Ration Card Uttarakhand: राशन कार्ड रिपोर्ट एवं विवरण निकालें, fcs.uk.gov.in

Ration Card Uttarakhand: राज्य के सभी लोगों के लिए अच्छी ख़बर है की सभी कोई फ्री में अपना राशन कार्ड के विवरण एवं रिपोर्ट को देख सकते है। यदि राशन कार्ड से सबंधित कार्य करना है तो अभी के समय में बहुत ही सरल सिस्टम बन गया है। क्योंकि ऑनलाइन तरीके से उपलब्ध सर्विस की वजह से घर से भी आवेदन,रिपोर्ट,विवरण,आवेदन स्थिति आदि को कर सकते है। ध्यान रहे की अगर उत्तराखंड राज्य से है तो ये सभी कार्य को fcs.uk.gov.in से कर सकते है।

Uttarakhand State Ration Card Portal 2023

PortalRation Card
StateUttarakhand
DepartmentFood, Civil Supplies & Consumer Affairs
Helpline No (1800 180-4188
Official site URLfcs.uk.gov.in

उत्तराखंड राशन कार्ड पोर्टल

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड द्वारा राज्य के निवासियों के सुविधा को ध्यान रखते हुए ऑनलाइन पोर्टल को जारी कर दिया है। ताकि किसी भी यूजर को कहीं कार्यालय में जा कर अपना समय नष्ट न करे। इसके लिए राशन कार्ड से रिलेटेड बहुत से कार्य को ऑनलाइन ही करने के “Ration Card Uttarakhand” साइट को उपलब्ध कराया गया है। जिसका वेब एड्रेस https://fcs.uk.gov.in/ है।

राशन कार्ड का रिपोर्ट निकालें-

  1. सबसे पहले उत्तराखंड राशन कार्ड पोर्टल के इस लिंक पर जाना है- https://rcmspds.uk.gov.in/Show_Reports.aspx?RID=105
  2. फिर, कैप्चा कोड को सही से लिख कर “Verify” के बटन पर क्लिक करे।
  3. राज्य,जिला,DFSO तथा Scheme के विकल्प को चयन करे। Date का ऑप्शन में भरने का डिटेल्स ऑटोमेटिक भी शो करता है।
  4. Report टाइप को चयन करे और “View Report” पर क्लिक करना है।
  5. Then, अगर ओर अधिक विवरण को देखना है तो DFSO,TFSO,FPS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Uttarakhand ration card report

नया राशन कार्ड जारी करने का प्रक्रिया-

  • नया राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए पहले आवेदन फॉर्म को भरना है।
  • ब्लॉक कार्यालय में फॉर्म के अलावा आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करे।
  • ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र की जाँच किया जायेगा।
  • सभी विवरण सही पाने के बाद आवेदन को स्वीकार किया जायेगा।
  • इसके बाद परिवार का मुखिया एवं अन्य सदस्य के डिटेल्स के आधार पर राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।

विभाग के संपर्क विवरण

  • Telephone Number: 0135-2740836, 0135 2669719
  • Email ID: foodcommfcs@gmail.com, secy-fcs-ua@nic.in
  • Address (Secretary): सुभाष रोड, देहरादून- 248001 (Uttarakhand)

FAQs for Ration Card Uttarakhand Portal 2023

Q. पोर्टल में लास्ट अपडेट डेट दिया गया है क्या? अगर हाँ तो क्यों?

उत्तराखंड राशन पोर्टल में साइट को लास्ट कब अपडेट किया गया उसे जान सकते है। इस फीचर को देने का उद्देश्य है की यूजर को मालूम चले की अंतिम डाटा को कब अपडेट किया गया हो।

Q. क्या विभाग के प्रमुख अधिकारीयों का कांटेक्ट नंबर भी मौजूद है?

बिलकुल, ऑफिसियल पोर्टल में डिपार्टमेंट के उच्च पद के अधिकारी जैसे- सेक्रेटरी,कमिशनर,कंट्रोलर तथा आयोग का ईमेल एवं टेलीफोन नंबर को देख सकते है।

Q. राज्य में कितने प्रकार के राशन कार्ड को मान्यता है?

तीन प्रकार जिसमें गुलाबी,सफ़ेद और पीला आदि मान्य है।

Q. राशन कार्ड उपभोक्ता के लिए हेल्प का सुविधा है?

यदि किसी राशनकार्ड लाभुक कोई डिपार्टमेंट के कार्यप्रणाली एवं राशन से सबंधित समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर,ईमेल और कार्यालय से मदद ले सकता है।

Leave a Comment