पेमैनेजर (Paymanager) प्रणाली को राजस्थान राज्य के फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया है। जिसमें मुख्यतः राज्य के सरकारी कर्मचारी के सैलरी,बिल और बैंकिंग से सबंधित कार्य के लिए उपयोग किया जाता है। क्या आप भी पेमैनेजर का उपयोग करते है? या फिर करना चाहते है। पेमैनेजर में सामन्यतः सरकारी कर्मचारी के सर्विस से रिलेटेड कोई प्रकार के सेवाएं को उपलब्ध कराया गया है उदाहरण के लिए जैसे- ई-सैलरी, Paymanager login,पे-बिल, बोनस,बैंक रजिस्ट्रेशन,HOD Registration,Password reset, IFMS circular आदि।
Rajasthan Paymanager Employee Portal 2023
Portal | Paymanager |
Department by | Finance Department |
State | Rajasthan |
Help-desk | 0141-2744402 |
Services | Salary Slip,Pay Bill,DA Arrear, Bonus etc. |
Version | 5.14.12.20 |
Official site URL | paymanagerddo.rajasthan.gov.in |
पेमैनेजर (Paymanager) क्या है?
ये एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी के वेतन बिल तैयार करने का System होता है। इसके द्वारा वेतन बिल, DA Arrear,Bonus,Banking,Arrear तथा Leave Encashment Bill का Details प्रदान करता है। अगर आप राजस्थान के सरकारी कर्मचारी है तो ‘Paymanager’ आपके लिए उपयोगी होगा। पोर्टल में कर्मचारी कोई प्रकार के कार्य के लिए उपयोग कर सकता है। But, कर्मचारी को पहले अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
PRI-पेमैनेजर क्या होता है?
यह भी पेमैनेजर का ही पार्ट है, जो खास कर राजस्थान राज्य के पंचायत क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी के लिए जारी किया गया है। इस पोर्टल में भी Pay-manager जैसा ही समान कार्य होता है। इसका उपयोग पंचायती राज के कर्मचारी करते हैं। जिसका ऑफिसियल वेबसाइट यूआरएल https://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ है।
› Jan Suchna Portal Rajasthan क्या है?
Paymanager में Login करे-
- सबसे पहले पेमैनेजर के लॉगिन पेज को खोलें- https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in/
- अपना “User Name” और “Password” को डालें।
- फिर, ‘Captcha Code’ को सही से भर लें।
- इसके बाद छह विकल्प दिखाई देगा- (a) DDO, (b) Employee, (d) Digital, (c) Department, (e) Sub DDO और (f) HOD / Sub HOD में किसी एक को चुने। जिसका लॉगिन ID मौजूद हो।
- अब, “Login” के बटन पर क्लिक करना है।
Pay Slip Download on Paymanager
[1] पहले ऑफिसियल वेबसाइट में अपने यूजर आईडी से लॉगिन कर लें।
[2] फिर, “Employee Corner” पर क्लिक करना है।
[3] Employee Report के “Pay Slip” पर क्लिक करे।
[4] इसके बाद सेलेक्ट करे जैसे- Month,Year,Financial Year आदि। अब, “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा।
Paymanager में Salary Slip Status
1. सबसे पहले Official साइट पर अपने ID से लॉगिन कर लें- https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in/
2. लॉगिन करने के बाद “Employee Corner” पर क्लिक करे।
3. फिर, ‘TA Medical Bill’ को सेलेक्ट करे और “Bill Wise Status” को चुनें।
4. फिर, ‘Year’ और ‘Month’ को भी सेलेक्ट करे।
5. अब, ‘Bill Type’ में ‘Salary’ को करना है।
› Apna Khata Rajasthan के कार्य जानें।
बैंक रजिस्ट्रेशन करने का प्रक्रिया जानें-
- पहले ‘Paymanager Bank Registration‘ के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर, “First Name” और “Last Name” को डालें।
- फिर,अपना ‘User Name’ चुन लें और “Check Availability” पर क्लिक करे।
- Treasury या Bank किसी एक को चुनें।
- चुने गए Option के अनुसार Treasury या Bank Name को चुन लें।
- अगर आपने Treasury को सेलेक्ट किए तो ‘Sub Treasury’ कोड का चयन करे।
- अपना “Address,Email Id,Phone Number और Office Name को भरना है।
- Password डालें और Password Confirm के लिए दोबारा पासवर्ड डाले।
- मोबाइल नंबर को भर लें और “Verify Contact” पर क्लिक करे।
› DSE Portal क्या है और इसका उपयोग क्या है?
HOD रजिस्ट्रेशन पेमैनेजर में कैसे करे?
HOD Registration में दो Section हैं – (a) Account Details और (b) Personal Details
(a) Account Details में–
- सबसे पहले आप HOD Registration लिंक पर क्लिक करें।
- फिर,’Select Department’ में अपना डिपार्टमेंट चुनें
- IFMS User Name और Password को भरे।
- Then, “Verify Login” पर क्लिक कर दें।
(b) Personal Details में–
- Search by में दो Option होगा- (1) Employee id और (2) Nicuid इनमें से एक को चुनें।
- फिर, NICUID / Employee ID को भरे।
- Paymanager Name और ‘IFMS Name’ डालें।
- अब, ईमेल आईडी और ‘IFMS Email Id’ को भर लें।
- पेमैनेजर तथा IFMS का मोबाइल नंबर को लिखें। इसके बाद ‘OTP Code’ भर लें।
- फिर, DSC Certificate और Generate OTP बॉक्स पर Check mark लगाएं।
Note: ActiveX को Download और Install करें, Paymanager HOD Registration 2023 के लिए।
How to Reset Paymanager Password?
अगर आप एक राजस्थान के सरकारी कर्मचारी हैं और पासवर्ड भूल गए तो Password Reset के लिए Request कर सकते हैं। पासवर्ड बदलने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-
- इसके लिए पहले इस पेज को Open कर लें- https://paymanager.rajasthan.gov.in/Webpages/ForgotPassword.aspx
- अपना “Employee Id” और बैंक अकाउंट नंबर डालें।
- फिर, “Date of Birth” को भरें और ‘Mobile Number’ डाल सकते ये Optional है।
- Verify Contact No. पर क्लिक कर के Verify करना है। इसके बाद “Submit Details” पर क्लिक करें।
Income Tax and GPF Deduction Amount कैसे बदलें?
1.] पहले Employee अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
2.] लॉगिन करने के बाद “Employee Corner” के “Employee Deduction Request” पर क्लिक करे।
3.] फिर, Select Deduction में दो विकल्प (1) GPF और (2) ITAX दिखाई देगा।
4.] इनमें से जिसका भी अमाउंट चेंज करना है उसे सेलेक्ट कर लें और ‘Edit’ पर क्लिक कर दें।
5.] इसके बाद Deduction Amount और Reason को भरे तथा “Save” पर क्लिक करे।
Paymanager में लॉगिन के प्रकार-
राजस्थान Paymanager पोर्टल के चार प्रकार के लॉगिन प्रक्रिया है जो निम्नलिखित है-
- Bank Login
- Department लॉगिन
- DDO Login
- Employees लॉगिन
(a) Bank Login: बैंकिंग विभाग से सबंधित कार्य के बैंक लॉगिन प्रकार का उपयोग होता है।
(b) Department Login: इसे राजस्थान के डिपार्टमेंट द्वारा लॉगिन किया जाता है। ताकि विभाग के कार्य को देख रेख कर सके।
(c) DDO Login: इसका उपयोग बिल भुगतान,बकाया बिल आदि के किया जाता है।
(d) Employee Login: ये लॉगिन राजस्थान के सरकारी कर्मचारी द्वारा किया जाता है। जिनमें सैलरी स्लिप डाउनलोड,वेतन विवरण आदि कार्य के लिए उपयोग किया जाता है।
› SSO ID क्या है इसका उपयोग कैसे करें?
