(List 2023*) Jharkhand Rojgar Mela 2023, झारखण्ड रोजगार मेला सूची

झारखण्ड राज्य के श्रम,नियोजन, प्रक्षिशण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा राज्य के रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए समय-समय पर झारखण्ड रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। रोजगार तलाश रहे बेरोजगार उम्मीदवार रोजगार भर्ती में शामिल हो कर रोजगार पाने के अवसर का लाभ उठा सकते है। जिनमें अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों का चयन कर रोजगार पा सकते है। ‘Jharkhand Rojgar Mela‘ में शामिल होने के लिए पहले Candidate को झारखण्ड रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Jharkhand Rojgar Mela List 2023

Name Date
पाकुड़ रोजगार मेला 202325/03/2023
गोड्डा रोजगार भर्ती कैंप 202322/03/2023
लातेहार रोजगार भर्ती 202321/03/2023
चांडिल भर्ती कैंप आयोजन 202321/03/2023
दुमका भर्ती रोजगार कैंप 202320/03/2023
पलामू रोजगार मेला 202320/03/2023
जमशेदपुर रोजगार भर्ती आयोजन 202319/03/2023
गढ़वा रोजगार मेला 202318/03/2023

नोट: Official Notification को डाउनलोड कर जरूर पढ़ लें। डाउनलोड करने के लिए रोजगार मेला Name लिंक पर क्लिक करे।

झारखण्ड रोजगार मेला के लिए पंजीयन (Registration) कैसे करे?

  1. सबसे पहले Rojgar Jharkhand वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- https://rojgar.jharkhand.gov.in/register 
  2. इसके बाद आवेदक का मोबाइल नंबर को डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
Jharkhand rojgar registration
  1. मोबाइल में आये हुए OTP को डालें और “Verify” पर क्लिक करे।
  2. फिर, आवेदक का Personal Details को भरे और फोटो अपलोड करे।
  3. Address Details में आवेदक का पता सही से भरे और Next पर क्लिक करे।
  4. फिर आगे, Qualification Details में यूजर के Qualification Details सेलेक्ट करे।
  5. यदि आवेदक के पास अन्य Extra Qualification है, तो “Add” पर क्लिक करके Add कर लें।
Jharkhand rojgar mela registration process
  1. और फिर, एक पासवर्ड डालें और Confirm Password में दोबारा पासवर्ड को डालें।
  2. अब, Declaration को चेक मार्क करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।

Sarthi Parivahan Sewa Driving Licence Apply

New RegistrationClick Here
Update Mobile NumberUpdate Here
Official WebsiteClick Here

झारखण्ड रोजगार मेला में भाग कैसे लें?

किसी भी स्टूडेंट का झारखण्ड रोजगार मेला में भाग लेना बहुत आसान है। सबसे पहले Candidate को झारखण्ड रोजगार के Official Website में Registration करना पड़ेगा। फिर जब भी रोजगार मेला आयोजन होगा। Candidate के Register के समय डाले गए Mobile Number पर Massage आएगा जिसमें Date और स्थान का Details दिया रहता है। Candidate को उस तारीख को उस स्थान पर सही समय पर पहुंचना पड़ेगा। याद रहे Qualification Certificate and Registration Slip Candidate जरूर अपने पास रखे।

यदि आपको पता चले की किसी स्थान में झारखण्ड सरकार द्वारा रोजगार मेला का आयोजित हो और आपके Mobile में कोई Massage नहीं आये तो भी आप रोजगार मेला भाग ले सकते हैं। But, आपको Jharkhand Rojgar Mela Registration Slip और Qualification Certificates लें जाना पड़ेगा। इस तरह से आप भी झारखण्ड रोजगार मेला में आसानी से भाग ले सकते हैं।

Intra Haryana Portal की पूरी जानकारी जानें।

Jharkhand Rojgar Mela क्या है?

