वक्त मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया हो। फिर जब भी नया क़िस्त योजना के तहत दिया जायेगा। तभी किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में मैसेज आएगा।

Q. यदि फॉर्म में कोई सुधार करनी है तो क्या करे?

अगर किसी लाभार्थी का एप्लीकेशन में कोई Details सुधारना है तो उसे CSC सेण्टर जाना चाहिए।

Q. eKYC नहीं करने पर क्या होगा?

सभी लाभार्थियों को E-KYC कराना होगा,अन्यथा उन्हें लाभ से वंचित किया जायेगा।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment