Jharkhand Rojgar (झारखण्ड रोजगार) पोर्टल राज्य के Department of Labour Employment द्वारा जारी किया गया है। जिसमें राज्य के सभी योग्य बेरोजगार Candidates जो रोजगार पाने के तलाश में है। वैसे अभ्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पोर्टल की मदत से अधिक से अधिक युवाओं तक रोजगार सबंधित जानकारियां को उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा गया। ताकि रोजगार भर्ती आयोजन का नोटिस आसानी से देख सके। झारखंड रोजगार पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद ‘Jharkhand Rojgar Mela‘ में शामिल होने का भी मौका मिलता है।
Overview of Jharkhand Rojgar Portal 2023
Portal | Jharkhand Rojgar |
State | Jharkhand |
Beneficiary | Un-employee candidates |
Department by | Labour employment and skill development |
Official site URL | rojgar.jharkhand.gov.in |
झारखण्ड रोजगार पोर्टल क्या है?
श्रम रोजगार एवं कौशल विकास मंत्रालय द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रति माह भर्ती प्रक्रिया की जाती है। परन्तु बहुत से उम्मीदवार को भर्ती आयोजन में मालूम नहीं होने के वजह सम्मिलित नहीं हो पाते है। ऐसे ही समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। जिसका नाम “झारखण्ड रोजगार पोर्टल” रखा गया। इसमें झारखण्ड रोजगार मेला से सबंधित जानकारी मिलती है जैसे- झारखण्ड के जिले में रोजगार भर्ती मेला,योजना,स्किल ट्रेनिंग आदि।
वेबसाइट की मदत से अधिसूचना (Notification) जारी कर दिया जाता है। जिसे यूजर जानकर भर्ती कैंप में सम्मिलित होते है। नोटिस में तारीख,स्थान,समय,वेतन और योग्यता के बारें में लिखा रहता है। But, झारखण्ड रोजगार मेला में भाग लेने के लिए पहले Registration करना पड़ता है। जिसे स्वयं भी आसान स्टेप को अनुसरण (Follow) करके पूरा कर सकते है।
› झारखण्ड राज्य के राशन कार्ड के लिए आवेदन।
Jharkhand Rojgar पोर्टल में रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले Rojgar Jharkhand वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://rojgar.jharkhand.gov.in/register
- फिर, मोबाइल नंबर को भरे और ‘Send OTP’ लिखे बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद मोबाइल नंबर में OTP आएगा,उसे डाले और वेरीफाई कर लें।
- आवेदक का Personal Details को सही-सही भरे और फोटो अपलोड करे।
- पता विवरण (Address Details) को भरे और “Next” बटन पर क्लिक कर दें।
- Then, Qualification Details को भरना है। यदि अन्य Extra Qualification भी देना चाहते है तो Add पर क्लिक करके भर लें।
- इसके पश्चात Password और Confirm Password बना कर डालें।
- अब, ‘Declaration’ पर चेक मार्क लगाएं [✓] तथा “Submit” पर क्लिक करे।
नोट: सफलता पूर्वक पंजीकरण करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन स्लिप को जरूर प्रिंट कर के रख लें। क्योंकि बाद में इसकी जरूरत हो सकती है।
› चांसलर पोर्टल से एडमिशन के लिए पंजीकरण।
नया वैकेंसी के लिए आवेदन
- फर्स्ट में झारखण्ड रोजगार पोर्टल के ‘Vacancies‘ पेज में जाएँ।
- जहां पर विभिन्न वैकेंसी के लिस्ट शो होगा। जिसमें वैकेंसी नाम,संख्या,योग्यता,सैलरी तथा लोकेशन आदि देख सकते है।
- “Apply” के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक का रजिस्ट्रेशन नंबर,मोबाइल एवं ईमेल आईडी को भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करना है।
विभाग के संपर्क विवरण
यदि किसी Candidate को रोजगार पोर्टल से सबंधित को सवाल या समस्या हो, तो इसके लिए विभाग ने ईमेल और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अतिरिक्त विभाग के कार्यालय में जा कर अपनी समस्या / फीडबैक या शिकायत के बारे में बता सकते है।
- Address: Directorate of Employment and Training
Nepal House, Doranda, Ranchi- 834002 - Phone No: 06512491424
- Email ID: jharkhandrojgarhelp@gmail.com
नोट: यदि ऑफिसियल साइट किसी वक्त नहीं खुल रही है तो कुछ समय के बाद पुनः कोशिश करे। साइट की सर्वर इश्यूज की वजह से कोई बार समस्या आती है।
Important Links
User Registration | Click Here |
Mobile Number Update | Get Here |
Official Website | Click Here |
FAQs for Jharkhand Rojgar (jharkhand.rojgar.nic.in) 2023
ऑफिसियल वेबसाइट में कभी गलत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है। सभी नोटिस को विभाग द्वारा वेरीफाई करने के पश्चात ही जारी किया जाता है।
साइट में रोजगार मेला,प्राइवेट कंपनी भर्ती,अपरेंटिस भर्ती जैसे अधिसूचना को ही जारी किया जाता है।
झारखण्ड राज्य के प्रमुख समाचार पत्र में भी पब्लिश कर दिया जाता है। आप दैनिक न्यूज़ पेपर पर अधिसूचना प्राप्त कर सकते है।
हाँ, कोई सारी कंपनियां और एजेंसियां झारखण्ड राज्य के बाहर भी जॉब प्रदान करती है। इच्छुक उम्मीदवार अन्य राज्य में भी नौकरी कर सकते है।
नहीं, रोजगार भर्ती आयोजन में शामिल होने के पश्चात इंटरव्यू में अभ्यार्थी को सफल होना होगा। तभी योग्य उम्मीदवार को जॉब ऑफर की जाती है।
सभी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने का झांसा देकर ठगने का काम भी कुछ बुरे लोग करते है। ऐसे ही स्कैम करने वाले लोगों से दूर रहना चाहिए।
रोजगार पाना बहुत मुश्किल भी नहीं है बस आप पर कुछ करने का क्षमता होना चाहिए। यदि आप में काबिलियत है तो किसी भी क्षेत्र में रोजगार पा सकते है या खुद भी दूसरो को रोजगार दे सकते है। अपने रूचि के अनुसार करियर का चयन करे।
मेरा नाम अमरेश कुमार मेहता है में एक बेरोजगार युवाओं भी है
Bishna kisan my berojgar hun mujhe jharkhand me rojgar chahiye–
my berojgar hun hamen Jharkhand mein rojgar chahie Mera pita nahin hai sar
Graduation pura Ho Gaya par koi job
Nhi mila 😔
apply kijiye tabhi to job aapko dhundhte huye aayegi
Sir 12th +BA+ADCA+ hai sir i need job sir
Hi kha se hoo aap
Mera name arman ansari 10th pass
And computer mi telly program कैम्पिलेट h
योग्यता अनुसार हमें duty, मिलेगा झारखंड में तो मैं duty करूंगा
Satya Prakash Thakur, Definitely! apne qualification se related vacancy me try kare.
Mera name Sunil Mandal hai mai jharkhand se graduate+P.G +B.Ed hindi se kiya hu
My Name Vinay Ram 12the pass berojgar hu sir
Sir ji mujhe jharkhand me job karni hai.koi bhi job mil jye main kar lunga.
Education -Bsc(phy)H
ITI-Electrician
Computer -adca+Typing -35 w.p.m
Manish Kumar, Aapko apne qualification based job mil sakti. Aap private jobs me bhi try kar sakte hai.
Sar My name Ajay kumar rana 12th l.Com + BA+ computer ADCA+ kiya mujhe job dene ka kripa kare