झारखण्ड रोजगार मेला सरकार द्वारा चलाये जाने वाला Scheme है या तो फिर इसे सरकार द्वारा रोजगार देने का कोशिश मान सकते हैं। झारखण्ड में रोजगार मेला  हर महीने में कोई बार आयोजित किया जाता है। जिसमें अनेक छात्र / छात्रा भाग लेते हैं। जिससे कोई Students का Selection भी हो जाता है। इस मेले में अधिकतर Private Limited Company, Agency और अन्य होते है, जिससे निजी क्षेत्रो में रोजगार मिलता है। रोजगार मेला में भाग लेने से पहले Candidate को Registration करना पड़ता है।

Candidates झारखण्ड रोजगार के Official Website- https://rojgar.jharkhand.gov.in/register  पर Registration कर सकते हैं। झारखण्ड रोजगार मेला झारखण्ड के कोई जिलों में आयोजन होता है जैसे – रांची , पश्चिम सिंमभूम, लातेहार, हज़ारीबाग़, रामगढ़, दुमका और अन्य जिलों में भी रोजगार मेला का आयोजन समय–समय में किया जाता है। झारखण्ड सरकार कोई जिलों में नियोजनालय Office खोला है जो इन कार्य का  Process पूर्ण  किया जाता है।

वर्तमान समय तक में कोई सारे बेरोजगार Candidates को रोजगार मिल चूका है और अपने काम से खुश हैं। बेरोगार Candidates के लिए ये Scheme वरदान साबित होता है। झारखण्ड सरकार का ये कार्य रोजगार तलाश रहे Candidates के लिए काफी मददगार है।

रोजगार पंजीकरण प्रक्रिया।

Contact Details of Jharkhand Employment Exchanges Office

Assistant Director
Name Sri S. B. Jha
Mobile Number 9431352006
Email ID [email protected]
Employment Officer
Name Sri Nilamber Prasad Mahto
Mobile Number 9470372491
Email ID [email protected]
Help Desk
Name Ashish Prasad
Mobile Number9155636674
Email ID[email protected]
TimingMonday to Friday (10:00 AM – 06:00 PM)

Jharsewa से Income, Caste Certificates का Status Check करें।

FAQs: Jharkahnd Rojgar Mela Portal 2023

Q. क्या रोजगार मेला में भाग लेने के लिए Registration अनिवार्य है?

हाँ, यदि कोई Candidate रोजगार मेला में भाग लेना चाहता है तो उसे पहले Registration करना पड़ेगा।

Q. कितने बजे तक रोजगार मेला का आयोजन होता हैं?

रोजगार मेला अधिकतर 4:00 PM तक आयोजन होता है लेकिन  ये Depend  करता है रोजगार मेला के आयोजक के ऊपर। So आप एक बार Official Notification जरूर पढ़ लें।

Q. Jharkhand Rojgar का नया साइट कौन सा है?

झारखण्ड सरकार द्वारा Feb 2021 में नया पोर्टल https://rojgar.jharkhand.gov.in को जारी किया है।

Q. हमे रोजगार मेला में क्या-क्या  ले जाना चाहिए?

आप अपने Qualification Certificates, Registration Slip और यदि आपके पास अन्य Certificates जैसे – Computer  Certificate, अन्य कोई Experience हो Related Field में हो तो जरूर पेश करें। 

Q. क्या कोई भी रोजगार मेला में भाग ले सकता है?

नहीं, वैसे Candidate ही भाग ले सकता है जो Official Notification के Eligibility को पूरा करता हो और https://rojgar.jharkhand.gov.in/ में Register किया हो।

Q. क्या हम रोजगार मेला में किसी दिन भी जा कर भाग  ले सकते हैं?

नहीं, आप किसी दिन भी जा कर रोजगार मेला में भाग नहीं ले सकते हैं रोजगार मेला में उसी दिन भाग ले सकते हैं जिस दिन और जिस स्थान में बुलाया गया हो।

Q. रोजगार मेला में भाग लेने के लिए क्या हमें कोई Charge देना पड़ेगा?

नहीं, रोजगार मेला में भाग लेने के लिए कोई Charge / पैसे नहीं देना पड़ेगा।

Q. मेरा Selection रोजगार मेला में कैसे होगा?

जब भी आपका Interview लिया जाए, तो आप पूरे Confidence के साथ अपना Behavior पेश करें और जो भी Question पूछा जाएँ तो उसका सही Answer दें।

 झारखण्ड मुख्यमंत्री सुकन्या योजना फॉर्म एवं आवेदन प्रक्रिया।