Contact Details of Paymanager Department
Customer care number | 0141 5111010, 0141 5111007 |
Complaint call | 0141 2744402 |
Email Id | paymanagerrj@gmail.com |
नोट: अगर हेल्पलाइन नंबर से आपकी समस्या दूर नहीं हुई हो तो विभाग के कार्यालय में जाएँ। क्योंकि हर प्रकार के प्रॉब्लम को केवल हेल्पलाइन नंबर से सुलझाया नहीं जा सकता है।
Employee Increment Date Update
- सर्वप्रथम Employee अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
- फिर,’Employee Corner’ पर क्लिक करे और ‘Master Data Report’ के Update Emp. Pay Date पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Type और Date दिखाई देगा। जिसका भी तारीख बदलना हो ‘Edit’ पर क्लिक करे।
- Edit पर Click करते ही Date बॉक्स में तारीख Show होगी।
- अब, डेट को बदले और एक फाइल अपलोड करनी होगी। जो अपने ऊपर के अधिकारी से पूछ सकते है।
- फाइल अपलोड करने के बाद “Update” पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद ये Request,DDO के पास Send होगा। DDO द्वारा अप्रूवल होने के बाद HOD के पास अप्रूवल के लिए जायेगा।
› मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान।
SI Policy Number Update on Paymanager
- सर्वप्रथम अपने लॉगिन आईडी से पेमैनेजर पर लॉगिन कर लें।
- Employee corner सेक्शन के ‘Master Data Request’ के ‘Update No Details Request’ लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कर्मचारी का नाम,पैन नंबर,आधार संख्या,SI Policy No आदि Details दिखाई देगा।
- फिर, Edit के बटन पर क्लिक करे और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करने के पश्चात ‘OTP Verify’ करना होगा।
- अब, फाइल अपलोड करनी होगी जिसमें SI Policy नंबर के pdf फाइल को अपलोड कर दें।
- अपलोड करने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करे।
Note: SI Policy No के PDF फाइल बनाने के sipfportal.rajasthan.gov.in की वेबसाइट से प्राप्त करे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करे?
- सबसे पहले App डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे या फिर आप Google Play Store में Search करें।
- इसके बाद ऐप को Install करें। इनस्टॉल करने के बाद App को सभी Access को Allow करें और Open करे।
- फिर, अपने ‘User ID’ और ‘Password’ से ‘Login‘ कर सकते है।
Important Links
Paymanager login | Click Here |
Official website | Get Here |
FAQs for Paymanager Employee Portal Rajasthan 2023
नहीं, ये पोर्टल सिर्फ राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए ही उपयोगी है।
नहीं, ये सिर्फ सरकारी कर्मचारी (Govenment Employees) के लिए ही उपलब्ध है।
सैलरी ऑटो प्रोसेस के लिए कार्मिकों की उपस्थिति पत्र (वेतन चिट्ठा) प्रत्येक माह का विभाग को 8 तारीख तक भेजना होगा।
हाँ, ऑफिसियल पोर्टल paymanager.raj.nic.in का URL बदल कर paymanager.rajasthan.gov.in नया रखा गया है।
इसमें दो अलग-अलग अर्थ वाले वर्ड मौजूद है- ‘Pay’ और ‘Manager’ अर्थात Pay से सबंधित सिस्टम Manage करने वाला।
बिल नंबर Allocation बनाने के लिए पोर्टल दो विधि-(a) Manual और (b) Auto का सुविधा उपलब्ध है। इनमें से किसी सिर्फ एक बिल के लिए ‘Manual’ का चयन करे तथा एक साथ अधिक बिलों के लिए ‘Auto’ विकल्प को सेलेक्ट करे।
how can change my SI Policy no and add conform date in pay manager data
Hem Chand Jain, This topic is mentioned in the post.