RTPS Bihar Application Status, Download, login at rtps.bihar.gov.in

ADVERTISEMENT

बिहार राज्य के निवासीयों का आय,जाति और स्थानीय प्रमाण पत्र बनाने हेतु ‘RTPS Bihar’ पोर्टल का उपयोग होता है। यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी है? तो कभी न कभी इन सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ी होगी। इन प्रमाण-पत्र का Use स्टूडेंट्स,सरकारी स्कीम या विभिन्न आवेदन-पत्र आदि कार्य में भी जरूरत होती है। बिहार सरकार ने अब इन कार्य को ऑनलाइन कर दिया है। घर बैठे ही आसानी से आवेदन कर सकते है और आवदेन का स्थिति भी चेक कर पायेंगे।

ADVERTISEMENT
RTPS BIHAR
Authority byGovt. of India
ServicesIncome,Caste,Residential,Birth Certificate etc.
Helpdeskserviceonline.bihar@gov.in
Official websiteserviceonline.bihar.gov.in

RTPS Bihar क्या है?

बिहार सरकार ने आरटीपीएस पोर्टल को लांच किया है। जिसके माध्यम से आय,स्थानीय और जाति प्रमाण पत्र के कार्य के लिए उपयोगी किया जा सकता है। आज-कल बहुत से स्कीम और स्कूल,कॉलेज में एडमिशन के समय भी इन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। पहले इन सभी कागजात को बनाने के लिए ब्लॉक जाना पड़ता था। But, अब ऑनलाइन द्वारा ही किसी प्रज्ञा केंद या खुद से भी अप्लाई कर सकते है।

CFMS Bihar स्टेटस चेक करना जानें।

RTPS Bihar Application Status

यदि आपने Income,Caste और Residential Certificate का Status चेक करना चाहते है,तो दो तरीके से देख सकते है। पहला वेबसाइट की मदत से और दूसरा SMS के माध्यम से जान सकते है। नीचे हमने दोनों विधि बताया है-

#1 Status Check Through serviceonline.bihar.gov.in

  • सर्वप्रथम ‘RTPS Service Plus’ को खोलें और “Track Application Status” पर क्लिक करे।
  • Application Reference Number और Through OTP दोनों तरीके से चेक कर सकते है।
  • हमने Application Ref. No वाले तरीके को बताएंगे। इसलिए पहला Option को सेलेक्ट करे और एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर को डालें।
  • Application Submission और Delivery Date में से चुन लें और तारीख को भी सेलेक्ट करे।
RTPS Bihar application status
RTPS Bihar application status check
  • फिर, Verification कोड को डाले और “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • अब पूछा जायेगा की Application देखना है या डाउनलोड करना है। Download करने के “Yes” को चुनें।
  • इसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Again, आवेदक,पिता और माता का नाम को भर लें और “Submit” पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद सब विवरण देख सकते है।

#2 Status Check Through rtps.bihar.gov.in

  • सबसे पहले Official साइट के ‘Application Status‘ इस लिंक को खोलें।
  • फिर, Application ID को भरे और “Status” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आवेदक का नाम,Apply Date आदि देख सकते है।
  • अगर सर्टिफिकेट बन चूका है तो Ready लिखा होगा और नहीं तो प्रोसेसिंग का लिखा दिखाई देगा।
RTPS certificate status

#3 Status Check through SMS

अपने रजिस्टर्ड फ़ोन से RTPS<Application ID> लिखने के बाद 56060 पर Send कर दें।

*Note: आवेदन स्टेटस तभी जाँच किया जा सकता है जब Successfully Application सबमिट किया गया हो।

आय प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया-

यदि आप भी Income Certificate ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे है तो तीन स्तर से बना सकते है। ये स्तर है ब्लॉक,अनुमंडल और जिला स्तर के विभाग में से किसी में भी आवेदन सबमिट किया जा सकता है। हमने यहाँ ब्लॉक स्तर के अप्लाई प्रक्रिया को बताया है-

  1. पहले ऑफिसियल पोर्टल के आय ‘Application Form‘ पेज को Open कर लें।
  2. फिर,आवेदक का Details जैसे- Gender,Name,Mobile No,Address,पिन कोड आदि विवरण को भर लें।
  3. आवेदक का फोटो को अपलोड करे और आधार नंबर बॉक्स को खाली ही छोड़ दें।
  4. पेशा को चुने और आवेदन का उद्देश्य,आय को भरे। फिर आवेदन ऑफिस को सेलेक्ट करना होगा।
  5. अब,कैप्चा कोड को डाले और “Proceed” पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद अभी जो फॉर्म भरे उसका Details शो होगा। यदि सभी सही है तो Attach Annexure पर क्लिक करे।
  7. दस्तावेज को सेलेक्ट कर ले जो अपलोड करना चाहते है। बेहतर होगा की आप आधार कार्ड को अपलोड करे।
  8. अब,फिर से एप्लीकेशन का ओवरऑल दिखाई देगा। यदि सही है तो फाइनल “Submit” पर क्लिक कर दें और PDF फॉर्म विवरण देख सकते है इसे डाउनलोड कर लें।

Jharsewa Service Plus की जानकारियां।

सर्विस ऑनलाइन पोर्टल में रजिस्टर

  • पहले serviceonline.bihar.gov.in वेबसाइट को Open करे।
  • फिर,Citizen Section (नागरिक अनुभाग) के Register Yourself लिंक पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद Name,Email ID,Mobile No और एक पासवर्ड डालें।
  • राज्य का नाम और Captcha कोड को भरे। इसके बाद Submit पर क्लिक करें।
  • अब,Email और Mobile नंबर में OTP आएगा, उसे भरे और “Validate” पर Click करे।

सर्विस प्लस बिहार पोर्टल में लॉगिन

1. फर्स्ट में ऑफिसियल साइट को खोले और होम पेज में स्थित “Log In” पर क्लिक कर लें।

2. फिर, एक नोटिस आएगा उसे Proceed करे।

3. Then, ‘Login ID’ और ‘Password’ को भरे।

4. कैप्चा कोड को डाले और “Log In” पर क्लिक करे।

Download Certificate Online

सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के इच्छुक है तो फर्स्ट ऑफिसियल साइट के ‘Certificate Download‘ लिंक पर जाएँ। Application Reference Number और Name इंग्लिश में लिखें। इसके बाद डाउनलोड सर्टिफकेट बटन पर क्लिक करे। डाउनलोड पूरा कर लेने के बाद इसे PDF में डाउनलोड करे या प्रिंट कर सकते है।

पासवर्ड रिसेट प्रक्रिया-

  1. सर्वप्रथम Official वेबसाइट को Open करना है और होम पेज में स्थित ‘Forget Password’ (‘पासवर्ड भूल गए’) लिंक पर क्लिक करे।
  2. फिर, Login ID बॉक्स में ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर को डाले जो रजिस्टर वक्त दिया गया हो।
  3. कैप्चा कोड को भर लें और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
  4. इसके बाद रजिस्टर ईमेल आईडी में कन्फर्म के लिए लिंक आएगा उस पर क्लिक करे।
  5. अब, Login ID,New Password और Confirm Password को लिखें।
  6. Captcha कोड को लिखें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे।

विभाग के संपर्क विवरण

यूजरों को विभाग के कार्य सबंधित कोई समस्या हो रही है या फिर महत्तपूर्ण सवाल हो तो विभाग को ईमेल कर सकते है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्रोफाइल और कार्यालय से भी संपर्क कर पायेंगे।

  • Email ID: serviceonline.bihar@gov.in
  • Social Media Profile: Facebook | Twitter

FAQs:

Q. आय प्रमाण पत्र कितने दिनों के लिए मान्य होती है?

आय प्रमाण पत्र की मान्य (Valid) अवधि छह (6) महीनें की होती है। इनकम सर्टिफिकेट को छोड़ कर बाकि सभी सर्टिफिकेट की Valid समय अधिक होती है।

Q. आय प्रमाण पत्र कितने दिनों में बन जाता है?

इनकम सर्टिफिकेट के ऑनलाइन आवेदन करने पर लगभग 10-25 में ही बन जाता है जिसे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Q. क्या जाति और स्थानीय प्रमाण पत्र को प्रत्येक वर्ष बदलना होता है?

नहीं,Caste और residential सर्टिफिकेट को हर साल में बदलने की जरूरत नहीं।

Q. RTPS का Full फॉर्म क्या होता है?

इसका का फुल फॉर्म ‘Right To Public Service’ होता है। इस Query का उपयोग सामान्यतः serviceonline.bihar.gov.in पोर्टल से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन के लिए होता है।

Q. आरटीपीएस पोर्टल का क्या अन्य राज्य में उपयोग होता है?

कोई स्टेट में RTPS सिस्टम देखने को मिलता है,जिसमें समान प्रकार के कार्य के लिए ही उपयोग किया जाता है।

Q. आवेदन हेतु किस्को या सीएससी का क्या भूमिका है?

किस्को या फिर CSC केंद्र से सभी Attachment अपलोड करने के बाद ही आवेदन को पूरा माना जायेगा।

Q. तत्काल आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है?

हाँ, यदि ज्यादा जल्दी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो तत्काल बनने के लिए आवेदन कर सकते है।

Q. इसमें क्या चार्ज भी भुगतान करना होता है?

सीएससी या किसी इंटरनेट सेण्टर से बनवाने पर दूकान संचालक को पैसा देना पड़ता है।

Leave a Comment